/financial-express-hindi/media/post_banners/uUGFx5RuuQ4IiRmaVnpH.jpg)
TVS Supply Chain Solutions: टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर ने लिस्टिंग पर 5 फीसदी रिटर्न दिया है.
TVS Supply Chain Solutions Listing Today: सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. कंपनी का शेयर बीएसई पर 207 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 197 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 5 फीसदी रिटर्न दिया है. इस आईपीओ को हाल में आए आईपीओ की तुलना में कमजोर सब्सक्रिप्शन मिला था. इस लिहाज से एक्सपर्ट लिस्टिंग को बेहतर मान रहे हैं. फिलहाल सवाल उठता है कि इस आईपीओ में जिन सफल आवेदकों को 5 फीसदी रिटर्न मिल गया है, उन्हें क्या करना चाहिए. क्या मुनाफा वसूली करके शेयर से निकल जाना चाहिए.
निवेशकों को क्या करना चाहिए
Swastika Investmart के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा का कहना है कि TVS Supply Chain Solutions ने आज शेयर बाजारों में हल्के प्रीमियम पर अपनी शुरुआत की. यह शेयर 207 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 197 रुपये था. यानी इसकी लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से 5% बढ़त के साथ हुई. कंपनी के आईपीओ को 2.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. यह देखते हुए कि इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन हाल के कुछ आईपीओ की तुलना में कम था, इस लिहाज से लिस्टिंग ठीक मानी जाएगी. हालांकि टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस एक लीडिंग सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी है, यह हाइली कॉम्पिटीटिव इंडस्ट्री में काम करती है और पिछले दो सालों में इसे घाटा हुआ है. साथ ही आईपीओ का वैल्यूएशन भी काफी ज्यादा था. उनका कहना है कि निवेशकों को इस शेयर में मुनाफा वसूली करनी चाहिए. जो लोग अभी भी होल्ड करना चाहते हैं उन्हें आईपीओ मूल्य पर स्टॉपलॉस बनाए रखना चाहिए.
TVS Supply Chain Solutions, टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप की सहायक कंपनी है. यह भारत की लीडिंग एंटीग्रेटेड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी है. वित्त वर्ष 2023 में पर्याप्त राजस्व और ग्रोथ के साथ, कंपनी 25 से ज्यादा देशों में संचालित करती है. FY23 में 8778 ग्लोबल और 902 घरेलू ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए, कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्री, कंज्यूमर प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी, रेल, यूटिलिटीज और हेल्थ सर्विसेज जैसे विभिन्न सेक्टर को सर्विसेज प्रदान करती है.
कंपनी के साथ क्या पॉजिटिव, निगेटिव
ब्रोकरेज हाउस मेहता इक्विटीज के अनुसार पिछले 2 वित्त वर्ष में घाटे के कारण निवेशकों को कुछ कम वैल्युएशन पर आईपीओ ऑफर किया गया. आईपीओ से जुटाए गए फंड में से कुछ का इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए भी किया जाएगा, जिससे बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा. लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन लो सिंगल डिजिट में रहेगा, जो चिंता का कारण है. ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस जियोजीत रिसर्च के मुताबिक 197 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर यह 209x (वित्त वर्ष 23) के पी/ई पर उपलब्ध है, जो प्रतिस्पर्धियों की तुलना में एग्रेसिव है. हालांकि, पॉजिटिव फैक्टर्स में भारतीय लॉजिस्टिक्स बाजार में ऑर्गेनाइज्ड खिलाड़ियों के लिए विकास क्षमता, जीएसटी के बाद लॉजिस्टिक्स फोकस और आउटसोर्सिंग रुझान शामिल हैं. TVS Supply Chain Solutions का एसेट लाइट अप्रोच, डाइवर्सिफाइड ग्लोबल सर्विसेज, लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट इसे ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में रखती हैं.