scorecardresearch

Stock Market Closing: 1 दिन में निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़, क्‍या हुआ कि सेंसेक्‍स 847 अंक मजबूत होकर हुआ बंद

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 847 अंकों की तेजी रही और यह 60,747.31 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 242 अंक मजबूत होकर 18101 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 847 अंकों की तेजी रही और यह 60,747.31 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 242 अंक मजबूत होकर 18101 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: 1 दिन में निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़, क्‍या हुआ कि सेंसेक्‍स 847 अंक मजबूत होकर हुआ बंद

Stock Market: मजबूत ग्‍लोबल सेंटीमेंट के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी में भी शानदार तेजी रही है.

Sensex, Nifty Closing Update: शेयर बाजार में आज जोरदार रैली देखने को मिली है. मजबूत ग्‍लोबल सेंटीमेंट के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी में भी शानदार तेजी रही है. निफ्टी 18100 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्‍स में 850 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में जॉब डाटा बेहतर रहने से बाजारों में मजबूती आई. वहीं एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली. कुछ अन्‍य फैक्‍टर्स ने भी बाजार (Stock Market) का सपोर्ट किया. फिलहाल सेंसेक्‍स में 847 अंकों की तेजी रही और यह 60,747.31 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 242 अंक मजबूत होकर 18101 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिनों में मिलेगा 16% तक रिटर्न, इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब आएगी रैली

Advertisment

निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़

आज बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में 3 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. बीते शुक्रवार यानी 6 जनवरी को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,83,09,124.32 करोड़ था. जो आज बाजार बंद होने पर करीब 2,79,75,272.81 करोड़ रह गया.

Titan Company: झुनझुनवाला के इस शेयर में दिख रहा है दम, 3000 रुपये के भी पार जाएगा भाव

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज बाजार में हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिी. सबसे ज्‍यादा एक्‍शन आईटी शेयरों में रहा. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 3 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्‍स में 1 फीसदी की तेजी रही है. बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा सहित अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुआ है.

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयरों में तेजी है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, HCLTECH, INDUSINDBK, TCS, BHARTIARTL, TECHM, WIPRO, Infosys, RIL, AXISBANK शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, BAJAJFINSV, MARUTI शामिल रहे हैं.

Made with Flourish

बाजार में क्‍यों आई तेजी

आज बाजार में तेजी के पीछे मजबूत ग्‍लोबल सेंटीमेंट हैं. यूएस मार्केट शुक्रवार को जोरदार तेजत के साथ बंद हुए. डाउ जोंस में 700 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही. असल में यूएस में जॉब डाटा बेहतर आया है, जिससे इकोनॉमिक रिकवरी के संकेत मिले हैं. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी रही है.
ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के नीचे बना हुआ है. घरेलू लेवल पर आज आईटी शेयरों में जोरदार रैली रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 3 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. आज टीाीएस के तिमाही नतीजों के पहले आईटी शेयरों में एक्‍शन रहा. वहीं दिसंबर तिमाही के लिए कंपनियों का बिजनेस अपडेट भी आ रहा है, जो पॉजिटिव दिख रहा है.

Made with Flourish

Nifty Sensex Bse Stock Market Nse