/financial-express-hindi/media/media_files/dLmXX8ViAtlm5Q4u0phk.png)
NEET UG Counselling 2024: इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होकर उम्मीदवार देशभर के आयुष कालेजों में आयोजित BAMS जैसे कई बैचलर कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
AYUSH NEET UG Counselling 2024: MBBS और BDS के समकक्ष प्रोग्राम बीएएमएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीफार्मा-आईटीआरए कोर्स में दाखिले के लिए आयुष सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दी है. इस काउंसलिंग के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए उम्मीदवारों का एडमिशन होना है. आयुष NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू होगा. नीट यूजी परीक्षा 2024 में बेहतर स्कोर करने वाले ऐसे उम्मीदवार जो देशभर के आयुष मेडिकल कालेज में एडमिशन चाहते हैं वे आयुष सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
आयुष सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी द्वारा शनिवार को जारी काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक बीएएमएस और समकक्ष मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए इस बार 4 चरण - राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में काउंसलिंग होगी. पहले राउंड की आयुष NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू होंगे और उम्मीदवार 2 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे.
काउंसलिंग कार्यक्रम | तारीख |
राउंड 1 | |
Registration and payment | August 28 to September 2 |
Choice filing and locking | August 29 to September 2 |
Seat allotment | September 3 to September 4 |
Results | September 5 |
Reporting to college | September 6 to September 11 |
राउंड 2 | |
Registration and payment | September 18 to September 23 |
Choice filing and locking | September 19 to September 23 |
Seat allotment | September 24 |
Results | September 26 |
Reporting to college | September 27 to October 3 |
राउंड 3 | |
Registration and payment | October 9 to October 14 |
Choice filing and locking | October 10 to October 14 |
Seat allotment | October 15 to October 16 |
Results | October 17 |
Reporting to college | October 18 to October 22 |
इसी तरह दूसरे राउंड की काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 23 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक की जा सकेगी. इसके बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगी.
आयुष एनईईटी यूजी काउंसलिंग के जरिए पात्र उम्मीदवारों को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों (15%), डीम्ड (100%) और सेट्रल यूनिवर्सिटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी मेडिकल स्ट्रीम वाले संस्थाओं के BAMS, BSMS, BUMS, BHMS, BPharm-ITRA जैसे बैचलर कोर्स में नीट यूजी स्कोर के आधार पर दाखिले का मौका मिलेगा.
बता दें कि देशभर के मेडिकल कालेंजों के MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित पहले राउंड की नीट यूजी काउंसेलिंग सीट अलाटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए पहली लिस्ट शनिवार को मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (MCC) ने जारी की है.