/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/02/Cd1TNmGOVZS6vHkh98xa.jpg)
मुंबई के धारावी स्थित Zepto के फूड स्टोरेज में जांच में फंगस लगी चीजें, एक्सपायरी प्रोडक्ट्स और गंदगी मिली. (Express Photo)
Why Zepto Licence Suspended: मुंबई के धारावी इलाके में काम कर रही क्विक-कॉमर्स कंपनी Zepto का फूड लाइसेंस महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कैंसिल कर दिया. यह कार्रवाई खाने की चीजों की सेफ्टी से जुड़े नियमों का पालन न करने के कारण की गई है. जांच में जो खुलासे हुए, वे बेहद चौंकाने वाले हैं और उपभोक्ताओं की सेहत को सीधे खतरे में डालते हैं.
Zepto स्टोप पर इस वजह से हुई कार्रवाई
कुछ खाने की चीजों पर फंगस यानी फफूंदी लगी मिली.
एक्सपायरी डेट वाला सामान बाकी सामान से अलग नहीं किया गया था.
कोल्ड स्टोरेज का तापमान तय मानकों के अनुसार नहीं था.
फर्श गीली और गंदी थी और खाने की चीजें इधर-उधर, बिना किसी व्यवस्था के, सीधे फर्श पर रखी गई थीं.
साफ सफाई की कमी
प्रोडक्ट्स गंदे और रुके हुए पानी के पास रखे हुए थे.
जांच में कई गंभीर खामियां पाई गईं जो फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट, 2006 और लाइसेंसिंग एंड रजिस्ट्रेशन रेगुलेशन, 2011 के नियमों का उल्लंघन करती हैं.
इन खामियों को देखते हुए यह माना गया कि Zepto ने अपने लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं किया है. इस वजह से फूड असिस्टेंट कमिश्नर अनुपमा बालासाहेब पाटिल ने फूड सेफ्टी एक्ट के सेक्शन 32(3) और नियम 2.1.8(4) के तहत Zepto का लाइसेंस तुरंत सस्पेंड कर दिया.
Also read : IPL 2025 से निवेश के मैदान तक, RCB, CSK और MI से क्या सीख सकते हैं निवेशक?
कब तक रहेगा सस्पेंशन
FDA का कहना है कि यह सस्पेंशन तब तक रहेगा जब तक Zepto सभी नियमों का पालन नहीं कर लेता और लाइसेंसिंग अथॉरिटी से मंजूरी नहीं ले लेता. महाराष्ट्र् FDA ने जनता को भरोसा दिलाया है कि वह खाने की चीज़ों की सुरक्षा को लेकर पूरी सख्ती और पारदर्शिता से काम कर रहा है.
जल्द से जल्द कमियों को दूर करेगी Zepto
Zepto ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्होंने आंतरिक जांच शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जरूरी सुधारों पर काम कर रहे हैं. कंपनी ने कहा, "हम इन कमियों को जल्द से जल्द सुधारकर अपने कस्टमर्स को सुरक्षित और अच्छी क्वालिटी का सामान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सारे नियमों का पालन करके जल्द से जल्द काम फिर से शुरू करना चाहते हैं."
यह जांच महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री योगेश कदम की जानकारी और फूड जॉइंट कमिश्नर मंगेश माने के की निगरानी में की गई. फूड सेफ्टी ऑफिसर राम बोडके के मुताबिक धारावी स्थित किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Kiranakart Technologies Pvt. Ltd) - Zepto के ठिकाने की जांच की गई थी.