/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/JpU4zfdD0AMLCOmT6SwC.jpg)
Saraswati Saree Depot IPO Price Band : कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 152 रुपये से 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Freepik)
Saraswati Saree Depot IPO Open : साड़ियों के कारोबार में लगी कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड आईपीओ (Saraswati Saree Depot) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 12 अगस्त 2024 को खुल गया है. इसमें 14 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 160.01 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 152 रुपये से 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश 14400 रुपये है. 16 अगस्त को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 20 अगस्त को इसकी लिस्टिंग है.
Saraswati Saree Depot IPO Latest GMP
Saraswati Saree के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल बढ़ रही है. आज इश्यू खुलने के दिन कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 35 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बेंड 160 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 22 फीसदी है.
Canara Bank Securities : Subscribe
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार मल्टी-डे शादियों के बढ़ते चलन, फेस्टिव सीजन के दौरान पारंपरिक परिधानों की स्वीकार्यता और इंडियन वेडिंग व सेलिब्रेशन वियर मार्केट में एक बड़े ब्रांड के रूप में उभरने के चलते सरस्वती साड़ी ने अब पुरुषों के लिए एथनिक वियर स्पेस में एंट्री करने की योजना बनाई है. कंपनी ने प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है, वित्त वर्ष 2024 में एबिटा मार्जिन सुधरकर 6.73 फीसदी हो गया है. कंपनी का RoNW 45.49 फीसदी और RoCE 64.46 फीसदी इंडस्ट्री के एवरेज से काफी अधिक है. यह अपने पियर्स की तुलना में आकर्षक रूप से वैल्युएबल है.
SMIFS : Subscribe
ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने भी आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी अपने 13,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है, जिसे भविष्य में इसकी ई-कॉमर्स पहल के माध्यम से बढ़ने की उम्मीद है, वहीं साड़ी बाजार में ग्रोथ से लाभ मिलने की उम्मीद है. ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स, विशेष रूप से मिड से प्रीमियम रेंज की पेशकश के साथ साड़ी बाजार को टारगेट कर रहे हैं. यह ग्रोथ कंपनी की प्रति ग्राहक एवरेज नेट सेल्स में ग्रोथ से परिलक्षित होती है. हालांकि साड़ी का बिजनेस स्टेबल है और पुरुषों के एथनिक वियर में नए वेंचर से सस्ते वैल्युएशन के साथ भविष्य की ग्रोथ रेट में सुधार हो सकता है.
Swastika Investmart : सावधान रहकर करें सब्सक्राइब
सरस्वती साड़ी डिपो होलसेल साड़ी मार्केट में एक प्रमुख कंपनी है, जिसकी विशेषता डाइवर्स सप्लायर और कस्टमर बेस है. इसका व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और बल्क में खरीद क्षमताएं प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करती हैं. हालांकि कंपनी ने स्टेबल प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है, लेकिन निगेटिव कैश फ्लो चिंता का विषय बना हुआ है. साड़ी होलसेल इंडस्ट्री अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है, जिसमें कम मार्जिन और सीजनैलिटी जैसी चुनौतियां हैं. इन चुनौतियों के बावजूद, सरस्वती साड़ी का 17.93 गुना का पी/ई वैल्युएशन वाजिब लग रहा है. इंडस्ट्री की गतिशीलता, प्रतिस्पर्धी माहौल और कैश फ्लो संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, रिस्क लेने वाले निवेशकों को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह है.
Saraswati Saree Depot IPO का साइज
IPO में 65 लाख इक्विटी शेयरों तक का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटर समूह द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. प्राइस बैंड के अपर एंड पर, फ्रेश इश्यू का मूल्य लगभग 104 करोड़ रुपये है, जबकि OFS का मूल्य 56.02 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड के अपर एंड पर, कुल इश्यू की वैल्यू 160 करोड़ रुपये है. OFS के तहत, तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवक्रम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी अपनी-अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Saraswati Saree Depot IPO : किसके लिए कितना रिजर्व
इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व है. इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व है. कंपनी नए इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)