/financial-express-hindi/media/post_banners/8F4iWq3D026BBAI5q51R.jpg)
आज टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, वोडा आइडिया, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पीबी फिनटेक (पैसाबाजार), मारुति सुजुकी, माइंडट्री, टाटा मेटालिंक्स और आदित्य बिरला मनी जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. (Image- Pixabay)
Nifty 50 Outlook: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले करीब ढाई महीने के बाद एक बार फिर 18200 के लेवल को पार किया. ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक शॉर्ट टर्म व नियर टर्म टाइमफ्रेम चार्ट में प्रमुख तकनीकी इंडिकेटर पॉजिटिव हैं और बाजार की तेजी बनी रह सकती है. हालांकि अगर फिसलन होती है तो इसे 18100-1805 जोन पर सपोर्ट मिल सकता है और फिर इसमें उछाल देखने को मिलेगा. अपर साइड की बात करें तो निफ्टी के लिए अगला टारगेट 18350 और फिर 18600 है. घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स को 18151 और फिर 18091 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा जबकि 18251 व फिर 18289 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कारोबार के दौरान आज टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, वोडा आइडिया, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पीबी फिनटेक (पैसाबाजार), मारुति सुजुकी, माइंडट्री, टाटा मेटालिंक्स और आदित्य बिरला मनी जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस
- Tata Consultancy Services (TCS): देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS) ने दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसके मुनाफे से 12.2 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. इसके लिये रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी, 2022 है, वहीं पेमेंट डेट 7 फरवरी, 2022 है. टीसीएस के बोर्ड ने बुधवार को 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक को मंजूरी भी दी.
- Infosys: देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में नेट प्रॉफिट 11.8 फीसदी बढ़कर 5,809 करोड़ रुपये पर पंहुच गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5,197 करोड़ रुपये था.
Infosys Q3 Result: इंफोसिस के मुनाफे में 12% का उछाल, तीसरी तिमाही में 5809 करोड़ रहा शुद्ध लाभ
- Wipro: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 2 फीसदी उछलकर 19489.93 करोड़ रुपये हो गया और इस तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में स्थिर मुद्रा भाव पर 2-4 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है.
- Vodafone Idea: बकाए एजीआर व स्पेक्ट्रम ऑक्शन इंस्टॉलमेंट्स के सरकारी इक्विटी में बदलने का ऐलान होने के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को टूट गए थे लेकिन कंपनी ने जब कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट का काम सरकार नहीं देखेगी तो बुधवार को इसके शेयरों में शानदार खरीदारी रही. सरकारी हिस्सेदारी के बाद वोडाफोन में सबसे बड़ी होल्डिंग सरकार की हो जाएगी. सरकार के पास वोडाफोन के 35.8 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
- Tata Motors: जगुआर लैंड रोवर (JLR) रिटेल की बिक्री दिसंबर 2021 तिमाही में सालाना आधार पर 37.6 फीसदी गिरकर 80126 यूनिट्स रही. तिमाही आधार पर कंपनी के गाड़ियों की बिक्री पिछली तिमाही में चीन में 6.9 फीसदी और यूरोप में 6.8 फीसदी गिर गई.
- Kotak Mahindra Bank: बैंक ने प्रमोटर्स के वोटिंग राइट्स को अधिकतम 26 फीसदी करने का रिजॉल्यूशन पास किया है.
- PB Fintech (Paisabazaar): पैसाबाजार ने दिसंबर 2021 में 695 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे जिसमें व्यक्तिगत व कारोबारी कर्ज जैसे अनसिक्योर्ड लोन और होम लोन व संपत्ति गिरवी रखकर कर्ज जैसे सिक्योर्ड लोन शामिल हैं.
- Maruti Suzuki India: दिग्गज वाहन कंपनी के अधिकारियों की आज शेयरधारकों के साथ वार्ता होगी.
- इन कंपनियों के आएंगे नतीजे: आज माइंडट्री, टाटा मेटालिंक्स, आदित्य बिरला मनी समेत अन्य कंपनियों के नतीजे आएंगे.
इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन पर दांव लगा सकते हैं.
- SRTRANSFIN: 1210- 1240 रुपये की प्राइस रेंज में 1310 रुपये के टारगेट प्राइस और 1190 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- GODREJCP: 910- 920 रुपये की प्राइस रेंज में 897 रुपये का स्टॉप लॉस रख 945 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
- TITAN: 2625- 2650 रुपये की प्राइस रेंज में 2550 रुपये के टारगेट प्राइस और 2680 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)