/financial-express-hindi/media/media_files/gMXs36fJO0ivUYhbWVFZ.jpg)
NEET UG 2024 Exam: एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए गए NEET UG 2024 एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की तस्वीर, सिग्नेचर और रोल नंबर बारकोड प्रमुखता से नजर आनी चाहिए. (Representative image/ IE File)
NTA NEET Exam 2024 Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी रविवार 5 मई को नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (NEET UG 2024) आयोजित करेगी. इस परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कल की परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले उम्मीदवारों को अपने साथ NEET UG 2024 एडमिट कार्ड के अलावा, एक पासपोर्ट साइज फोटो,एक पोस्टकार्ड साइज फोटो और एक वैलिड आईडी कार्ड भी ले जाना होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक NEET UG- 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो, सिग्नेचर और रोल नंबर बारकोड प्रमुखता से प्रदर्शित होना चाहिए. ये सभी डिटेल परीक्षा के दौरान पहचान और वेरीफिकेशन के मकसद से अहम हैं.
NEET UG परीक्षा में इतने उम्मीदवार होंगे शामिल
NEET UG 2024 परीक्षा देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर कल दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित कराई जानी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दर्ज एग्जाम सेंटर्स पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. इस साल लगभग एक लाख MBBS, BDS सीटों अन्य समकक्ष कोर्स के लिए 24 लाख से अधिक मेडिकल प्री-टेस्ट एनईईटी यूजी परीक्षा में शामिल होंगे.
कल होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए घर से बाहर निकलने से पहले कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज उम्मीदवारों को लेकर जाने हैं, परीक्षा केंद्र पर कौन से ड्रेस कोड पहनकर जाने पर आसानी से अनुमति मिल जाएगी, ऐसी तमाम जरूरी जानकारियां हम यहां इस ब्लॉग के जरिए देने की कोशिश करेंगे. अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रह सकते हैं.
- May 05, 2024 10:10 IST
NEET Exam 2024 Live: क्यों कराई जाती है नीट यूजी परीक्षा
नीट यूजी की परीक्षा हर साल देश भर के मेडिकल कालेजों में संचालित एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष पाठ्यक्रम (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीवाईएनएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस), पशु चिकित्सा विज्ञान (बीवीएससी और एएच) जैसे मेडिकल कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर नर्सिंग प्रोग्राम में दाखिला होता है. NEET UG परीक्षा में बेहतर स्कोर लाने पर देश के मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों में प्रवेश का मौका और मेडिकल के फील्ड में बैचलर कोर्स करने का मौका मिलता है.
- May 05, 2024 10:06 IST
NEET Exam 2024 Live: उम्मीदवारों के लिए क्या है NTA गाइडलाइन्स
एनटीए परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद सभी केंद्रों पर उम्मीदवारों द्वारा अनुचित साधनों के संभावित/संभावित उपयोग/धोखाधड़ी व्यवहार को मैप करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई-आधारित रियल टाइम एनालिटिकल टूल और तकनीक का इस्तेमाल करता है.
साक्ष्य के साथ कदाचार की पुष्टि करने के लिए एआई आधारित तकनीक का इस्तेमाल करके सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का विश्लेषण किया जाता है.
एनटीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित टूल के माध्यम से संभावित धोखेबाजों को पकड़ता है.
परीक्षा के बाद भी एआई-आधारित टूल के माध्यम से संदिग्ध उम्मीदवारों की पहचान की जाती है.
परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-इनेबल सिस्टम के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की लगातार निगरानी की जाती है.
- May 05, 2024 10:01 IST
NEET Exam 2024 Live: नीट यूजी परीक्षा आज
NEET UG परीक्षा आज है. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर समय से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
- May 05, 2024 10:00 IST
NEET Exam 2024 Live: अगर उम्मीदवार पारंपरिक पोशाक पहनते हैं तो क्या होगा?
पारंपरिक, सांस्कृतिक या धार्मिक आस्था की वस्तुएं पहनने वाले उम्मीदवारों को दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना चाहिए ताकि उचित जांच के लिए पर्याप्त समय हो.
- May 04, 2024 23:23 IST
NEET UG 2024 Updates: एडमिड कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होने पर इसकी लें मदद
NEET UG 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी उम्मीदवार को कठिनाई आ रही है, तो वे इस हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते है या इस पते neet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं, उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/NEET/ या neet.ntaonline.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
- May 04, 2024 23:15 IST
NEET Exam 2024 Live: परीक्षा में बैठने के लिए क्या है एज लिमिट?
इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है और परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या में कोई अधिकतम आयु सीमा या पाबंदी नहीं है.
- May 04, 2024 23:12 IST
NEET Exam 2024 Live: नीट यूजी स्कोर के आधार पर इन टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मिलेगा मौका
रैंक 1: एम्स, दिल्ली (AIIMS, Delhi)
रैंक 2: पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ (PGIMER, Chandigarh)
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (Christian Medical College, Vellore)
रैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (National Institute of Mental Health & Neuro Sciences)
रैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी (JIPMER)
रैंक 6: अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
रैंक 7: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS)
रैंक 8: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU IMS)
रैंक 9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (KMC, Manipal)
रैंक 10: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology)
- May 04, 2024 23:05 IST
NEET Exam 2024 Live: घर से निकलने से पहले साथ रखें ये दस्तावेज
NEET UG 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड की प्रिंट प्रति के अलावा
पासपोर्ट साइज फोटो और भरा हुआ डिक्लेरेशन पेज
उपस्थिति पत्रक में दिए गए विशिष्ट स्थान पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट आकार का फोटो.
एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद बैकग्राउंड वाला पोस्टकार्ड साइज (4X6 इंच) रंगीन फोटो चिपकाएं, जिसे परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक को सौंपना होगा.
सरकार द्वारा अधिकृत वैलिड फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/राशन कार्ड/फोटो के साथ 12वीं का एडमिट कार्ड/कोई अन्य वैलिड फोटो आईडी.
अगर लागू हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट.
- May 04, 2024 22:58 IST
NEET Exam 2024 Live: 24 लाख से अधिक उम्मदीवार देंगे परीक्षा
एनटीए द्वारा कल यानी रविवार 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर NEET UG 2024 परीक्षा कराई जानी है. अगर मेडिकल एस्पिरेंट्स को एनईईटी यूजी एडमिट कार्ड में कोई आवश्यक तत्व गायब लगता है, तो एनटीए ने उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (https://neet.ntaonline.in/frontend/web/admitcard/index) से फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नसीहत दी है. बता दें कि इस साल लगभग एक लाख MBBS, BDS सीटों अन्य समकक्ष कोर्स के लिए 24 लाख से अधिक मेडिकल प्री-टेस्ट एनईईटी यूजी परीक्षा में शामिल होंगे.
- May 04, 2024 22:53 IST
NEET Exam 2024 Live: आखिरी वक्त पर क्या करें?
अंतिम दिन सवालों के नए सेट को हल करने का प्रयास न करें
जो आपने पहले ही पढ़ा है उसका रिवीजन करने पर ध्यान दें.
आखिरी दिन में हर कॉन्सेप्ट को एक बार पढ़ने की कोशिश करें.
अगर आपसे कोई गलती हो रही है तो कॉपी को पलटकर पहले खुद को सही कर लें.
8 घंटे की अच्छी नींद लें
परीक्षा के दिन हल्का और स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता करें.
- May 04, 2024 22:49 IST
NEET Exam 2024 Updates: क्या होगा ड्रेस कोड?
परीक्षा में शामिल हो रहे पुरूष उम्मीदवारों को हाफ बाजू की टी शर्ट या टीशर्ट पहननी होगी. पैरों में जूतों की जगह साधारण चप्पल पहन सकते हैं. परीक्षा केंद्र की ओर घर से निकलने से पहले सुनिश्चित कर लें कि बदन पर पड़े कपड़ों में ज्यादा बड़ी बटनें या सजावट या इम्ब्रॉयड्री न हों. प्लेन और साधरण कपड़े पहनकर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचें.
आसान शब्दों में कहें तो
भारी कपड़े और लंबी बाजू के कपड़े पहनकर सेंटर पर जानें की अनुमति नहीं है.
परीक्षां केंद्र पर पैरों में जूतें पहनकर एंट्री करने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में कम हील वाले चप्पल और सैंडल हीं पहनकर सेंटर पर पहुंचे.
पारंपरिक, सांस्कृतिक या धार्मिक आस्था की वस्तुएं पहनने वाले उम्मीदवारों को दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना चाहिए ताकि उचित जांच के लिए पर्याप्त समय हो.
- May 04, 2024 22:40 IST
NEET Exam 2024 Updates: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले NTA NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं.
अब होम पेज पर नजर आ रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. एक नया विंडो खुलेगा. (https://neet.ntaonline.in/frontend/web/admitcard/index)
अब यहां मांगी गई डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर या नीट यूजी एप्लिकेशन नंबर जैसे जरूरी डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा. चेक कर लें कि एडमिट कार्ड पर आपकी तस्वीर, सिग्नेचर और जरूरी डिटेल नजर आ रही है.
अब एडमिट कार्ड का प्रिंट निकलवा लें और इस पर एनटीए की ओर से दी गई गाइडलाइन सावधानीपूर्वक पढ़ लें.
- May 04, 2024 22:32 IST
NEET 2024 Updates: नीट यूजी परीक्षा कल
NEET 2024 परीक्षा कल है. उम्मीदवारों को अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए यहां अपने परीक्षा केंद्रों पर पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है. NEET UG 2024 परीक्षा देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर कल दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित कराई जानी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है.
- May 04, 2024 22:30 IST
NEET UG 2024 Updates: परीक्षा केंद्र पर कितने घंटे पहले पहुंचनी है.
NEET UG 2024 परीक्षा देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर कल दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित कराई जानी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचनी है.
- May 04, 2024 22:27 IST
NEET UG 2024 Updates: कितने बजे से शुरू होगी परीक्षा
NEET UG 2024 परीक्षा देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर कल दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित कराई जानी है.
- May 04, 2024 22:26 IST
NEET UG 2024 Updates: देश और विदेशों के इतने शहरों में होगी परीक्षा
NEET UG 2024 देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है.