scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 314 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 21,470 से नीचे, HDFC बैंक, Titan, NTPC, नेस्ले रहे बड़े लूजर

Stock Market LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 314 और निफ्टी 110 अंक गिरकर बंद हुआ.

Stock Market LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 314 और निफ्टी 110 अंक गिरकर बंद हुआ.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Stock to Buy for Short Term

Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. (Image : Pixabay)

Stock Market LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुझान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. आज यानी गुरुवार 18 जनवरी को भी बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. दिन भर तेज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty 50) दोनों ही बुधवार के मुकाबले गिरकर बंद भी हुए. एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को भी बाजार में गिरावट की अगुवाई की. HDFC बैंक में गुरुवार को 3.26% लुढ़ककर 1486.80 पर बंद हुआ. इसके अलावा एनटीपीसी (NTPC), नेस्ले (NESTLEIND), एशियन पेंट्स (ASIANPAINT), टाइटन (TITAN) और पावरग्रिड (POWERGRID) सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे. 

लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार 

गुरुवार की गिरावट के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरा दिन बिकवाली के नाम हो गया. इससे पहले बुधवार को भी सेंसेक्स 1,628 अंक या 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,500.76 अंक पर बंद हुआ था, जो डेढ़ साल से अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. मंगलवार को भी बाजार में बिकवाली का दबाव ही देखने को मिला था. 
Also Read : Income Tax saving: ऐसे भी मिल सकती है इनकम टैक्स में छूट! कम लोगों को है पता, आप उठा सकते हैं फायदा

  • Jan 18, 2024 16:26 IST

    Sensex, Nifty 50 Today : सेंसेक्स, निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद

    भारतीय शेयर बाजार के हेडलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44% की गिरावट के साथ 71,186.86 पर बंद हुआ. वहीं NSE का निफ्टी 109.70 अंक यानी 0.51% गिरकर 21,462.25 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि एक शेयर के बंद भाव में बुधवार के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ. 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.



  • Jan 18, 2024 13:09 IST

    Stock Market LIVE Updates: HDFC, NTPC, मारुति, एशियन पेंट्स बड़े लूजर

    शेयर बाजार में सुबह की तेज गिरावट के बाद बाजार कुछ संभलता हुआ दिख रहा था, लेकिन अब एक बार फिर बिकवाली का दबाव बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल सेंसेक्स करीब 350 अंक नीचे है, जबकि निफ्टी 115 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स के शेयरों में HDFC, NTPC, Titan, मारुति और एशियन पेंट्स बड़े लूजर बने हुए हैं.



  • Advertisment
  • Jan 18, 2024 10:25 IST

    Stock Market LIVE Updates: एशियन पेंट्स में भारी गिरावट

    शेयर बाजार की गिरावट के बीच एशियन पेंट्स (ASIANPAINT) के शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है. Asian Paints के शेयर फिलहाल NSE पर करीब 100 रुपये यानी 3.10% की गिरावट के साथ 3,141 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. 



  • Jan 18, 2024 10:14 IST

    Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स के सिर्फ 7 शेयर हरे निशान में

    भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को देखी जा रही चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 7 शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स का यह व्यू सुबह 10 बजकर 10 मिनट का है. 

     



  • Jan 18, 2024 10:07 IST

    Stock Market LIVE Updates: और तेज हुई बाजार में गिरावट, LTIMindtree का शेयर 13% नीचे

    LTIMindtree का शेयर फिलहाल करीब 815 रुपये यानी करीब 13% लुढ़ककर 5,459.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. 



  • Jan 18, 2024 10:00 IST

    Share Market Live Updates: LTIMindtree का शेयर 12% तक लुढ़का

    तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद LTIMindtree के शेयर में 12% की भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल यह करीब 790 रुपये यानी 12.5% गिरकर 5,486 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 



  • Jan 18, 2024 09:58 IST

    Stock Market Live Update : HDFC बैंक और 2.5% टूटा

    एचडीएफसी बैंक के शेयर में गुरुवार को भी गिरावट जारी है. एनएसई में यह फिलहाल 2.5 % गिरकर 1,500 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. HDFC बैंक में कल भी भारी गिरावट देखने को मिली थी. 



Nse Nifty Bse Sensex Nifty Sensex