scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार तेजी, IT-मेटल सेक्‍टर में जमकर खरीदारी, फोकस में Tata Group स्‍टॉक

Sensex,. Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली है. आईटी और मेटल शेयरों में अच्‍छी खरीदारी है.

Sensex,. Nifty Opening: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली है. आईटी और मेटल शेयरों में अच्‍छी खरीदारी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार तेजी, IT-मेटल सेक्‍टर में जमकर खरीदारी, फोकस में Tata Group स्‍टॉक

Stock Market: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

Stock Market Opening: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली है. निफ्टी 17950 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा तेजी है. यूएस में जॉब डाटा बेहतर रहने से शुक्रवार को बाजारों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 328 अंकों की बढ़त है और यह 60,228.03 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17958 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में बढ़त है. आईटी और मेटल शेयरों में अच्‍छी खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. रियल्‍टी, ऑटो इंडेक्‍स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है. फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल समेत अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

Advertisment

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, TATASTEEL, TECHM, WIPRO, M&M, TCS, NTPC, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, ICICIBANK, ASIANPAINT, HUL शामिल हैं.

Made with Flourish

अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 700.53 अंकों या 2.13 फीसदी बढ़त रही और यह 33,630.61 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 86.98 अंकों या 2.28 फीसदी की बढ़त रही और यह 3,895.08 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq में 264.05 अंकों या करीब 2.56 फीसदी तेजी आई और यह 10,569.29 दके लेवल पर बंद हुआ. यूएस में जॉब डाटा बेहतर रहा है. दिसंबर 2022 में 223,000 नए जॉब जुड़े हैं.

Stocks in News: Titan, TCS, HCL, SBI Cards समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में कराएंगे कमाई

एशियाई बाजारों में तेजी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. आज SGX Nifty में 0.66 फीसदी की तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.59 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.62 फीसदी और हैंगसेंग में 1.46 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड 1.92 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी भी 1.98 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.53 फीसदी की तेजी है.

Star Health: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर में कमाई का मौका, 30% डिस्‍काउंट पर खरीदें, 830 रु जाएगा भाव

FII और DII डाटा

शुक्रवार यानी 6 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 6 जनवरी को FII ने बाजार से 2902.46 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 6 जनवरी को 1083.17 करोड़ के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 9 जनवरी को 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

मांग में नरमी के बीच देश की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मौजूदा वित्त वर्ष में सालाना आधार पर घटकर 7 फीसदी रह सकती है. सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान है, जो बीते वित्त वर्ष में 8.7 फीसदी की तुलना में कम है. एनएसओ का यह अनुमान सरकार के पहले के 8 से 8.5 फीसदी के अनुमान से बहुत कम है. हालांकि यह भारतीय रिजर्व बैंक के 6.8 फीसदी के अनुमान से अधिक है.

TCS के नतीजे आज

आईटी सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी के तिमाही नतीजे आज यानी 9 जनवरी को आएंगे. इससे आईटी सेक्‍टर की ग्रोथ का अंदाजा लगेगा. पिछले साल निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 20 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर बंद हुआ था.

Nifty Sensex Bse Stock Market Tata Group Nse Tcs