/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/WTQQVIJmU6NPkU67WHnk.jpg)
Banking Stocks/IT Stocks: फाइनेंशियल ईयर 2024 में बैंकिंग और आईटी सेक्टर दोनों में ही अच्छी तेजी देखने को मिली. (Pixabay)
Best Performing Stocks in FY24 : फाइनेंशियल ईयर 2024 भारतीय शेयर बाजार के लिए धमाकेदार साबित हुआ है. बीते फाइनेंशियल ईयर में सेंसेक्स और निफ्टी ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए. इस साल सेंसेक्स के लिए 74245 रिकॉर्ड लेवल रहा, वहीं निफ्टी ने इस साल 22527 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. यानी सेंसेक्स ने पहली बार इसी साल 60 हजार और 70 हजार का लेवल पार किया. जबकि निफ्टी भी पहली बार 20 हजार और फिर 22 हजार के पार निकल गया. इस साल ज्यादातर सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर (Stock Market Return in FY24) रहा है. बाजार में सबसे ज्यादा वेटेज माने जाने वाले बैंकिंग (Banking Stocks) और आईटी सेक्टर (IT Stocks) के कई स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को अमीर बना दिया है.
बैंकिंग vs आईटी
फाइनेंशियल ईयर 2024 में बैंकिंग और आईटी सेक्टर दोनों में ही अच्छी तेजी देखने को मिली. बैंक निफ्टी 1 साल में 26 फीसदी तो निफ्टी आईटी इंडेक्स भी करीब 26 फीसदी बढ़ा है. इंडेक्स में शामिल शेयरों के अलावा भी कई ने निवेशकों को हाई रिटर्न दिया.
बैंकिंग सेक्टर के बेस्ट परफॉर्मर (Best Banking Stocks in FY24)
इंडियन ओवरसीज बैंक: 184%
पंजाब नेशनल बैंक: 177%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 170%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 164%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 149%
UCO Bank: 131%
केनरा बैंक: 111%
निफ्टी बैंक के परफॉर्मर
पंजाब नेशनल बैंक: 177%
Bank of Baroda: 64%
इंडसइंड बैंक: 50%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 48%
IDFC फर्स्ट बैंक: 43%
आईटी सेक्टर के बेस्ट परफॉर्मर (Best IT Stocks in FY24)
क्विक हील टेक्नोलॉजीज: 262%
न्यूजेन टेक्नोलॉजीज: 260%
eMudhra Ltd: 256%
नेटवेब टेक्नोलॉजीज: 221%
बिड़लासॉफ्ट: 195%
जेनसार टेक्नोलॉजीज: 127%
टाटा टेक्नोलॉजीज: 104%
Cyient Ltd: 101%
निफ्टी आईटी इंडेक्स के परफॉर्मर
परसिस्टेंट सिस्टम: 80%
L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज: 66%
Coforge Ltd: 53%
HCL टेक्नोलॉजीज: 48%
MphasiS Ltd: 43%ओवरआल सेक्टर के
FY24: इन 30 इक्विटी स्कीम में 50 से 72% बढ़ा पैसा, एक साल में टॉप परफॉर्म करने वाले म्यूचुअल फंड
दूसरे सेक्टर में रही कितनी तेजी
बीते 1 साल की बात करें तो बीएसई PSU इंडेक्स में 98 फीसदी बढ़त रही. ऑटो इंडेक्स 79 फीसदी मजबूत हुआ तो मेटल इंडेक्स में 50 फीसदी तेजी रही. ऑयल एंड गैस में 61 फीसदी बढ़त रही तो रियल्टी इंडेक्स करीब 135 फीसदी मजबूत हुआ है. फार्मा इंडेक्स में 60 फीसदी बढ़त रही है. पावर इंडेक्स में 85 फीसदी तेजी रही. वहीं इस फाइनेंशियल ईयर में आईपीओ मार्केट से भी बाजार को सपोर्ट मिला. बीएसई आईपीओ इंडेक्स में 74 फीसदी तेजी रही है. सेंसेक्स में 26 फीसदी और निफ्टी में 28 फीसदी बढ़त रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 साल में 68 फीसदी तो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1 साल में 65 फीसदी मजबूत हुआ. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE 500 इंडेक्स में 9400 अंकों या करीब 42 फीसदी की तेजी आई है.
टॉप 100 कंपनियों के बेस्ट परफॉर्मर
Zomato: 263%
Trent Ltd: 207%
PNB: 177%
DLF: 158%
HAL: 153%
Tata Motors: 147%
Bajaj Auto: 140%
Adani Ports: 126%
Bharat Electronics: 123%
IOCL: 118%
(सोर्स: बीएसई व एनएसई)