scorecardresearch

Stocks to Buy: नए फाइनेंशियल में फटाफट कमाई का मौका, ये स्‍टॉक अप्रैल में ही दे सकते हैं 20% तक रिटर्न

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rekha Jhunjhunwala vs RK Damani Portfolio in FY25

Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार वोलेटाइल है और कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया था और अब बाजार को नए ट्रिगर की तलाश है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में यानी अप्रैल महीने में ही 15 से 20 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं.

Bharti Hexacom: नए फाइनेंशियल का पहला आईपीओ, क्या बनेगा पोर्टफोलियो की शान, सब्सक्राइब रेंटिंग

IPCA Laboratories

Advertisment

CMP: 1241 रुपये
Buy Range: 1235-1211 रुपये
Stop loss: 1185 रुपये
Upside: 6%–10%

वी‍कली चार्ट पर, इप्‍का लैब में एक स्‍मॉल 'फालिंग चैनल' से 1200 के लेवल के आस पास ब्रेकआउट हुआ है, जो एक मजूबत बुलिश कैंडल  से समर्थित है. इससे मिडटर्म में अपट्रेंड जारी रहने का संकेत मिल रहा है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम पर हुआ है, जो पाट्रिसिपेशन का बढ़ना दिखाता है. स्टॉक एक मीडियम राइजिंग चैनल ट्रेंड प्रदर्शित कर रहा है, और इसे लोअर बैंड पर समर्थन मिल रहा है और यह ऊपरी बैंड की ओर बढ़ने के लिए तैयार है. स्टॉक डेली अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद हुआ है, जो शॉर्ट टर्म में भी खरीदारी के अवसर का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई बुलिश मोमेंटम में है. शेयर में जल्‍द ही 1300-1345 का लेवल दिख सकता है. 

Mrs. Bectors Food Specialities

CMP: 1120 रुपये
Buy Range: 1120-1098 रुपये
Stop loss: 1040 रुपये
Upside: 12% –15%

Mrs. Bectors Food में स्‍मॉल फालिंग चैनल के ऊपर 1100 के लेवल के आस पास ब्रेकआउट हुआ है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम पर हुआ है, जो पाट्रिसिपेशन का बढ़ना दिखाता है. स्‍टॉक आगे पोटेंशियल अपवार्ड मूवमेंट के लिए मीडियम टर्म बेस बना रहा है. स्‍टॉक को 950 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 1245-1280 का लेवल दिखा सकता है.

FY24: बैकिंग या आईटी, किस सेक्‍टर ने निवेशकों को कराई ज्‍यादा कमाई, ये स्‍टॉक बन गए वेल्‍थ क्रिएटर, डबल ट्रिपल हुआ पैसा

ICICI Prudential Life Insurance Company

CMP: 610 रुपये
Buy Range: 600-588 रुपये
Stop loss: 545 रुपये
Upside: 16%–20%

ICICI Prudential Life ने वीकली चार्ट पर इन्‍वर्टेड हेड एंड सोल्‍जर पैटर्न के नेकलाइन के पार ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम पर हुआ है, जो पाट्रिसिपेशन का बढ़ना दिखाता है. स्टॉक 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए सहित प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर का स्तर बनाए हुए है, जो इसके ट्रेंड में पॉजिटिव बियास का संकेत देता है. वीकली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) तेजी के मोड में है, और अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर बना हुआ है. शेयर जल्‍द ही 692-713 का लेवल दिखा सकता है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy