scorecardresearch

Stock market holiday today: आज महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगे BSE और NSE, इस साल और कितनी छुट्टियां

Stock Market Today : आज बुधवार 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के पावन मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार नहीं होगा.

Stock Market Today : आज बुधवार 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के पावन मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार नहीं होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market Holiday on Maharashtra Day

डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कारोबार बंद रहेगा. Photograph: (Pixabay)

Stock Market Holiday Today : महाशिवरात्रि के पावन मौके पर आज यानी बुधवार 26 फरवरी 2025 घरेलू इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहने वाला है. कमोडिटी मार्केट में भी सुबह के कारोबारी सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे में कारोबार बंद है लेकिन इवनिंग सेशन (शाम 5 बजे से रात 11:30 या 11:55 बजे) में कारोबार खुला है. इक्विटी मार्केट में पहले की तरह अब कल 27 फरवरी 2025 को इक्विटी और कमोडिटी मार्केट में कारोबार शुरू होगा. मार्केट में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को कारोबार बंद रहता है और इस पूरे साल की बात करें तो आज के बाद अब शनिवार व रविवार को छोड़कर 2025 में और 13 दिन कारोबार बंद रहेगा.

मंगलवार को बाजार का क्या रहा हाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में ज्यादातर समय बढ़त रही, लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स हरे तो निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंकों की तेजी  रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) मामूली कमजोर होकर 22550 के नीचे बंद हुआ. पिछले दिन कारोबार में निफ्टी पर आटो, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए थे. जबकि बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे.

Advertisment

Also read: Internship: यूनियन बैंक में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 15000 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

दीवाली को मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा

इस साल शनिवार और रविवार को छोड़ आज के बाद 13 दिन कारोबार बंद रहेगा लेकिन दीवाली के दिन मुहूर्त कारोबार होगा जिसके समय का ऐलान बाद में किया जाएगा. इसके अलावा कमोडिटी मार्केट में दो सेशन में कारोबार होता है और गुड फ्राइडे व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों सेशंस में कारोबार बंद रहेगा और शेष छुट्टी के दिन कमोडिटी मार्केट सिर्फ सुबह के सेशन में कारोबार बंद रहेगा. नीचे सभी कारोबारी शेड्यूल्ड छुट्टियों की सूची दी जा रही है-

Trading Holidays in 2025: इक्विटी और कमोडिटी मार्केट में छुट्टियों की सूची

छुट्टी - तारीख - दिन

होली - 14 मार्च - शुक्रवार

ईद-उल-फितर (रमजान ईद) - 31 मार्च - सोमवार

महावीर जयंती- 10 अप्रैल- गुरूवार

डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जयंती - 14 अप्रैल - सोमवार

गूड फ्राइडे - 18 अप्रैल - शुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस - 1 मई - गुरूवार

स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त - शुक्रवार

गणेश चतुर्थी - 27 अगस्त - बुधवार

महात्मा गांधी जयंती-दशहरा - 2 अक्टूबर - गुरूवार

दीवाली -लक्ष्मी पूजन - 21 अक्तूबर - मंगलवार

दीवाली बाली प्रतिपदा - 22 अक्तूबर - बुधवार

प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव - 5 नवंबर - बुधवार

क्रिसमस - 25 दिसंबर - गुरूवार

Also read : Warren Buffett Net Worth: बर्कशर हाथवे का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, वॉरेन बफेट की एक दिन में 51600 करोड़ बढ़ गई दौलत​

शेयर बाजार का समय

भारतीय शेयर बाजार का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है. नियमित कारोबारी दिनों में सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक प्री-ओपन सेशन चलता है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है.

NSE Holiday BSE holiday stock market holiday