/financial-express-hindi/media/media_files/NyC9xuoxrtZKo2SKptQQ.jpg)
पीजी कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
BHU PG Admission 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के पीजी कोर्स में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. बीएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा इस साल 11 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित CUET PG 2024 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब बीएचयू के विभिन्न पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाना होगा. पीजी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. और इसी वेबसाइट पर काउंसलिंग लिंक आने वाले दिनों में उपलब्ध कराया जाएगा.
BHU PG admission 2024: क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी
एनटीए द्वारा आयोजित CUET PG 2024 परीक्षा में चुने गए सब्जेक्ट में दाखिले के लिए पात्र होंगे.
CUET PG 2024 परीक्षा में मिले अंक के आधार पर बीएचयू के पीजी कोर्स में दाखिले का मौका मिलेगा.
उम्मीदवार जिस सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री की है उसमें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए पीजी कोर्स में दाखिला पाने के योग्य होगा.
इसके अलावा दाखिले के वक्त बैचलर स्तर पर मिले अंकों को फीसदी में काउंट किया जाएगा. सीजीपीए के मामले में, इसे संबंधित यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार फीसदी में बदला जाना चाहिए.
Also Read : NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा आज, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
BHU PG admission 2024: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे एडमिशन (Admission) सेक्शन पर क्लिक करें. एक नया विंडो ओपन होगा.
अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे PG REGISTRATION CUM COUNSELLING-2024 लिंक पर क्लिक करें.
अब न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन से पहले 15 प्वाइंट में दिए गए सभी गाइडलाइंस सावधानी पूर्वक पढ़ लें.
अब मांगी गई डिटेल जैसे CUET PG 2024 एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर रजिस्ट्रेशन करें और फिर से लॉग-इन करें.
एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए जरूरी डिटेल और डाक्यूमेंट्स की मदद लें. आखिरी में तय एप्लिकेशन फीस जमा करके प्रक्रिया पूरी करें.
कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस
बीएचयू ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150-300 रुपये रखी है. यह फीस नॉन रिफंडेबल है. अनरिजर्व्ड, ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर और इडब्यूएस (UR/OBC-NCL/EWS) कैटेगरी के ताल्लुख रखने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा और SC/ST/PwBD से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये तय की गई है.
उम्मीदवारों के पास 25 मई तक अप्लाई करने का है मौका
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी 2024 फॉर्म भरते समय बीएचयू का चयन किया होगा और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम के लिए संबंधित परीक्षा में उपस्थित हुए होंगे. वे बीएचयू के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए शुरू की गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई की रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी.