/financial-express-hindi/media/post_banners/E6SArpHmrH40hlGqB14b.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 अगस्त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, Reliance Industries, BHEL, Britannia, Bank of Baroda, ABFRL, Gland Pharma जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बेहतर तिमाही नतीजे दिए हैं तो किसी के नतीजे आने वाले हैं. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है.
Adani Enterprises
अडानी डिजिटल लैब्स ने ट्रेन बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन की मूल कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज में कुल 6.8 करोड़ रुपये में 70.19 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की.
BHEL
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स ने राजकोषीय पहली तिमाही में 343.89 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 187.99 करोड़ रुपये से अधिक था. कंपनी का यह कर्ज मुख्य रूप से अधिक खर्चों के कारण बढ़ा है.
Also Read: Pakistan Train Accident: पाकिस्तान ट्रेन हादसे में अबतक 30 की मौत, 80 से अधिक लोग घायल
Adani Power
अधिक आय के कारण अप्रैल-जून तिमाही में अडानी पावर का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 83.3 फीसदी बढ़कर 8,759.42 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि में इसने 4,779.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
Britannia Industry
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने अपना राजकोषीय पहली तिमाही का मुनाफा 455.45 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2013 की इसी तिमाही के 335.74 करोड़ रुपये की तुलना में 35.7 फीसदी अधिक है. कंपनी ने ऑपेरशनल रेवेन्यू 4,010.70 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 3,700.96 करोड़ रुपये की तुलना में 8.4 फीसदी अधिक है.
Bank of Baroda
भारत के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में ब्याज से अच्छी आय का विशेष योगदान रहा. बीओबी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24.4 फीसदी बढ़कर 10,997 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा नॉन-इंटरेस्ट इनकम में 2.8 गुना वृद्धि हुई है.