scorecardresearch

Upcoming IPOs: बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार, इस हफ्ते आने वाले हैं 9 आईपीओ

Upcoming IPO: इस हफ्ते 9 नए आईपीओ आने वाले हैं. दूसरी तरफ इस दौरान एक कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली है. जिसका नाम इक्सिगो (ixigo) है.

Upcoming IPO: इस हफ्ते 9 नए आईपीओ आने वाले हैं. दूसरी तरफ इस दौरान एक कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली है. जिसका नाम इक्सिगो (ixigo) है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ajax Engineering IPO, Ajax Engineering IPO Day 2, Ajax Engineering IPO Day 2 Subscription status

सब्सक्रिप्‍शन के लिए के लिए इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ की लिस्ट यहां दी गई है. (Image: Pixabay)

लोकसभा चुनाव के कारण सुस्त सप्ताह के बाद प्राइमरी मार्केट फिर एक बार सक्रिय होने के लिए तैयार है. ऐसे में अपने बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें. इस हफ्ते 9 नए आईपीओ आने वाले हैं. दूसरी तरफ इस दौरान एक कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली है. जिसका नाम इक्सिगो (ixigo) है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ महीनों में करीब 24 कंपनियां प्राइमरी मार्केट में उतरने के लिए कतार में हैं. इन कंपनियों का मकसद आईपीओ के जरिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते आने वाले आईपीओ की लिस्ट पर.

सब्सक्रिप्‍शन के लिए के लिए इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ की लिस्ट यहां दी गई है. 

DEE Piping Systems IPO

Advertisment

इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल रहेगी. सप्ताह के दौरान DEE Piping Systems का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून को खुलेगा और 21 जून को बंद होगा. इस इश्यू के जरिये कंपनी 418.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसमें 325 करोड़ रुपये के 1.6 करोड़ शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 93.01 करोड़ रुपये के 0.46 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर्स शामिल है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 193—203 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets Limited) और इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital Private Limited) आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं वहीं रजिस्ट्रार के रूप में लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India Private Ltd) इसके लिए काम कर रहा है.

Also read : Govt Scheme: सिर्फ 5% ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए योग्यता, शर्तें और आवेदन प्रक्रिया

Akme Fintrade India (Aasaan Loans IPO)

सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 19 जून को खुलेगा और 21 जून को बंद होगा. Aasaan Loans IPO का बुक-बिल्ट इश्यू 132 करोड़ रुपये का है. यानी Akme Fintrade India कंपनी इस आईपीओ के जरिए 132 करोड़ जुटाना चाहती है. यह इश्यू 1.1 करोड़ शेयर्स का फ्रेश इश्‍यू है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 114—120 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है.

Stanley Lifestyles IPO

ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जून को ओपन होगा और 25 जून तक खुला रहेगा. Stanley Lifestyles IPO का बुक-बिल्ट इश्यू 537.02 करोड़ रुपये का है. इसमें कुल 200 करोड़ रुपये के 0.54 करोड़ फ्रेश शेयर्स और 337.02 करोड़ रुपये के 0.91 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर्स शामिल हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

Also read : RBI के बल्क डिपॉजिट नियम में बदलाव के बाद किस बैंक के FD पर मिल रहा सबसे अधिक ब्याज? पूरी लिस्ट चेक करें

इसी तरह 6 और कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते आने वाली हैं. जिसमें, GEM Enviro, Durlax Top Surface, Falcon Technoprojects India, EnNutrica, Winny Immigration और Medicamen Organics का नाम शामिल है. आइए इनके भी बारे में जान लेते हैं.

GEM Enviro IPO

GEM Enviro का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून 2024 से 21 जून 2024 तक खुला रहेगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी 44.93 करोड़ जुटाना चाहती है. इसमें 11.23 करोड़ रुपये के 14.98 लाख फ्रेश इश्यू शेयर्स और 33.70 करोड़ रुपये के 44.93 लाख ओएफएस शेयर्स शामिल हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

Durlax Top Surface IPO

ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून, 2024 को खुलेगा और 21 जून, 2024 को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 40.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 28.56 करोड़ रुपये के 42 लाख फ्रेश इश्यू शेयर्स और 12.24 करोड़ के 18 लाख ओएफएस शेयर्स शामिल हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 65 से 68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Falcon Technoprojects India IPO

ये आईपीओ 19 जून, 2024 से 21 जून, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसमें कुल 13.69 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस का इश्यू शामिल है, जिसमें पूरे इश्यू में 14.88 लाख नए शेयर शामिल हैं. आईपीओ का प्राइस 92 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

EnNutrica IPO

ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून, 2024 से 24 जून, 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ का बुक-बिल्ट इश्यू 34.83 करोड़ रुपये का है, जिसमें 64.5 लाख फ्रेश इश्यू शेयर्स शामिल हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Winny Immigration IPO

ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून से 24 जून तक खुला रहेगा. इस आईपीओ का साइज 9.13 करोड़ रुप.s है. जिसमें सिर्फ 6.52 लाख फ्रेश इश्यू शेयर्स शामिल हैं. आईपीओ का प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Medicamen Organics IPO

ये आईपीओ 21 जून से 25 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ का साइज 10.54 करोड़ रुपये है. जिसमें पूरी तरह से 31 लाख फ्रेश इश्यू शेयर्स शामिल हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 32 से 34 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके अलावा इस हफ्ते एक कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली है. जिसके बारे में डिटेल यहां देख सकते हैं

ixigo IPO: 18 जून को होगी लिस्टिंग

पिछले हफ्ते Ixigo IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ixigo कंपनी का IPO सब्सक्रिप्‍शन के लिए 10 जून को खुला था और 12 जून को बंद हो गया. 13 जून को इसके शेयरों का अलॉटमेंट किया गया. ये आईपीओ बीएसई और एनएसई पर 18 जून 2024 को लिस्‍ट होगा. ixigo IPO का बुक ब्‍युल्‍ट इश्‍यू 740.10 करोड़ रुपये का है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo