/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/DoHdRwkC3CnNta2HbYHf.jpeg)
Share Market: घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी नजर आ रही है.
Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली है. सेंसेक्स करीब 400 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17700 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं. अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार 5वें दिन रैली देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 385 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 60,194.27 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17,718.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 30 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, Infosys, HCLTECH, RIL, WIPRO, TCS, AXISBANK, TITAN शामिल हैं. निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी है.
Dow Jones में रही 387 अंकों की तेजी
शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. यूएस में ट्रीजरी यील्ड में नरमी आने से इक्विटी में खरीदारी बढ़ी. शुक्रवार को Dow Jones में 387.4 अंकों या 1.17 फीसदी की तेजी रही और यह 33,390.97 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 64.29 अंक या 1.61 फीसदी बढ़कर 4,045.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 226 अंकों या 1.97 फीसदी बढ़त रही और यह 11,689.01 के लेवल पर बंद हुआ.
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा
सरकार की ओर से डीजल पर निर्यात शुल्क को घटाकर 0.50 रुपये प्रति लीटर और जेट फ्यूल (ATF) पर शून्य कर दिया गया है. हीं, घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर टैक्स में मामूली बढ़ोतरी की गई है. सरकार की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया कि घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स को 4,350 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4,400 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.
Federal Bank: ये बैंकिंग स्टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.49 फीसदी तो निक्केई 225 में 1.18 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 0.20 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 1.20 फीसदी और कोस्पी में 1.04 फीसदी तेजी देखी जा रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब
ओपेक से बाहर निकलने की संयुक्त अरब अमीरात की योजना से इनकार के बाद तेल में प्रति बैरल 1 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. रॉयटर्स के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से बाहर निकलने की योजना नहीं बना रहा है. ब्रेंट क्रूड 1.2 फीसदी बढ़कर 85.76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.8 फीसदी बढ़कर 79.54 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
डॉलर में मजबूती, सोना कमजोर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि डॉलर में मजबूती आई है. नए आंकड़ों के साथ यह आशंका बनी है कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक स्थिर मुद्रास्फीति को रोकने के लिए दरें बढ़ाते रहेंगे. शुक्रवार को 15 फरवरी के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर चढ़ने के बाद हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,853.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1,859.60 डॉलर हो गया.
FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 3 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 3 मार्च को FII ने बाजार में 246.24 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 3 मार्च को 2089.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.