FE Hindi Desk
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/NznVXzxfsmnbJdVj8g6p.jpg)
आज इंट्रा-डे में बॉयोकॉन, अडाणी पॉवर, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, स्पाइस जेट और मैरिको जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. (Image- Pixabay)
Stocks in focus today: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच आज घरेलू मार्केट में कारोबार की शानदार शुरुआत हुई. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है. वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज दिन भर के कारोबार में बॉयोकॉन, अडाणी पॉवर, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, स्पाइस जेट और मैरिको जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
स्टॉक मार्केट के लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन शेयरों पर आज फोकस
- Biocon: बॉयोकॉन की सब्सिडियरी बॉयोकॉन बॉयोलॉजिस्क्स को बेंगलुरु में नई मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज ड्रग सब्स्टेंस मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए हेल्थ प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी आयरलैंड से यूरोपीय यूनियन के गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सर्टिफिकेट अप्रैल 2022 में जांच के बाद मिला है. कंपनी के मुताबिक यह प्लांट 3.40 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है.
- Tata Motors: टाटा मोटर्स को बॉम्बे हाईकोर्ट से तगड़ा झटका मिला है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेस्ट (बृहतमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) के फैसले को बरकरार रखा है जिसमें बेस्ट ने मुंबई में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए टाटा मोटर्स को अयोग्य माना है. हाईकोर्ट का कहना है कि बेस्ट को टाटा मोटर्स की योग्यता पर फैसला लेने का पूरा हक है. बेस्ट ने मुंबई में 1400 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के टेंडर प्रोसेस में शामिल होने के लिए टाटा मोटर्स को डिसक्वालिफाई कर दिया तो इसके खिलाफ कंपनी हाईकोर्ट चली गई लेकिन वहां से भी इसे राहत नहीं मिली.
Advertisment
LPG Price Hike Alert: फिर बिगड़ा रसोई का बजट, आज से और महंगी हुई घरेलू गैस
- Marico: वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में मैरिको के भारतीय कारोबार में गिरावट रही.सफोला तेल की बिक्री में तेज गिरावट और पैराशूट नारियतल तेल की बिक्री में भी हल्की गिरावट के चलते मैरिको का भारतीय कारोबार प्रभावित हुआ. हालांकि इसके इंटरनेशनल बिजनेस की ग्रोथ बेहतर रही. ओवरऑल जून 2022 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर थोड़ा अधिक रहा.
- Adani Power: अडाणी पॉवर ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह Adani ConneX से 5 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावित लेन-देन के लिए 27 जुलाई को होने वाली सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी लेने की कोशिश करेगी. मंजूरी मिलने के बाद अडाणी पॉवर अपने स्पेशल पर्पज व्हीकल्स या सब्सिडियरीज AdaniConneX को बेच सकेगी. इन सब्सिडियरीज के पास जमीन या लैंड पार्सल के ओनरशिप या लीजहोल्ड राइट्स हैं. शेयरधारकों की मंजूरी के बाद यह ट्रांजैक्शन वित्त वर्ष 2022-23 में पूरा होने की उम्मीद है.
- Spicejet: नगदी की संकट से जूझ रही स्पाइसजेट को मंगलवार को दो घटनाओं का सामना करना पड़ा. एक तो यह कि स्पाइसजेट का एक प्लेन दिल्ली से मुंबई की तरफ बढ़ रहा था तो इसे तकनीकी दिक्कतों के चलते पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी घटना यह हुई कि गुजरात के कांडला से उड़ रहे क्यू400 टर्बोप्रोप एयरक्राफ्ट को आउटर विंडशील्ड में एक क्रैक की वजह से मुंबई में प्रॉयोरिटी के तौर पर उतारना पड़ा. पिछले दो महीने स्पाइसजेट के साथ सात घटनाएं हो चुकी हैं.
- Tata Steel: चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में टाटा स्टील इंडिया की डिलीवरी में 2.16 फीसदी की गिरावट रही. 15 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के चलते टाटा स्टील अप्रैल-जून 2022 तिमाही में महज 40.6 लाख टन डिलीवरी कर सकी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 41.5 लाख टन था.