/financial-express-hindi/media/media_files/jQIakGXLQrsSQlIPTbxc.jpg)
Upcoming IPO: जुलाई के पहले हफ्ते में दो नए आईपीओ आने वाले हैं. इसके लिए अपने बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां करीब 2700 करोड़ रुपये जुटाएंगी. सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले आईपीओ का ब्योरा यहां देख सकते हैं.
Emcure Pharma IPO
बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Bain Capital-backed Emcure Pharma IPO) का आईपीओ 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 जुलाई को खुलेगी. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,952 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसमें 800 करोड़ रुपये के 7,936,507 शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 1,152 करोड़ रुपये के 11,428,839 शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाना है.
Bansal Wire IPO
इस्पात के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire IPO) का आईपीओ 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 जुलाई को बंद हो जाएगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 जुलाई को खुलेगी. कंपनी का इस आईपीओ के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. कंपनी का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू पर आधारित है. इसमें किसी तरह की ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है. कंपनी के 745 करोड़ रुपये के आईपीओ में 29,101,562 शेयर्स का फ्रेश इश्यू शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us