/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/xNrsJOU8Ae8qku4MaQHw.jpeg)
OIl & Gas: सितंबर तिमाही Oil & Gas सेक्टर के लिए चुनौतियों भरी रही है.
Oil & Gas Stocks Strategy: वित्त वर्ष 2022 की सितंबर तिमाही Oil & Gas सेक्टर के लिए चुनौतियों भरी रही है. क्रूड और रिफाइनिंग प्रोडक्ट पर विंडफाल टैक्स, जीआरएम में कमजोरी, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बाद भी रिटेल प्राइस स्टेबल होने और गैस की ज्यादा कीमतों के बीच लो वॉल्यूम का असर सेक्टर की कंपनियों की अर्निंग पर होने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि सितंबर तिमाही में ओवरआल कंपनियों के मुनाफे में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
Oil & Gas सेक्टर के लिए रहीं चुनौतियां
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि फ्यूल रिटेलिंग में लगातार नुकसान के चलते सितंबर तिमाही में oil & gas सेक्टर की कमाई पर निगेटिव असर पड़ सकता है. रिफाइनिंग अर्निंग भी तिमाही आधार पर कमजोर रहने का अनुमान है. वहीं क्रूड प्राइस और रिफाइनिंग प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट पर लगाए गए विंडफाल टैक्स के चलते सेक्टर की कुछ कंपनियों की अर्निंग पर असर होगा.
Infosys Share Buyback: इंफोसिस का बायबैक प्लान, निवेशकों और स्टॉक के लिए क्या है मायने
अर्निंग में 76 फीसदी गिरावट का अनुमान
गैस कंपनियों की बात करें तो LNG की ज्यादा कीमतें और वॉल्यूम की कम उपलब्धता का असर उनकी मार्जिन और वॉल्यूम पर दिखेगा. ओवरआल oil & gas कंपनियों के EBITDA में सालाना आधार पर 32 फीसदी गिरावट आ सकती है. वहीं उनकी कमाई में सालाना आधार पर 76 फीसदी कमी आ सकती है.
OMCs और गैस यूटिलिटीज को ज्यादा नुकसान
OMCs और गैस यूटिलिटीज कंपनियों को ज्यादा नुकसान होने की आशंका है. सेक्टर का तिमाही आधार पर भी प्रदर्शन कमजोर रहने का अनुमान है. तिमाही आधार पर EBITDA और कमाई में 21 फीसदी और 58 फीसदी कमजोरी आ सकती है.
विंडफाल टैक्स का किसे खामियाजा
ONGC और OIL जैसी अपस्ट्रीम कंपनियों को विंडफाल टैक्स के चलते ज्यादा नुकसान हो सकता है. उनके EBITDA में तिमाही आधार पर 32 फीसदी और PAT में 45 फीसदी गिरावट आ सकती है.
CGDs की बढ़ सकती है कमाई
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों यानी CGDs की बात करें तो कमजोर मैक्रो एन्वायरमेंट के बाद भी उनके EBITDA में सालाना आधार पर 23 फीसदी उछाल आ सकता है. उन्हें लो बेस का फायदा मिलेगा.
किस शेयर पर क्या रेटिंग
RIL (ADD)
टारगेट प्राइस: 2755 रुपये
IOCL (BUY)
टारगेट प्राइस: 95 रुपये
BPCL (ADD)
टारगेट प्राइस: 358 रुपये
OIL (BUY)
टारगेट प्राइस: 328 रुपये
ONGC (BUY)
टारगेट प्राइस: 185 रुपये
GAIL (BUY)
टारगेट प्राइस: *150 रुपये
*(adjusted for bonus issue)
GSPL (BUY)
टारगेट प्राइस: 375 रुपये
PLNG (REDUCE)
टारगेट प्राइस: 192 रुपये
IGL (BUY)
टारगेट प्राइस: 525 रुपये
MGL (BUY)
टारगेट प्राइस: 975 रुपये
Gujarat Gas (ADD)
टारगेट प्राइस: 535 रुपये
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)