scorecardresearch

IPO Alert: अगले हफ्ते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समेत खुलेंगे ये 3 नए आईपीओ, बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार

IPO Next week: आईपीओ बाजार में अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में एनटीपीसी ग्रीन और एसएमई सेगमेंट में लामोसैक इंडिया व सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं.

IPO Next week: आईपीओ बाजार में अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में एनटीपीसी ग्रीन और एसएमई सेगमेंट में लामोसैक इंडिया व सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Denta Water and Infra Solutions IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water Set to List, Denta Water IPO Subscription Status

अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में तीन बड़े आईपीओ खुलने वाले हैं. (Image : freepik)

Upcoming IPO: आईपीओ बाजार में अगले हफ्ते तीन बड़े इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. जिनमें मेनबोर्ड सेगमेंट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और एसएमई सेगमेंट में लामोसैक इंडिया व सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ शामिल है. सोमवार 18 नवंबर से शुरू हो रहे हफ्ते के दौरान निवेशकों के लिए आ रहे तीनों आईपीओ की डिटेल यहां एक-एक चेक कर सकते हैं.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 19 नवंबर को बोली के लिए खुल रहा है. सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों का है, जिसमें 92.59 करोड़ शेयर शामिल हैं. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 102-108 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 138 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. यानी कम से कम 14,904 रुपये का निवेश जरूरी है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. इसमें 10 रुपए के फेस वैल्यू पर शेयर जारी किए जाएंगे. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 19 नवंबर से 22 नवंबर तक खुला रहेगा. यह सरकारी कंपनी, पहले से लिस्ट PSU एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी है. 27 नवंबर को कंपनी के शेयर स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होंगे.

Advertisment

Also read : NTPC Green Energy IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 10 हजार करोड़ का आईपीओ, इन निवेशकों को हर शेयर पर 5% डिस्‍काउंट, GMP, प्राइस बैंड से लेकर हर डिटेल

लामोसैक इंडिया (Lamosaic India IPO)

लामोसैक इंडिया का एसएमई आईपीओ 21 नवंबर को खुल रहा है. फिक्स्ड प्राइस इश्यू आईपीओ की साइज 61.2 करोड़ रुपये है. जिसमें 30.6 लाख फ्रेश शेयर शामिल हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 200 रुपये रखा है. 1 लॉट में 600 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम 600 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. यानी कम से कम 1.20 लाख रुपये का निवेश जरूरी है. सिरेमिक साल्यूशन कंपनी के आईपीओ में एनएसई एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टिंग 29 नवंबर को हो सकती है.

Also read : Car Loan: शादियों के सीजन में लोन लेकर खरीदनी है गाड़ी, SBI, कैनरा, यूको समेत ये बैंक बिना प्रासेसिंग चार्ज दे रहे हैं सस्ता कार लोन

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems IPO)

रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स 22 नवंबर को अपना आईपीओ खोलेगी, जिसका उद्देश्य 99.07 करोड़ रुपये जुटाना है. इसमें 43.84 लाख फ्रेश इश्यू शामिल हैं. कंपनी ने एसएमई आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 214 से 226 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 1 लॉट में 600 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को कम सम कम 600 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, यानी कम से कम 1,35,600 लाख रुपये का निवेश जरूरी है. इस आईपीओ में एनएसई एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टिंग 29 नवंबर को हो सकती है.

Upcoming IPO