scorecardresearch

Stocks in News: अंबुजा सीमेंट, यस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और Zydus Life समेत इन शेयरों में आज रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
indian-stock-markets-759

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Ambuja Cement, Yes Bank, IndusInd Bank, Godrej Properties, Zydus Life, JSW Steel, Dilip Buildcon जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने कर्ज चुकाए है तो वहीं कुछ ने दूसरे कंपनियों के साथ समझौता किया है.

Ambuja Cement

संकट से जूझ रहे अडानी समूह ने 31 मार्च की अपनी समय सीमा से पहले, मार्जिन लिंक्ड शेयर समर्थित फाइनेंसिंग और होल्सिम ग्रुप (Holcim Group's) की भारतीय संपत्ति के अधिग्रहण के लिए $500 मिलियन सहित कुल $2.65 बिलियन का कर्ज चुकाया. कंपनी का कहना है कि छह सप्ताह के भीतर अडानी ग्रुप द्वारा चुकाए गए कर्ज उसकी मजबूत लिक्विडिटी मैनेजमेंट की गवाही देता है.

Advertisment

Gold ETF : फरवरी में गोल्ड ईटीएफ में आया 165 करोड़ का निवेश, येलो मेटल की कीमतों में गिरावट की वजह से बढ़ा आकर्षण

YES Bank

'यस बैंक लिमिटेड रिकंस्ट्रक्शन स्कीम' से प्राइवेट लेंडर्स के लॉक-इन शेयर डिपॉजिटरी (NSDL और CDSL) द्वारा बैंक से आगे की कार्रवाई के बिना दिन की शुरुआत में जारी किए जाएंगे. इस कदम से तीन साल की लॉक-इन अवधि को समाप्त हो जाएगी.

IndusInd Bank

सुमंत कठपालिया को दो साल की अवधि के लिए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है.

Vehicle Export Decline in Feb: फरवरी में 35% घटा टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल का एक्सपोर्ट, SIAM ने बताई वजह

Zydus Life

Zydus को Olanzapine ओरली डिसइंटीग्रेटिंग टैबलेट USP, 5 mg, 10 mg, 15 mg, और 20 mg के लिए USFDA से फाइनल अप्रूवल प्राप्त हो गया है. इस दवा का उपयोग कुछ मानसिक/मनोदशा की स्थिति जैसे सिजोफ्रेनिया आदि के इलाज के लिए किया जाता है.

JSW Steel

JSW Steel Coated Products की एक सहायक कंपनी ने 31 फीसदी इक्विटी हासिल करने के लिए आयना इनोवेशन (Ayena Innovation) के साथ एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट और एक सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex