/financial-express-hindi/media/post_banners/BQLYko0FpGfwH1ubzH8V.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (reuters)
Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 मई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Pfizer, Vedanta, PVR Inox, GAIL, Oil India, ONGC, Indian Oil, Bharti Airtel जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी का रिजल्ट आया है तो आज किसी का रिजल्ट आएगा.
Pfizer
फाइजर ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही रिजल्ट जारी कर दिया है. इस दौरान इसने 129.65 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 125.79 करोड़ रुपये की तुलना में 3.1 फीसदी अधिक है. Q4FY22 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 549.66 करोड़ रुपये से 4.2 फीसदी बढ़कर 572.64 करोड़ रुपये हो गया है.
Vedanta
वेदांता ने सोमवार को होल्सिम एजी के कार्यकारी सोनल श्रीवास्तव को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया, जो 1 जून से अपना पदभार संभालेंगी.
Bharti Airtel
टेलीकॉम प्लेयर Bharti Airtel मंगलवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने के लिए तैयार है. जानकारों का मानना है कि Bharti Airtel इस तिमाही मुनाफा कमा सकती है.
GAIL, Oil India, ONGC
सरकार ने देश में उत्पादित किए गए कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाकर शून्य कर दिया, जिसका ओएनजीसी, ऑयल इंडिया और गेल पर पॉजिटिव इम्पैक्ट रहेगा.
Indian Oil
Indian Oil आज अपने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही का नतीजा जारी कर सकता है. विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की थी कि IOC को प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में कई गुना उछाल देखने को मिल सकता है, भले ही राजस्व में गिरावट देखी जा सकती है.
PVR Inox
मल्टीप्लेक्स प्लेयर पीवीआर आईनॉक्स ने मार्च में समाप्त तिमाही में 333.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 105 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.