scorecardresearch

कड़ी निगरानी के बीच आज 22.7 लाख मेडिकल एस्पिरेंट्स देंगे NEET-UG परीक्षा

NEET UG 2025 Today: राज्यों के अधिकारियों से साफ कह दिया गया है कि परीक्षा वाले दिन न कहीं पानी की कमी हो, न बिजली जाए और जरूरत पड़ने पर फर्स्ट एड या एम्बुलेंस तुरंत मिले — हर सुविधा तैयार रखनी है.

NEET UG 2025 Today: राज्यों के अधिकारियों से साफ कह दिया गया है कि परीक्षा वाले दिन न कहीं पानी की कमी हो, न बिजली जाए और जरूरत पड़ने पर फर्स्ट एड या एम्बुलेंस तुरंत मिले — हर सुविधा तैयार रखनी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NEET UG 2025 Exam

NEET Exam Timing 2025: नकल करते पकड़े जाने पर उम्मीदवार को सजा मिलेगी और वह तीन साल तक NTA की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा. Photograph: (Image: IE File)

22.7 lakh candidates to sit for NEET-UG today amid tight vigil : देशभर में आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर NEET-UG परीक्षा कराई जानी है. इस एंट्रेंस टेस्ट में 22.7 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. एक साल पहले पेपर लीक मामले ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को हिलाकर रख दिया था, जिससे केंद्र और NTA में हड़कंप मच गया था.

22.7 लाख कैंडिडेट्स आज देंगे NEET UG परीक्षा

देशभर के मेडिकल कालेजों के MBBS, BDS और समकक्ष कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा करीब 500 शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जबकि पिछले साल 4,750 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. NEET UG परीक्षा के लिए करीब 22.7 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि पिछले साल यह संख्या 24 लाख थी.

Advertisment

Also read : NEET UG 2025: रविवार को होगी नीट यूजी परीक्षा, घर से निकलते समय इन बातों का रखें ध्यान

कड़ी निगरानी में हो रही है NEET UG परीक्षा

शिक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, "परीक्षा के दिन निगरानी की तीन परतें होंगी - जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर." राज्यों के अधिकारियों से साफ कह दिया गया है कि परीक्षा वाले दिन न कहीं पानी की कमी हो, न बिजली जाए और जरूरत पड़ने पर फर्स्ट एड या एम्बुलेंस तुरंत मिले - हर सुविधा तैयार रखनी है.

NEET UG परीक्षा की क्या है टाइमिंग

देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आज नीट यूजी परीक्षा कराई जा रही है. परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 2 से 5 बजे तक है. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने की टाइमिंग सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है और अंतिम एंट्री दोपहर 1:30 बजे तक ही हो सकेगी.

पिछले साल NEET UG पेपर लीक के मद्देनजर , केंद्र ने पूर्व ISRO अध्यक्ष के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, जिसे “पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष तरीके से” सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करने के उपायों की सिफारिश करनी थी. समिति ने राज्य और जिला स्तर पर समन्वय पैनलों के माध्यम से चुनावों की तर्ज पर सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करने की सिफारिश की थी.

सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित जिला स्तरीय समन्वय समितियां गठित की गई हैं. केंद्र द्वारा पिछले साल जून में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत नियमों को अधिसूचित किए जाने के बाद यह पहली NEET-UG परीक्षा होगी.

नियमों में अनुचित साधनों की रिपोर्ट करने के लिए प्रक्रियाएं निर्धारित की गई हैं, जबकि अधिनियम में दंड का उल्लेख किया गया है, जिसमें संगठित अपराध के मामले में 10 वर्ष तक का कारावास और कम से कम 1 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है. (सार्वजनिक परीक्षा में गलत लाभ के लिए साझा हित को बढ़ावा देने के लिए अनुचित साधन का प्रयोग).

सूत्रों ने बताया कि अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को अधिनियम के तहत दंड का सामना करना पड़ेगा तथा उन्हें तीन वर्ष तक एनटीए की परीक्षाओं में बैठने से भी वंचित कर दिया जाएगा.

NEET UG