scorecardresearch

Stock Tips: 44% कमाई कराएगा यह हॉस्पिटल्स चेन स्टॉक, निवेश को लेकर ऐसे बनाएं स्ट्रेटजी

Stock Tips: इस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चेन के शेयर इस साल 2022 में अब तक करीब 23 फीसदी टूट चुके हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है.

Stock Tips: इस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चेन के शेयर इस साल 2022 में अब तक करीब 23 फीसदी टूट चुके हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
this hospital chain stock may give massive 37 percent profit check here what expert says

मार्केट एक्सपर्ट्स ने शैल्बी में निवेशकों को 160 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है. (Image- Pixabay)

Stock Tips: दिग्गज मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चेन Shalby के शेयर इस साल 2022 में अब तक करीब 23 फीसदी टूट चुके हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक शैल्बी में पैसे लगाकर निवेशक 44 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसे बाई रेटिंग दी है और निवेशकों को 160 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है. अभी इसके भाव बीएसई पर 111.10 रुपये प्रति शेयर है.

IDBI Bank के निजीकरण पर अगले महीने आगे बढ़ सकती है सरकार, अभी अमेरिकी निवेशकों से चल रही बातचीत

160 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह

Advertisment
  • शैल्बी एक मल्टी-स्पेशियल्टी हॉस्पिटल्स चेन है जिसकी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में एक्सपर्टाइज है. इसका सबसे अधिक 29 फीसदी रेवेन्यू अर्थ्रोप्लास्टी से आता है. 22 फीसदी रेवेन्यू क्रिटिकल केयर और जनरल मेडिसिन, 8 फीसदी रेवेन्यू ऑर्थोपेडिक, 9 फीसदी रेवेन्यू ऑनकोलॉजी, 8 फीसदी कार्डियाक साइंस, 5 फीसदी न्यूरोलॉजी और 16 फीसदी रेवेन्यू अन्य से हासिल होता है.
  • सालाना आधार पर मार्च 2022 तिमाही में इसका रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़कर 163 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका शुद्ध मुनाफा भी सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 10.2 करोड़ रुपये रहा.
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स का भरोसा इस शेयर पर इसलिए बना हुआ है क्योंकि अस्पतालों का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस लगातार बेहतर बना हुआ है, फ्रेंचाइजी पुश के जरिए एसेट लाइट मॉडल पर फोकस बना हुआ है, इंप्लांट्स में विस्तार से से इंटीग्रेशन एडवांटेज और थर्ड पार्टी पुश मिलेगा.

US Inflation: अमेरिका में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, चार दशकों के रिकॉर्ड स्तर पर मुद्रास्फीति

  • शैल्बी एर्थोप्लास्टी प्रोसीजर में मार्केट लीडर और इसकी ऑर्गेनाइज्ड प्राइवेट कॉरपोरेट हॉस्पिटल्स द्वारा की जाने वाले ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी मार्केट में 15 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • यह नई सेवाएं होम केयर और शैल्बी केयर कार्ड्स शुरू किया है. इसके अलावा तीन वर्षों में 50 फ्रेंचाइजी तक विस्तार के जरिए अगले तीन से पांच वर्षों में शैल्बी ने सेल्स ढाई गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
  • इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसमें 160 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है.

52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई से 48% डिस्काउंट पर भाव

शैल्बी के शेयर शुक्रवार (10 जून) को बीएसई पर 111.10 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव से से करीब 48 फीसदी डिस्काउंट पर है. इसका शेयर पिछले साल 10 अगस्त 2021 को 214 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव है. पिछले महीने 26 मई को यह 100.05 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल चुका था. उसके बाद से इसमें 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इस साल यह 23 फीसदी कमजोर हो चुका है लेकिन अब एक से डेढ़ साल की अवधि में यह 44 फीसदी मजबूत हो सकता है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market