/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/o5DS1d1EqMfruF1jAUWA.jpg)
IT Sector Outlook: आईटी सेक्टर के नतीजों में मंदी का दिख रहा है कितना असर?
IT Sector Outlook: दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन में दिग्गज आईटी कंपनियों TCS, HCL, Infosys और Wipro के नतीजे आ चुके हैं. इनके नतीजे और ग्रोथ गाइडेंस मिले जुले रहे हैं. हालांकि जिस तरह से साल 2022 में आईटी सेक्टर में संभावित मंदी के चलते गिरावट दिखी थी, साल 2023 में आउटलुक कुछ बेहतर नजर आ रहा है. खासतौर से टियर 1 आईटी कंपनियों के ग्रोथ आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस और एक्सपोर्ट बहुत ज्यादा चिंता नहीं जता रहे हैं. TCS और Infosys पर तो ज्यादतर का व्यू पॉजिटिव है. जबकि HCL और Wipro पर मिली जुली राय है.
Infosys
Infosys ने कुछ वट्रिकल में कमजोरी के बाद भी FY23 के लिए कांस्टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 16.0-16.5 फीसदी कर दिया है. यह सबसे ज्यादा पॉजिटिव फैक्टर है. कांस्टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़ा है, जो अनुमान से बेहतर है. दिसंबर तिमाही में कंपनी को बड़ी डील हासिल हुई हैं. इसमें तिमाही आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ रही. डील साइज 3QFY21 के बाद सबसे बड़ी है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Infosys में BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1760 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि Infosys का रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहा है. बड़ी साइज की डील हासिल करने में सफलता मिली है. ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग देते हुए 1800 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है. CITI ने भी Buy रेटिंग दी है और 1665 रुपये का टारगेट रखा है.
TCS
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के अनुसार रेट हाइक, स्लो इकोनॉमिक ग्रोथ, जियो पॉलिटिकल टेंशन और कमजोर मैक्रो एन्वायरमेंट के निगेटिव असर से निपटने के लिए TCS तैयार है. कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि डिमांड एन्वायरमेंट पर मैनेजमेंट कमेंट्री से संकेत है कि नियर टर्म में दबाव रह सकता है, लेकिन पाइपलाइन में लंबी डील रहने से आगे का रास्ता बेहतर दिख रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में 3810 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन का कहना है कि कंपनी के बुक टु बिल में गिरावट है. डील हासिल करने में नरमी आई है, स्टॉक प्रीकोविड लेवल की तुलना में अभी भी प्रीमियम पर है. ब्रोकरेज ने TCS के शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3000 रुपये रखा है.
HDFC Bank में कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 26% रिटर्न, तिमाही नतीजों से बाजार खुश
HCL Tech
HCLTech ने FY23 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है. कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 13.5-14.5% से घटाकर 13.5%-14.0% कर दिया है. एनुअल सर्विसेज रेवेन्यू का गाइडेंस भी 16%-17% के पिछले अनुमान से घटाकर 16%-16.5% कर दिया है. इसी के चलते शेयर पर मिक्स्ड राय है.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने HCL Tech में अंडरपरफॉर्मर रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 880 रुपये रखा है. CITI ने भी शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 1035 रुपये का टारगेट दिया है.
हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सीजनैलिटी और कठिन डिमांड एन्वायरमेंट के बाद भी HCL Tech ने आईटी सर्विसेज और ER&D वट्रिकल में ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखा है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1270 रुपये के टारगट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार शेयर 15x FY24E EPS के वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. आगे अपसाइड की उम्मीद है.
Wipro
दिसंबर तिमाही में QoQ बेसिस पर CC के टर्म में ग्रोथ म्यूटेड 0.6 फीसदी रही. मार्च तिमाही के लिए गाइडेंस (-0.6%-1%) भी उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Wipro में निवेश की सलाह देते हुए 480 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को उम्मीद है कि FY24 में कंपनी की ग्रोथ मजबूत होगी. शार्ट टर्म में भले ही दबाव रहे, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए आउटलुक बेहतर है. हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने Wipro के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 380 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 में ऑर्गेनिक ग्रोथ Tier-1 आईटी शेयरों में सबसे कमजोर रह सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)