scorecardresearch

Gala Precision : गाला प्रिसिजन ने लिस्टिंग पर 42% दिया रिटर्न, क्या शेयर में मल्टीबैगर बनने की है ताकत

Gala Precision Engineering IPO : कंपनी का शेयर बीएसई पर 750 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 509 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 42 फीसदी रिटर्न मिल गया है.

Gala Precision Engineering IPO : कंपनी का शेयर बीएसई पर 750 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 509 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 42 फीसदी रिटर्न मिल गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NTPC Green Energy IPO, NTPC Green Energy IPO Listing Today, NTPC Green Energy Stock Price, NTPC Green Energy Share Price on BSE, NTPC Green Energy Share Price on NSE

Gala Precision News: आईपीओ को निवेशकों की आसेर से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर क्रेज बना हुआ था. (Pixabay)

Gala Precision Engineering Listing : साल 2024 में एक और आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ (Gala Precision Engineering IPO) के शेयर ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 750 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 509 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 42 फीसदी रिटर्न मिल गया है. आईपीओ को निवेशकों की आसेर से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर क्रेज बना हुआ था. शेयर अलॉटमेंट स्टेटस आप बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये प्रति शेयर था.

Mutual Fund Star : म्यूचुअल फंड का उभरता सितारा, Bajaj Finserv Flexi Cap Fund ने 1 साल में दिया 45% रिटर्न, सुपरहिट रहा NFO

Gala Precision IPO : 201 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Advertisment

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ कुल मिला कर 201.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 91.95 गुना भरा था. एनआईआई (NII) कैटेगरी में रिजर्व 15 फीसदी हिस्सा 414.62 गुना भरा था, जबकि क्यूआईबी कैटेगरी (QIB) में 50 फीसदी रिजर्व हिस्से को 232.54 गुना बोली मिली.

GMP से मिल रहे थे अच्छे संकेत

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम से मजबूत संकेत मिल रहे थे. लिस्टिंग के पहले कंपनी का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 265 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. यानी इसके अपर प्राइस बैंड 529 रुपये के लिहाज से 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. 

Mutual Fund SIP : हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़, 15 साल में 20 से 22% सालाना ग्रोथ

कंपनी का कैसा है आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस SMIFS Capital का कहना है कि CY23 में ग्‍लोबल DSS और WLW मार्केट की वैल्‍यू 891 मिलियन डॉलर है, इसमें CY20-23 के दौरान 6% की CAGR देखी गई. वित्त वर्ष 2027 में भारतीय DSS और WLW मार्केट के 138 मिलियन डॉलर के मूल्य तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें वित्त वर्ष 24-27 के दौरान 6% की ग्रोथ देखी जाएगी. गाला एक नई मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी बनाकर अपनी मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमता को वित्त वर्ष 2024 में 246878200 से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025 में 246882800 मीट्रिक टन तक बढ़ाने के प्‍लान में है, जिससे डिमांड पूरी हो. 

SIP Return : 5 साल में सब पर भारी ये स्मॉलकैप फंड, वनटाइम इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक रिटर्न, SIP में 224% बढ़ा पैसा

कंपनी का इरादा वाडा, पालघर, महाराष्ट्र में अपनी मौजूदा मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी में DSS और WLW प्रोडक्‍ट्स की मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमता बढ़ाने का भी है.  कर्ज में और तेजी से कमी आने से ब्याज लागत में भी कमी आएगी जिसका आने वाले वित्त वर्ष में मुनाफे पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

stock market listing Ipo