scorecardresearch

Unicommerce eSolutions IPO : ये आईपीओ बना ब्लॉकबस्टर, डेब्यू करते ही पैसे किया डबल, लिस्टिंग डे पर 137% दिया रिटर्न

Unicommerce Esolutions IPO : यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. इसने आज लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 230 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.

Unicommerce Esolutions IPO : यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. इसने आज लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 230 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Unicommerce Esolutions Listing Day Strategy

Unicommerce Esolutions Share Price : कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 230 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 108 रुपये था. (pixabay)

Unicommerce Esolutions Bumper Listing : यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस (Unicommerce Esolutions) का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. इसने आज लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 230 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 108 रुपये था. जबकि इंट्राडे में स्टॉक 256 रुपये तक मजबूत हुआ जो आईपीओ प्राइस की तुलना में 137 फीसदी ज्यादा है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग डे पर 137 फीसदी या प्रति शेयर 148 रुपये का मुनाफा हुआ है.  

FirstCry की बाजार में मजबूत लिस्टिंग, IPO में शेयर पाने वालों को 34% मिला रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें?

Advertisment

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस आईपीओ 6 अगस्त, 2024 से 8 अगस्त, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. 276.57 करोड़ रुपये का ये आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू था और इसमें पूरी तरह से 2.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था. 3 दिन की बिडिंग के दौरान IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 

Unicommerce Esolutions को मिला था बंपर सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ को कुल 168.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 138.75 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 252.46 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 130.99 गुना भरा था. ये एक सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS) प्लैटफॉर्म कंपनी है, जो ब्रांड्स, सेरर और लॉजिस्टिक्स जैसे ई-कॉमर्स के लिए मैनेज करने का काम करती है.

Saraswati Saree IPO : एक साथ कई ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग, 160 रुपये का शेयर क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

अब निवेशक क्या करें

Swastika Investmart के हेड आफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत करते हुए एनएसई पर 235 रुपये और बीएसई पर 230 रुपये पर लिस्टिंग की. यह आईपीओ प्राइस से 117 फीसदी से अधिक प्रीमियम है. इसे 168.35 गुना का भारी भरकम ओवरसब्सक्रिप्शन मिला था. 

Stocks to Buy : बाजार में फटाफट कमाई का मौका, 1 महीने के लिए लगाएं 1 लाख रुपये, 19000 रुपये तक हो सकता है मुनाफा

एक लीडिंग ई-कॉमर्स सक्षम SaaS प्लेटफॉर्म के रूप में कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति, प्रॉफिटेबल ग्रोथ के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के चलते निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. जबकि प्रतिस्पर्धी दबाव और निगेटिव कैश फ्लो जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं, प्रारंभिक बाजार प्रतिक्रिया बढ़ते ई-कॉमर्स इको सिस्टम में यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की विशाल क्षमता को उजागर करती है. मजबूत लिस्टिंग कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ की संभावनाओं को दिखाती है. हालांकि, निवेशकों को इस स्तर पर कुछ मुनाफावसूली पर विचार करने की सलाह दी जाती है, और जो लोग इसे बनाए रखना चाहते हैं वे 210 पर स्टॉप लॉस रख सकते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Ipo