/financial-express-hindi/media/media_files/TLRfpOgMAza2sfsPgoY2.jpg)
IPOs: इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट के 4 इश्यू के साथ-साथ एसएमई सेगमेंट के 9 आईपीओ खुलने वाले हैं. (Image: Freepik)
Upcoming IPOs: आईपीओ बाजार में इस हफ्ते फुल एक्शन देखने को मिलने वाला है. सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में 13 आईपीओ आ रही है. जिनमें 13 कंपनियों का आईपीओ के जरिए 8,644 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान हैं. इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट के 4 इश्यू के साथ-साथ एसएमई सेगमेंट के 9 आईपीओ खुलने वाले हैं. ऐसे में निवेशक अपने बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें क्योंकि उन्हें कमाई का मौका मिलने वाला है. आज से खुल रहे इश्यू और अपकमिंग आईपीओ से जुड़े सभी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुले 3 मेनबोर्ड आईपीओ
सब्सक्रिप्शन के लिए आज से बजाज हाउसिंग फाइनेंस, Kross और Tolins Tyres के खुल गए हैं. इस आईपीओ के जरिये तीनों कंपनियों ने लगभग 7,290 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. इस इश्यू के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस का लगभग 6,560 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. क्रॉस लिमिटेड 500 करोड़ रुपये और टॉलिन्स टायर्स के 230 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. इनमें से बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ 9 सितंबर से 11 सितंबर के बीच खुले रहेंगे. इसके अलावा पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का इश्यू 10 सितंबर यानी कल खुल रहा है. कंपनी आईपीओ के जरिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्सन के लिए ये इश्यू 10 सितंबर से 12 सितंबर तक खुला रहेगा.
मेनबोर्ड आईपीओ के अलावा आज से शुरू हो रहे हफ्ते में 9 SME आईपीओ आ रहे हैं. इस आईपीओ के जरिए एसएमई कंपनियों का कुल 254 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.
एक्विरस के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीष अग्रवाल ने कहा कि आईपीओ बाजार में गतिविधियों के मामले में अगले दो हफ्ते गहमागहमी देखने को मिलेगी. मौजूदा समय में बाजार में काफी तेजी है. ऐसे में उनका मानना है कि आईपीओ लाने वाली कंपनियां स्थिति का लाभ उठाना चाहती हैं, जिनके पास सेबी की वैध टिप्पणियां और निवेशकों के मोर्चे पर अच्छा आकर्षण भी है. वे आईपीओ लाने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय आंकड़ों का उपयोग करने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सेबी के नियमों के अनुसार आईपीओ के रेड हेरिंग प्रास्पेक्टस (RHP) में वित्तीय आंकड़े 6 महीने से कम पुराना होना चाहिए. इसीलिए, सितंबर आखिरी महीना है जब कंपनियां आईपीओ लाने के लिए अपने वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय आंकड़ों का उपयोग कर सकती हैं.
इसके अलावा, आर्केड डेवलपर्स 16 सितंबर को आईपीओ ला सकती है. जबकि वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया भी जल्द ही अपना आईपीओ लाएगी. इस साल अब तक 50 से अधिक मुख्य शेयर बाजार में लिस्टिंग होने के लिए आईपीओ लाये गये हैं. साथ ही वोडाफोन आइडिया एफपीओ लायी. श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का इश्यू अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और बाजार स्टाइल रिटेल और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ इस महीने की शुरुआत में बंद हुए. इससे पहले, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस सहित 10 कंपनियों के आईपीओ अगस्त में आये थे.
एक्विरस के एमडी मुनीष अग्रवाल ने कहा कि प्रमुख शेयर बाजार में लिस्टेड होने वाले आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई रकम अगस्त के अंत तक 80,000 करोड़ रुपये थी. हमारा मानना है कि इस साल के अंत तक यह बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी.
मोजो पीएमएस के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा कि जब तक शेयर बाजार मजबूत रहेगा, हम आईपीओ के लिए प्राथमिक बाजार में निरंतर गतिविधियों की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, अगर कुछ आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्टेड होने लगते हैं, तो यह इस गति को कम कर सकता है. आईपीओ गतिविधियां कम हो सकती हैं. कंपनियां विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने, कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी से बाहर निकलने का मौका देने के लिए प्राथमिक बाजार का उपयोग कर रही हैं.
इस हफ्ते खुल रहे हैं ये एसएमई आईपीओ
इस हफ्ते आदित्य अल्ट्रा स्टील (Aditya Ultra Steel Limited), शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी (Shubhshree Biofuels Energy), शेयर समाधान (Share Samadhan Limited), गजानंद इंटरनेशनल (Gajanand International Limited), एसपीपी पॉलिमर (SPP Polymer Limited), ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज (Trafiksol ITS Technologies Limited), एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग (Excellent Wires and Packaging Limited), इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स (Innomet Advanced Materials Limited) और एनविरोटेक सिस्टम्स (Envirotech Systems Limited) जैसे एसएमई आईपीओ ला रहे हैं. इन कंपनियों की इश्यू के जरिए 12 से 45 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की योजना है.
आज से खुले 4 SME आईपीओ
आदित्य अल्ट्रा स्टील, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, शेयर समाधान और गजानंद इंटरनेशनल के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 9 सितंबर से खुल रहे हैं. वहीं एसपीपी पॉलिमर और ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ 10 सितंबर को आएंगे. 11 सितंबर को उत्कृष्ट तार और पैकेजिंग और इनोमेट उन्नत सामग्री और 13 सितंबर को एनवायरोटेक सिस्टम्स के आईपीओ आएंगे.
डेजर्व के सह-संस्थापक वैभव पोरवाल ने कहा कि एसएमई शेयरों में हाल में आई तेजी और कुछ कंपनियों में स्टॉन्ग लिस्टिंग बेनिफिट्स का मुख्य कारण नकदी, बाजार में चूकने से होने वाले नुकसान की आशंका और खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी है. उन्होंने कहा कि त्वरित लाभ से चूकने (एफओएमओ प्रभाव) की आशंका ने एसएमई आईपीओ में निरंतर निवेश को प्रेरित किया है. हालांकि, यह प्रवृत्ति अल्पावधि में जारी रह सकती है, लेकिन बाजार में सुधार और नियामक हस्तक्षेप जैसे जोखिम बाजार में तेजी को कम कर सकते हैं. वैभव पोरवाल ने कहा कि निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर धारणा में बदलाव होता है तो एसएमई शेयरों में तेजी से गिरावट आ सकती है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि बिना किसी मजबूत वित्तीय स्थिति वाले एसएमई के आईपीओ को कई बार अधिक अभिदान मिल रहा है. इसका कारण खुदरा निवेशक हैं, जो ऐसे आईपीओ में पैसा लगा रहे हैं. हाल ही में, नियामक ने एसएमई आईपीओ में गतिविधियों के बारे में चिंता व्यक्त की है. इसके साथ, विशेषज्ञों ने उस बाजार में गतिविधियां कुछ सुस्त होने की संभावना जतायी है.