scorecardresearch

Bihar Board 10th Matric Result 2025: वेबसाइट और Digilocker न खुले तो ऐसे चेक करें मैट्रिक रिजल्ट, स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

Bihar Board 10th Matric Result 2025: भारी भीड़ बढ़ने के कारण अगर आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर पोर्टल न खुले तो ऐसी स्थिति में बच्चे अपने फीचर फोन यानी सिंपल फोन से SMS के जरिए अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Bihar Board 10th Matric Result 2025: भारी भीड़ बढ़ने के कारण अगर आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर पोर्टल न खुले तो ऐसी स्थिति में बच्चे अपने फीचर फोन यानी सिंपल फोन से SMS के जरिए अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bihar Board 10th Matric Result Live Updates, BSEB, Bihar Board 10th Result 2025 Date, Time, Sarkari Result 2025, Direct Link on matricresult2025.com, matricbiharboard.com, Check Bihar Board Matric Result Roll Number Wise Result, bihar board, bihar board result, bihar board result 2025, bihar board 10th result 2025, bihar board 10th result 2025 date, sarkari result, sarkari exam, bihar board result date, Bihar Board 10th Result 2025 Time, How to Check Bihar Board Result, बिहार बोर्ड, बिहार बोर्ड रिजल्ट, बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट, बीएसईबी 10वीं रिजल्ट, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी

बिहार बोर्ड आज दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. Photograph: (Image : Freepik)

Bihar Board Class 10th Result 2025:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज दोपहर 12 बजे 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का एलान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा. रिजल्ट आने के बाद इस बार की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन अगर ये वेबसाइट क्रैश हो जाए या भारी भीड़ बढ़ने के कारण डिजिलॉकर पोर्टल भी खुले तो ऐसी स्थिति में बच्चे अपने फीचर फोन यानी सिंपल फोन से SMS के जरिए अपना स्कोरकार्ड (Bihar Board 10th Matric Result) चेक कर सकते हैं. उसका तरीका यहां बताया गया है. 

Bihar Board Result 2025: SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें

वेबसाइट या डिजिलॉकर के खुलने पर बच्चे एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने फोन में BIHAR10 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. ऐसा करने के कुछ देर बाद रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा. ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

Advertisment
  1. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें.

  2. नया मैसेज टाइप करें: BIHAR10 .

  3. इसे 56263 नंबर पर भेज दें.

  4. कुछ ही सेकंड में आपको रिजल्ट का SMS मिल जाएगा.

  5. रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें.

कब हुई थी परीक्षा

बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15.85 लाख बच्चे रजिस्टर थे. बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के करीब 10 बाद यानी 6 मार्च को आंसर की जारी की और परीक्षा में बैठे बच्चों को सवालों के जवाबों पर अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए 10 मार्च तक मौका दिया. परीक्षा समापन के तारीख से करीब 5 हफ्ते बाद आज कुछ ही देर में बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों (Bihar Board Exam Result) का एलान भी करेगा. 

Also read : Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का एलान कुछ देर में, रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को जारी हुआ था. 15 से 23 फरवरी 2024 के बीच हुईं परीक्षा का कुल पसिंग परसेंटेज 82.91% रहा. बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 2024 मैट्रिक परीक्षा में 4,52,302 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे. जिनमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां शामिल थी. सेकेंड डिविजन से 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास होने वाले बच्चों की संख्या 5,24,965 (2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां) थी. वहीं 3,80,732 बच्चे (1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां) थर्ड डिविजन से पास हुए थे. इसके अलावा साल 2024 के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 21,843 बच्चे ऐसे भी रहे जो पास कैटेगरी में आए. यानी इन बच्चों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की थी.

Bihar Board Bihar Bihar Board Exam Result Bihar Board 10th Matric Result