scorecardresearch

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिन में बाजार से मिलेगा 24% तक रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम

Best Stocks to Buy: आपके पास एक्‍स्‍ट्रा फंड है और उसे आप 1 महीने के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो अच्‍छा मौका है.

Best Stocks to Buy: आपके पास एक्‍स्‍ट्रा फंड है और उसे आप 1 महीने के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो अच्‍छा मौका है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिन में बाजार से मिलेगा 24% तक रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम

Short Term Investment: हाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म रैली की उम्‍मीद है.

Short Term Stocks Idea: आपके पास एक्‍स्‍ट्रा फंड है और उसे आप सिर्फ 1 महीने के लिए बाजार (Stock Market) में निवेश करना चाहते हैं तो अच्‍छा मौका है. हाल फिहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्‍मीद है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें UltraTech Cement, Indian Oil Corporation, NMDC, Nelcast शामिल हैं. 1 फरवरी के बजट एलानों के पहले बाजार अलर्ट मोड में रह सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्‍वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं.

UltraTech Cement

CMP: 7250 रुपये
Buy Range: 7250-7106 रुपये
Stop loss: 6888 रुपये
Upside: 8% – 12%

Advertisment

UltraTech Cement के शेयर में अपट्रेंड बना हुआ है और यह डेली और वीकली बेसिस पर हायर टॉप्‍स एंड बॉटम्‍स बना रहा है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. शेयर अर्लियर ब्रेकआउट जोन 6900 के लेवल से रीबाउंड हुआ है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोड में है. शेयर जल्‍द ही 7758-8020 का लेवल दिखा सकता है.

Federal Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर रिकॉर्ड हाई के करीब, आगे भी दे सकता है दमदार रिटर्न

Indian Oil Corporation

CMP: 82 रुपये
Buy Range: 82-78 रुपये
Stop loss: 75 रुपये
Upside: 13% - 18%

Indian Oil Corporation ने वीकली टाइमफ्रेम पर रीबाउंडिंग बॉटम पैटर्न का 80 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बेहतर संकेत है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोड में है. शेयर जल्‍द ही 90-94 का लेवल दिखा सकता है.

Wipro का शेयर 480 रु तक होगा मजबूत या 380 रु तक कमजोर? तिमाही नतीजों के बाद क्‍या है ब्रोकरेज की राय

NMDC

CMP: 131 रुपये
Buy Range: 130-126 रुपये
Stop loss: 120 रुपये
Upside: 13% –17%

ने डेली चार्ट पर 127 के लेवल के आस पास से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बेहतर संकेत है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोड में है. शेयर जल्‍द ही 144-150 का लेवल दिखा सकता है.

Nelcast Limited

CMP: 127 रुपये
Buy Range: 123-119 रुपये
Stop loss: 111 रुपये
Upside: 17%-24%

Nelcast के शेयर में अपट्रेंड बना हुआ है और सेंटीमेंट बुलिश है. वीकली चार्ट पर शेयर ने 102 के लेवल के आस पास से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बेहतर संकेत है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोड में है. शेयर जल्‍द ही 141-150 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Indian Oil Corporation Nmdc Stock Market Investment Ultratech Cement