scorecardresearch

Q4 Earning : यस बैंक का नेट प्रॉफिट 63% बढ़कर 738 करोड़ हुआ, NII में भी 6% का इजाफा

Yes Bank Q4 Result: FY25 की चौथी तिमाही में YES बैंक का नेट प्रॉफिट 63.3 फीसदी बढ़कर 738 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही 452 करोड़ रुपये था.

Yes Bank Q4 Result: FY25 की चौथी तिमाही में YES बैंक का नेट प्रॉफिट 63.3 फीसदी बढ़कर 738 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही 452 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Yes Bank, Yes Bank Q4 Result, Q4 Earning

प्राइवेट बैंक के NII में लगभग 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Photograph: (Image: FE File)

YES Bank FY25 Q4 Result: यस बैंक ने 31 मार्च 2025 को खत्म चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में प्राइवेट बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर नेट प्रॉफिट 63.3% बढ़कर 738 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल की इसी तिमाही में 452 करोड़ रुपये था. बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 5.7 फीसदी बढ़कर 2,276.3 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल इसी तिमाही में 2,153 करोड़ थी.

एसेट्स क्वालिटी में सुधार

बैंक की एसेट क्वालिटी यानी बकाया लोन की स्थिति में तिमाही आधार पर सुधार साफ नजर आया है. ग्रॉस NPA (कुल फंसा कर्ज) घटकर 3,935.6 करोड़ रह गया है, जो पिछली तिमाही में 3,963.47 करोड़ था. बैंक के नेट NPA में तो और भी बड़ी गिरावट आई. ये 1,142.62 करोड़ से घटकर 800.1 करोड़ हो गया है. रेशियो की बात करें तो ग्रॉस NPA घटकर 1.6% पर आ गया और नेट NPA भी 0.3% तक नीचे आ गया. ये आंकड़े दिखाते हैं कि बैंक फंसे कर्ज से उबरने में लगातार बेहतर कर रहा है.

Advertisment

Also read : HDFC Bank Q4 Results: एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 7% बढ़ा, NII में 10% की ग्रोथ, 22 रुपये फाइनल डिविडेंड घोषित

हालांकि, प्रावधान (provisions) यानी खराब कर्ज के लिए रखी गई सुरक्षा राशि तिमाही दर तिमाही बढ़कर 318.1 करोड़ हो गई, जो पिछली तिमाही में 258.7 करोड़ थी. लेकिन अच्छी खबर ये है कि ये पिछले साल की तुलना में कम है, जब प्रावधान ₹470.9 करोड़ तक था.

बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) यानी शुद्ध ब्याज लाभ दर 2.5% रही, जो पिछले साल और पिछली तिमाही दोनों से बेहतर है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के चलते आने वाले समय में बैंकों की NIM पर दबाव आ सकता है, क्योंकि लोन रेट जल्दी घटते हैं लेकिन डिपॉजिट रेट धीरे-धीरे घटते हैं. नतीजों से पहले गुरुवार को YES बैंक के शेयर 1.2% ऊपर बंद हुए थे.

Yes Bank