scorecardresearch

Tata Motors: झुनझुनवाला के तीसरे बड़े स्टॉक पर ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, 70 रुपये गिर सकता है भाव

Sell Tata Motors: जहां ज्यादातर ब्रोकरेज या एनालिस्ट टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने बिकवाली की सलाह दी है.

Sell Tata Motors: जहां ज्यादातर ब्रोकरेज या एनालिस्ट टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने बिकवाली की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Motors Share

Tata Motors Stock Price: टाटा मोटर्स में इस साल रैली रही, लेकिन आगे गिरावट की आशंका है.

Tata Motors Stock Price: इन्वेस्टमेंट वैल्यू के लिहाज से रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल तीसरे सबसे बड़े शेयर टाटा मोटर्स Tata Motors में इस साल अबतक 30 फीसदी की खासी तेजी देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में भी सुधार है. वहीं रिटेल और होलसेल वॉल्यूम भी बढ़ा है. लेकिन उसके बाद भी शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस UBS ने निवेशकों को सतर्क किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि शेयर में यह रैली सस्टेन करने वाली नहीं दिख रही है. JLR का हालिया मजबूत प्रदर्शन भी टिकाऊ नहीं दिख रहा है. इसमें EV रिस्क को मार्केट अंडरएस्टीमेंट कर रहा है. आने वाले दिनों में इस शेयर में गिरावट आ सकती है.

अडानी के शेयरों में रैली से LIC को मिला बूस्ट, 3 महीने में 65% बढ़कर 44600 करोड़ हुई निवेश की मार्केट वैल्यू

Sell रेटिंग, 450 रुपये का टारगेट

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस UBS ने Tata Motors के शेयर में sell रेटिंग देते हुए 450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस 520 रुपये है, यानी हर शेयर पर 70 रुपये या 13 से 14 फीसदी नुकसान होने का डर है. ब्रोकरेज ने शेयर में कवरेज की शुरूआत की है. बता दें कि शेयर में इस साल अबतक 29 फीसदी से ज्यादा तेजी आ चुकी है.

UBS का मानना ​​है कि JLR का हालिया मजबूत प्रदर्शन, जो S&P BSE ऑटो इंडेक्स को इस साल अबतक 23% पार कर गया है, यह सस्टेन करने वाला नहीं दिख रहा है. यह प्रदर्शन एक अस्थिर प्रोडक्ट मिक्स और मिनिमल डिस्काउंट से प्रेरित था. UBS को इसे निवेशकों के लिए अपनी होल्डिंग बेचने के लिए एक अनुकूल अवसर के रूप में बताया है.

राजीव जैन ने अडानी ग्रुप के 4 शेयरों में कमा लिए 10069 करोड़, वह भी सिर्फ 53 दिन में, फिर खरीदे स्टॉक

UBS का सुझाव है कि निवेशक वैश्विक प्रीमियम कार मार्केट पर इलेक्ट्रिफिकेशन के महत्वपूर्ण प्रभाव की अनदेखी कर सकते हैं. ब्रोकरेज ने दुनिया भर में प्रीमियम ब्रांडों के प्रॉफिट पूल के लिए चीन में इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण होने वाले व्यवधान को उजागर करते हुए कहा कि अन्य सेक्टर में इसी तरह के ट्रेंड की आशंका है. नतीजतन, UBS को उम्मीद है कि JLR का मार्जिन FY25/FY26 में लगभग 4% तक गिर जाएगा. वहीं कंपनी ने मिड टर्म में जो दोहरे अंकों के EBIT मार्जिन को प्राप्त करने के लिए गाइडेंस रखा है, उसे लेकर आशंका है. ब्रांड को रिवाइव करने के पिछली कोशिशों में कमी का हवाला देते हुए ब्रोकरेज ने JLR की जगुआर को प्राथमिकता देने और 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करने की स्ट्रैटेजी के बारे में चेतावनी भी व्यक्त की है.

रेखा झुनझुनवाला के पास 52,256,000 शेयर

दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Tata Motors के 52,256,000 शेयर हैं यानी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी. करंट शेयर प्राइस पर इन शेयरों की वैल्यू 2,667.1 करोड़ है. वैल्यू के लिहाज से ये झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में टाइटन कंपनी और मेट्रो ब्रॉन्ड्स के बाद तीसरा सबसे बड़ा शेयर है.

मार्च तिमाही में 5408 करोड़ का मुनाफा

Tata Motors को मार्च तिमाही में 5408 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1032.84 करोड़ का घाटा हुआ था. तिमाही आधार पर भी PAT 83 फीसदी बढ़ा है. रेवेन्यू में 35% YoY ग्रोथ रही है. आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 105932.35 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 78,439.06 करोड़ था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Auto Stocks Ubs Tata Motors Rakesh Jhunjhunwala