scorecardresearch

Internship: यूनियन बैंक में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 15000 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

Union Bank Of India Internship: इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों की यह एक साल की ट्रेनिंग होगी. इस दौरान उन्हें हर महीने स्टाइपेंड के रुप में 15,000 रुपये मिलेंगे. अन्य कोई भत्ता या लाभ नहीं मिलेगा.

Union Bank Of India Internship: इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों की यह एक साल की ट्रेनिंग होगी. इस दौरान उन्हें हर महीने स्टाइपेंड के रुप में 15,000 रुपये मिलेंगे. अन्य कोई भत्ता या लाभ नहीं मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Internship Scheme, PM Internship Scheme benefits, PM Internship Scheme deadline, PM Internship Scheme last date, 5000 monthly allowance, PMIS scheme in Hindi, पीएम इंटर्नशिप योजना, पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन, पीएमआईएस स्कीम, पीएम इंटर्नशिप योजना की डेडलाइन, पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन की अंतिम तारीख

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को करीब 2700 इंटर्न की जरूरत है. Photograph: (Freepik)

Union Bank 2691 Apprentices: बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शानदार अवसर लेकर आया है. बैंक ने अप्रेंटिसशिप के तहत 2691 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह एक साल की ट्रेनिंग होगी, जिसमें आपको बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

क्या है अप्रेंटिसशिप?

अप्रेंटिसशिप एक प्रकार की ट्रेनिंग है जो आपको किसी विशेष क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आपको नौकरी के लिए तैयार करता है और आपकी रोजगार क्षमता को बढ़ाता है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में यह अप्रेंटिसशिप एक साल की होगी, जिसमें आपको बैंकिंग प्रैक्टिसेज, प्रोडक्ट्स और प्रोसेसेज पर प्रशिक्षित किया जाएगा.

Advertisment

Also read : Stock Insights : आशीष कचोलिया की लेटेस्‍ट शॉपिंग लिस्‍ट के 2 अंडरडॉग, क्‍या आपकी वाचलिस्‍ट में हो सकते हैं शामिल

हर महीने कितने मिलेंगे पैसे

इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों की यह एक साल की ट्रेनिंग होगी. इस दौरान उन्हें हर महीने स्टाइपेंड के रुप में 15,000 रुपये मिलेंगे. अन्य कोई भत्ता या लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा अप्रेंटिसशिप पूरी होने के बाद बैंक को आपको नौकरी देने की कोई बाध्यता नहीं होगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए और आपकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में रियायत दी गई है.

अनुसूचित जाति (SC) और  अनुसूचित जनजाति (ST)- 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर)- 3 साल
दिव्यांग(PwBD)- 10 साल

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किए उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अप्रेंटिसशिप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे बैचलर डिग्री 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद की होनी चाहिए.

Also read : Military Budget: ये हैं दुनिया के टॉप 10 मिलिट्री बजट वाले देश, रैंकिंग में किस नंबर पर है भारत?

किस राज्य में कितने मौके

यूपी, बिहार समेत देश के तमाम राज्यों के युवाओं के लिए यूनियन बैंक में करीब 2700 इंटर्नशिप के मौके हैं. यहां राज्य के हिसाब से वैकेंसी डिटेल देख सकते हैं.  

राज्य - इंटर्नशिप वैकेंसी 
आंध्र प्रदेश: 549
अरुणाचल प्रदेश: 1
असम: 12
बिहार: 20
चंडीगढ़: 11
छत्तीसगढ़: 13
गोवा: 19
गुजरात: 125
हरियाणा: 33
हिमाचल प्रदेश: 2
जम्मू कश्मीर: 4
झारखंड: 17
कर्नाटक: 305
केरल: 118
मध्य प्रदेश: 81
महाराष्ट्र: 296
दिल्ली: 69
ओडिशा: 53
पंजाब: 48
राजस्थान: 41
तमिलनाडु: 122
तेलंगाना: 304
उत्तराखंड: 9
उत्तर प्रदेश: 361
पश्चिम बंगाल: 78

कैसे करें अप्लाई?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम  लाभ पाने के इच्छुक उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in या bfsissc.com की मदद से भी अप्लाई कर सकते हैं. 

क्या है आवेदन की अंतिम तारीख?

रजिस्ट्रेशन विंडो 19 फरवरी 2025 से खुली है. अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके अलावा किसी अन्य तरीके से मिले आवेदन पर बैंक विचार नहीं करेगा. ध्यान रहे उम्मीदवारों को अपने गृह राज्य में ही आवेदन करने की अनुमति है, अन्य राज्यों में नहीं. उम्मीदवार इस प्रोजेक्ट के तहत परीक्षा में सिर्फ एक बार ही भाग ले सकते हैं. यदि वे पहले असफल होते हैं या किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें दोबारा इस परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा.

Also read : LIC MF : एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 साल में पैसे डबल या ट्रिपल करने वाली 5 स्‍कीम, SIP में 20 से 28% रिटर्न

कितनी है एप्लिकेशन फीस

सामान्य और ओबीसी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 800 रुपये और लागू टैक्स है. इसके लिए महिला और SC-ST कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये और दिव्यांगों को 400 रुपये और लागू टैक्स का भुगतान करना होगा.

कैसे होगा चयन?

चयन के लिए ऑनलाइन टेस्ट और भाषा ज्ञान परखी जाएगी. दोनों चरण में बेहतर परफार्म करने वाले बच्चों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में नाम आने के बाद मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना होगा. 

ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा में चार सेक्शन से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. जिनमें फाइनेंशियल लिटरेसी,इंग्लिश, रिजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान शामिल होंगे. परीक्षा एक घंटे की होगी और सवाल 100 होंगे.

भाषा का ज्ञान

आपको उस राज्य की स्थानीय भाषा में प्रवीण होना चाहिए जहां आप आवेदन कर रहे हैं. आपको अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट या प्रमाणपत्र दिखाना होगा जिसमें उस भाषा का अध्ययन किया गया हो. यदि आप भाषा का प्रमाण नहीं दे पाते हैं, तो आपको व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौरान भाषा का परीक्षण देना पड़ सकता है.

मेडिकल टेस्ट

चयनित उम्मीदवारों को एक पंजीकृत चिकित्सक से चिकित्सकीय रूप से फिट प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को यह साबित करने के लिए एक मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा कि आप स्वस्थ हैं, और यह सर्टिफिकेट एक MBBS डॉक्टर द्वारा जारी किया जाना चाहिए. 

Also read: Stock Market Holiday: बुधवार को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, क्या BSE और NSE रहेंगे बंद?

वेट लिस्ट

यदि कुछ उम्मीदवार चयनित नहीं हो पाते हैं या रिपोर्ट नहीं करते हैं, तो बैंक अपने विवेक पर वेट लिस्ट जारी कर सकता है.

Union Bank Of India Union Bank