scorecardresearch

Vishnu Prakash IPO: इश्यू के पहले ही दिन ग्रे मार्केट में 66% प्रीमियम, क्या 99 रुपये के स्टॉक पर लगाना चाहिए दांव

Buzzing IPO: VPRP का WSP पर फोकस, लो रेवेन्‍यू बेस और वाजिब वैल्‍युएशन के साथ मार्जिन एक्‍सपेंशन, हाई ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्‍टेड पियर्स की तुलना में इसे आकर्षक बना रहे हैं.

Buzzing IPO: VPRP का WSP पर फोकस, लो रेवेन्‍यू बेस और वाजिब वैल्‍युएशन के साथ मार्जिन एक्‍सपेंशन, हाई ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्‍टेड पियर्स की तुलना में इसे आकर्षक बना रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO News

Vishnu Prakash R Punglia: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया के आईपीओ का साइज 309 करोड़ रुपये है. (pixabay)

Vishnu Prakash IPO GMP: प्राइमरी मार्केट में एक्‍शन जारी है. एक के बाद एक कंपनियां बाजार में लिस्‍ट होने के लिए IPO लॉन्‍च कर रही हैं. इसी क्रम में आज 24 अगस्‍त को इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन से जुड़े कारोबार वाली कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia Limited -VPRP) का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है. यह कंपनी सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के लिए काम करती है. इस कंपनी का फोकस वाटर सप्‍लाई से जुड़े प्रोजेक्ट पर है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का सारज 309 करोड़ रुपये है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए अपना आईपीओ 23 अगस्त को खोला था. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रति आईपीओ पर 9 रुपये की छूट दी है.

Titan: टाटा ग्रुप के इस स्‍टॉक पर एक साथ कई ब्रोकरेज क्‍यों हुए लट्टू, 3580 रुपये तक का दे रहे हैं टारगेट

Advertisment

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स यानी DRHP के मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 309 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 3.12 करोड़ फ्रेश शेयर जारी होंगे. Vishnu Prakash R Punglia के कर्मचारियों के 9 रुपए प्रति शेयर की छूट मिलेगी. IPO के बाद शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा. इस इश्‍यू में QIB के लिए 50%, नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्‍सा रिजर्व है.

VPRP में सब्‍सक्राइब रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने VPRP में सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि WSP (वाटर सप्‍लाई प्रोजेक्‍ट्स) पर कंपनी का खास फोकस, लो रेवेन्‍यू बेस और वाजिब वैल्‍युएशन के साथ मार्जिन एक्‍सपेंशन के साथ हाई ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्‍टेड पियर्स की तुलना में इस आईपीओ को आकर्षक बना रहे हैं. पानी से संबंधित परियोजनाओं, रेलवे और सड़कों में इंडस्‍ट्री की मजबूत प्रतिकूल स्थिति बनी रहने की संभावना के साथ, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि VPRP इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंडस्‍ट्री पर एक अच्छा प्रॉक्सी खेल है जो अच्छी प्रॉफिटेबिलिटी के साथ हाई ग्रोथ की पेशकश करता है.

Investment Tips: 1 लाख के निवेश पर 3 से 4 हफ्ते में होगा 18000 रु का फायदा, शॉर्ट टर्म में 10%–18% रिटर्न पाने का मौका

ग्रे मार्केट में 66% प्रीमियम

Vishnu Prakash R Punglia का आईपीओ आज खुल रहा है और इश्यू के पहले ही दिन ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर हाई प्रीमियम पर है. ग्रे मार्केट में शेयर 65 रुपये के प्रीमियम पर है जो अपर प्राइस बैंड 99 रुपये के लिहाज से 66 फीसदी अधिक है.

मजबूत ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड

VPRP का मजबूत ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य की ग्रोथ के लिए विजिबिलिटी प्रदान करती है. कंपनी की ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2021-23 के दौरान 49% की CAGR से बढ़ी है. 15 जुलाई 2023 तक, VPRP के पास 3800 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी, जो वित्त वर्ष 2023 के 1168 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू का 3.3 गुना है. ऑर्डर बुक में इस मजबूत ग्रोथ के चलते वित्त वर्ष 2021-23 में रेवेन्‍यू में 55% CAGR की मजबूत ग्रोथ रही. इसके अलावा, निष्पादित परियोजनाओं के साइज और जटिलता में बढ़ोतरी के साथ, वित्त वर्ष 2021-23 में ग्रॉस और EBITDA मार्जिन में भी 410 बीपीएस की बढ़ोतरी हुई है.

कम से कम कितना निवेश

VPRP के आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयर का है. एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. इस लिहाज से इस आईपीओ में कम से कम 14,850 रुपए का निवेश करना जरूरी है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले IPO एंकर निवेशकों के लिए खुला था. इसके तहत एंकर निवेशकों ने 91.77 करोड़ रुपए का निवेश किया. कंपनी इस आईपीओ में से 58.64 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उपकरण खरीदने के लिए करेगी. वहीं, 140 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की जरूरतों और कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2023 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Ipo