/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/GouIxllZ6YLQEDM1Fcq1.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है.
Stock Market Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है. निफ्टी 18150 के करीब आ गया है. वहीं सेंसेक्स में 250 अंकों के करीब कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में ग्लोबल संकेत बेहतर नहीं हैं. एशियाई बाजारों में मिक्स्ड र्टेंड है तो अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 258 अंकों की कमजोरी है और यह 61,036 के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 69 अंक टूटकर 18164 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में IT और मेटल शेयरों में कमजोरी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं. रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. हालांकि बैंक, ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में है.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि 12 हरे निशान में. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, SUNPHARMA, AXISBANK, SBI, M&M, HUL शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, HDFC, TITAN, Tata Steel, Maruti, TCS, Wipro, INFY शामिल हैं.
अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी
मंगलवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए. मंगलवार को Dow में 10.88 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट रही और यह 33,136.37 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 15.36 अंक टूटकर 3,824.14 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 80 अंकों की कमजोरी रही और यह 10,386.99 के लेवल पर बंद हुआ. Tesla और Apple जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.28 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.42 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी है. हैंगसेंग 2.10 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी की बढ़त है तो कोस्पी 1.28 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है.
ब्रेंट क्रूड 3.5% टूटा
ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. क्रूड 3.5 फीसदी टूटकर 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं अमेरिकी क्रूड भी करीब 3 फीसदी टूटकर 77.45 डॉलर प्रति बैरल पर है. चीन से डिमांड गिरने, यूएस डॉलर में मजबूती और कमजोर इकोनॉमिक आउटलुक के चलते क्रूड में गिरावट आई. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी के आस पास है.
FII और DII डाटा
3 जनवरी 2023 को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. 3 जनवरी को FII ने बाजार से 628.07 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 350.57 करोड़ के शेयर खरीदे.
एयर पैसेंजर ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल के पार
एयर पैसेंजर ट्रैफिक दिसंबर 2022 में प्रीकोविड लेवल के पार चवला गया है. यह 1.29 करोड़ रहा है. सिविए एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है. दिसंबर 2019 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.26 करोड़ थी. मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर मंत्री द्वारा साझा किए गए एक ग्राफिक के अनुसार 2022 ने एयर पैजेंजर मूवमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है.