/financial-express-hindi/media/media_files/V4vWjZ7gp7J8OezpK0AW.jpg)
IT Sector: आज आईटी सेक्टर की 2 दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं. (pixabay)
IT Sector Q3FY24 Preview: आज आईटी सेक्टर की 2 दिग्गज कंपनियों टीसीएस (TCS) और इंफोसिस (Infosys) अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं. तिमाही नतीजों के पहले आज निफ्टी पर आईटी इंडेक्स लाल निशान में दिख रहा है. इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक जैसे शेयरों में गिरावट है तो टीसीएस भी तकरीबन फ्लैट दिख रहा है. आईटी सेक्टी की बात करें बीते साल 2023 में आईटी इंडेक्स में डबल डिजिट में तेजी आई. हालांकि सेक्टर को पूरे साल कमजोर डिमांड का सामना करना पड़ा. दिसंबर तिमाही भी ओवरआल सेक्टर के लिए मौसमी रूप से कमजोर रहा है. बाजार की निगाहें आज टीसीएस और इंफोसिस के नतीजों के अलावा मैनेजमेंट की कमेंट्रीर पर रहेगी, जिससे आगे की तस्वीर साफ होगी.
BFSI/हाईटेक में धीमी ग्रोथ, डिमांड आउटलुक में सुधार
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार Q3 मौसमी रूप से कमजोर रहा है और कमजोर H1 के कारण अनस्पेंट बजट के बढ़ने से क्रमिक ग्रोथ के संदर्भ में कोई लाभ नहीं हुआ है. बीएफएसआई/हाईटेक में अधिक नरमी देखी गई. TMT तिमाही के दौरान कमजोर रही और निचले स्तर पर पहुंच गई है. एलटीएम रुझानों पर नजर रखते हुए, अधिकांश कंपनियों के लिए TCV स्थिर रहने की संभावना है. दिसंबर तिमाही के बाद बीएफएसआई और हाईटेक के लिए डिमांड आउटलुक में सुधार होता दिख रहा है, लेकिन रिटेल सीपीजी और एनर्जी वर्टिकल के लिए यह कमजोर हो गया है. उम्मीद है कि मैनेजमेंट कमेंट्री (FY25 के लिए) पॉजिटिव होगी.
इंडस्ट्री की एवरेज ग्रोथ 7% सालाना का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार उम्मीद है कि टॉप 6 कंपनियों में एग्रीगेट बेसिस पर तिमाही और सालाना बेसिस पर कोई ग्रोथ नहीं दिखेगी. TCS, HCLT और LTIM में बढ़त Wipro और TechM में गिरावट से आफसेट हो जाएगी. टियर 1 के भीतर, HCLT और LTIM पियर्स की तुलना में आउटपरफॉर्म कर सकते हें और इनमें तिमाही बेसिस पर 4.4% और 1% ग्रोथ दिख सकती है.
Latent View, Sonata Software और Intellect Design तिमाही बेसिस पर 5.9%, 4.4% और 3.9% ग्रोथ के साथ लीड कर सकते हैं. Zensar और Wipro में तिमाही बेसिस पर 3.2% और 2.4% की गिरावट आ सकती है. KPIT और Tata Elxsi के साथ ऑटो इंजीनियरिंग स्थिर बनी हुई है और इनमें तिमाही बेसिस पर 3% ग्रोथ दिख सकती है.
कन्वर्जेंस जारी, औसत मार्जिन कुछ अधिक रहेगा!
अधिकांश कंपनियों के मार्जिन में कोई बदलाव न होने का अनुमान है. यह पिछली तिमाही से यथास्थिति रह सकता है. मार्जिन कन्वर्जेंस का ट्रेंड जारी है, जिसके परिणामस्वरूप औसत मार्जिन थोड़ा अधिक रह सकता है. Zensar में 252बीपी कांट्रैक्शन देखने को मिल सकता है (दूसरी तिमाही में 15.7% से, जिसका वनटाइम बेनेफिट 160बीपी था).
US/BFSI/हाईटेक बड़े कांर्टिब्यूटर्स
बड़ी S&P500 कंपनियों के लिए, BFSI और Hitech के लिए आउटलुक पिछले तीन महीनों में बेहतर हुआ है. चूंकि ये सेग्मेंट भारतीय आईटी में बड़े योगदानकर्ता हैं, इसलिए आगे ग्रोथ में तेजी आने की संभावना है. इसी अवधि में रिटेल और एनर्जी सेक्टर में गिरावट आई है. कुल मिलाकर, बीएफएसआई और हाईटेक में हाई इन्वेस्टमेंट से वित्त वर्ष 2025 में ग्रोथ को गति मिलेगी. सेक्टर लेवल पर, यह 2% ग्रोथ एक्सीलेरेशन में परिवर्तित हो सकता है.
लो PE स्टॉक्स ने किया आउटपरफॉर्म
मीडियन आईटी सेक्टर का FY26 PE 24x और FY25 PE 28x पर चला गया है. हालांकि हाल के दिनों की तुलना में वैल्युएशन रिच है, ग्रोथ में तेजी आने की संभावना है, जो नरम 3Q के बावजूद मीडियन मल्टीपल्स को हाई रख सकता है.
-लो पीई स्टॉक (20x से नीचे) ने 2023 में एग्रीगेट बेसिस पर और वाइड मार्जिन से हाई पीई (30x से ऊपर) वाले शेयरों से बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसके बेहतर उदाहरण हैं, Zensar, Intellect Design, eClerx, Firstsource, Mastek, Birlasoft, और Cyient. हाई पीई क्लस्टर में, Happiest Minds और LatentView जैसे शेयरों ने लोअर शेयरहोल्डर रिटर्न उत्पन्न किया है. दूसरी ओर, KPIT और PSYS का प्रदर्शन बेहतर रहा है.