scorecardresearch

Sugar Stock: पोर्टफोलियो में घुलेगी मिठास, 5 साल में शेयर ने दिया 236% रिटर्न, अब कंपनी देगी 200% डिविडेंड

Dwarikesh Sugar Stock: द्वारिकेश शुगर बीते 5 साल का मल्टीबैगर रहा है. इस दौरान शेयर में निवेशकों को 236 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि रिकॉर्ड हाई से इसमें गिरावट आई है.

Dwarikesh Sugar Stock: द्वारिकेश शुगर बीते 5 साल का मल्टीबैगर रहा है. इस दौरान शेयर में निवेशकों को 236 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि रिकॉर्ड हाई से इसमें गिरावट आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dwarikesh Sugar Stock

Dividend Stocks: द्वारिकेश शुगर ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.

Dividend Giving Stocks: अगर आपके पास शुगर सेक्टर की कंपनी बद्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar) का स्टॉक है तो पोर्टफोलियो में मिठास बढ़ने वाली है. असल में द्वारिकेश शुगर ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए भारी डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 200 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह लगातार दूसरा साल है, जब कंपनी द्वारा इंटरिम डिविडेंड का एलान किया गया है. हाल फिलहाल में शेयर में गिरावट आई है, लेकिन 5 साल में शेयर ने 236 फीसदी और 2 साल में 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस साल शेयर में अबतक 19 फीसदी गिरावट आ चुकी है. फिलहाल डिविडेंड से निवेशकों को इस साल होने वाले नुकसान की कुछ भरपाई होगी.

BFSI: US और यूरोप में फाइनेंशियल क्राइसिस, भारत के बैंकिंग शेयरों का कैसा है भविष्य, कहां लगाने चाहिए पैसे?

5 साल में 236 फीसदी रिटर्न

Advertisment

द्वारिकेश शुगर बीते 5 साल का मल्टीबैगर रहा है. इस दौरान शेयर में निवेशकों को 236 फीसदी रिटर्न मिला है. बीते 2 साल में भी यह 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. हालांकि पिछले दिनों की गिरावट ने इस रिटर्न को कुछ बिगाड़ने का काम किया है. अप्रैल 2022 में शेयर 148 रुपये के भाव पर पहुंच गया था, जो रिकॉर्ड हाई था. जिसके बाद से इसमें करीब 42 फीसदी गिरावट आई है और यह अभी 85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 28 फरवरी को यह 81 रुपये पर था जो एक साल का लो है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 1607 करोड़ रुपये है.

Gold Price Today: सोना हुआ साठ हजारी, 10 हजार से 60 हजार तक ऐसे तय हुआ सफर, बैंकिंग क्राइसिस से बढ़ी चमक

रिकॉर्ड डेट 31 मार्च

BSE को दी गई सूचना के मुताबिक, द्वारिकेश शुगर ने कहा कि 1 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 200 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. 31 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. नियम के मुताबिक, निश्चित अवधि के भीतर डिविडेंड अमाउंट का पेमेंट कर दिया जाएगा. द्वारिकेश शुगर का डिविडेंड यील्ड 2.40 फीसदी है. इसका अर्थ यह है कि अगर कोई निवेशक इस कंपनी में 100 रुपए निवेश करता है तो सालाना आधार पर उसे डिविडेंड के रूप में 2.40 रुपए मिलेंगे.

लगातार दूसरे साल डिविडेंड का एलान

द्वारिकेश शुगर के शेयर रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले एक्स-डिविडेंड जाएंगे. जब कोई कंपनी किसी खास डेट पर एक्स-डिविडेंड देती है, तो उसका स्टॉक अगले डिविडेंड पेमेंट का वैल्यू नहीं रखता है. एक एक्स-डिविडेंड डेट यह भी तय करता है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड पेमेंट पाने के पात्र हैं. इंटरिम डिविडेंड खर्च 37.66 करोड़ रुपये होगा. यह लगातार दूसरा साल है जब कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने इसी तरह पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2 रुपये प्रति शेयर के अंइंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी.

Sugar Stocks Dividend Payment