scorecardresearch

Stock Market: बाजार जनवरी में तोड़ेगा गिरावट का ट्रेंड? लगातार दूसरे दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी मजबूत बंद, TITAN-TCS टॉप गेनर्स

Stock Market Closing: सेंसेक्‍स में 126 अंकों की तेजी रही है और यह 61,294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 18233 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Closing: सेंसेक्‍स में 126 अंकों की तेजी रही है और यह 61,294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 18233 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: बाजार जनवरी में तोड़ेगा गिरावट का ट्रेंड? लगातार दूसरे दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी मजबूत बंद, TITAN-TCS टॉप गेनर्स

Stock Market News: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मजबूती आई है.

Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मजबूती आई है. उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 100 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18200 के पार बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है तो सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे. फिलहाल सेंसेक्‍स में 126 अंकों की तेजी रही है और यह 61,294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 18233 के लेवल पर बंद हुआ है.

जनवरी में टूट सकता है ट्रेंड

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि रिटर्न हिस्‍ट्री देखें तो जनवरी निफ्टी के लिए सबसे खराब महीनों में से एक है, और दिसंबर सबसे अच्छे महीनों में से एक है. इस बार, ट्रेंड बदलता दिख रहा है. दिसंबर में भारी मुनाफावसूली हुई. जिससे इस महीने रिकवरी की उम्‍मीद है. आम तौर पर, जनवरी भारी लंबे बिल्डअप और महत्वपूर्ण रोलओवर के साथ एक हाई नोट पर शुरू होता है, लेकिन इस साल शेयर बाजार ऊपर जाने के लिए काफी लाइट है. हालांकि वैश्विक संकेत अभी भी अस्थिर हैं. निवेशकों को जनवरी में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर, मेटल सेक्‍टर पर फोकर रखना चाहिए. निफ्टी मेटल इंडेक्स में तकनीकी रूप से कई महीनों का ब्रेकआउट देखा जा रहा है. मोदी सरकार 2.0 का अंतिम फुट बजट पेश होने वाला है, मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर सरकार का फोकस रह सकता है. 2023 में कैच-अप रैली की उम्मीद है.

किन सेक्‍टर में तेजी या गिरावट

Advertisment

आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों पर दबाव दिखा है. निफ्टी पर ये सभी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और फार्मा इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. रियल्‍टी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुआ हैं.

IT Services Sector: TCS, Infosys, HCL जैसे शेयरों में बनेगा आपका पैसा, बड़ी गिरावट के बाद सेक्‍टर में निवेश के बने मौके

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, TITAN, TCS, TECHM, INDUSINDBK, WIPRO, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATASTEEL, RIL, HUL, ITC, Maruti, NTPC, Infosys शामिल हैं.

Stock Listing: 2023 में लिस्‍ट होने वाले पहला शेयर कराएगा नुकसान, इस आईपीओ में लगाया है पैसा तो समझें संकेत

IT सर्विसेज: कैसा रह सकता है मुनाफा, रेवेन्‍यू

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Tier I कंपनियों के PAT में तिमाही आधार पर 7 फीसदी और सालाना आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. Tier II कंपनियों के PAT में तिमाही आधार पर 11.7 फीसदी और सालाना आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. जबकि IT सर्विसेज कंपनियों का रेवेन्‍यू ग्रोथ कांस्‍टेंट करंसी के टर्म में तिमाही आधार पर 1.9 फीसदी और सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़ सकती है. वहीं EBIT/PAT में तिमाही आधार पर 5.9%/7.2% ग्रोथ आ सकती है.

Made with Flourish

Dzire, Swift, Baleno और Brezza की धूम

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का निर्यात 2022 में 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,63,068 यूनिट रहा है, जो कंपनी का अब तक का सर्वाधिक निर्यात है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी का पिछला उच्चतम निर्यात 2021 में 2,05,450 यूनिट था. बता दें कि मारुति सुजुकी की साल 2022 में ओवरआल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 15.76 लाख यूनिट रही, जबकि 2021 में यह 13.64 लाख यूनिट बिकी थीं.

Made with Flourish

Radiant Cash Management की कल लिस्टिंग

इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़ी कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयरों में 4 जनवरी से ट्रेडिंग शुरू होगी. यह बीएसई और एनएसई दोनों एक्‍सचेंज पर लिस्‍ट होगा. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज साल 2023 में मेनबोर्ड पर लिस्‍ट होने वाला पहला शेयर है. लेकिन इस शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में कोई क्रेज नहीं दिख रहा है.

Nifty Sensex Bse Stock Market Nse