scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे JSW Steel, Zomato, NTPC और Power Grid समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock market

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 मई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Steel, Zomato, NTPC, Power Grid, Federal Bank और Zee जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी का रिजल्ट आया है तो आज किसी का रिजल्ट आएगा.

Zomato

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 187.60 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो कि सालाना आधार पर 359.70 करोड़ रुपये कम है. Q4FY22 में 1,350 करोड़ रुपये की तुलना में टोटल इनकम 2,226.50 करोड़ रुपये रही.

Advertisment

Federal Bank

फेडरल बैंक एक्सपेंशन के लिए अगले कुछ महीनों में $486 मिलियन तक जुटाने की योजना बना रहा है. बैंक के सीईओ ने कहा कि फंड रेजिंग कर्ज या इक्विटी या दोनों के संयोजन के माध्यम से हो सकता है.

Royal Enfield EV: चेन्नई में बन रही रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम ई-बाइक, FY24 में कंपनी इन प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर खर्च करेगी 1,000 करोड़

JSW Steel

JSW Steel ने अनुमानों को पछाड़ते हुए चौथी तिमाही में 3,741 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो सालाना आधार पर 11.9 फीसदी अधिक है. इसने Q4FY23 में 46,895 करोड़ रुपये के मुकाबले 46,962 करोड़ रुपये के ऑपरेशनल रेवेन्यू पोस्ट किया.

NTPC

भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक NTPC ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023 में एक ग्रुप के रूप में 399 बिलियन यूनिट के अपने हाईएस्ट एनुअल पावर प्रोडक्शन की सूचना दी, जो वित्त वर्ष 22 में 361 बीयू से लगभग 11 फीसदी अधिक है.

Power Grid

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मार्च में समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 2.5 फीसदी की गिरावट देखी गई. इस दौरान इसकी नेट प्रॉफिट 4,214.40 रही. वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ऑपेरशन रेवेन्यू 12.5 फीसदी ​​की वृद्धि के साथ 11,494.90 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई.

Zee Entertainment Enterprises

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने आईडीबीआई बैंक द्वारा दायर एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई थी.

Stock Market Nifty Sensex