/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/29/Pn44d0SlOCNRceNNvqd5.jpg)
BSEB द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर अपलोड किए जाएंगे. (Image : BSEB Official Web)
BSEB Bihar Board Matric Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजों (Bihar Board Exam Result) का एलान हो चुका है. इस बार परीक्षा में बच्चियों ने टॉप किया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और विभाग के एडिशनशल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्दार्थ की मौजूदगी मे 10वीं क्लास के नतीजों का एलान किया. उन्होंने बताया कि इस साल 15 लाख 58 हजार 77 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा दी. जिनमें से 12,79,294 बच्चे सफल हुए. बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच कराई गई 10वीं की परीक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 82.11% रहा, जो पिछले साल के पासिंग परसेंटेज 82.91 फीसदी से कम है.
रिजल्ट (Bihar Board 10th Matric Result) आने के बाद अब परीक्षा दिए बच्चे आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ रही है.
BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025 Live Updates: कहां आएगा रिजल्ट
रिजल्ट (sarkari result) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर अपलोड किया गया है.
Bihar Board Matric Result 2025: रिजल्ट कैसे करें चेक
- रिजल्ट लिंक एक्विव होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com जाएं.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें.
- आखिरी में रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका मैट्रिक रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा.
- उसमें अपनी डिटेल और सब्जेक्ट में मिले अंक और रिजल्ट स्टेट को चेक करें.
- अगर फोन पर देख रहे हैं तो भविष्य के लिए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
- मैट्रिक रिजल्ट भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें इसके लिए प्रिंट निकलवा सकते हैं.
मैट्रिक के लिए कितने बच्चे थे रजिस्टर
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (sarkari exam) इस साल 17 से 25 फरवरी तक राज्य के 1677 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई. इस बार 15 लाख 85 हजार 868 बच्चे रजिस्टर हुए थे. पहली पाली में 7,92,987 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में 7,92,881 बच्चे शामिल होने वाले थे. पटना में 73 परीक्षा केंद्र थे, जहां 71,669 बच्चे 10वीं की परीक्षा में बैठने आए. खास बात यह थी कि इस साल 12वीं की परीक्षा की तरह मैट्रिक के हर छात्र को एक यूनिक आईडी दी गई थी, जो उनके एडमिट कार्ड पर मौजूद थी. इस आईडी से परीक्षा के दौरान हर बच्चे की पहचान आसानी से की जा सकती थी.
- Mar 29, 2025 14:20 IST
दूसरी वेबसाइट भी एक्विव
बिहार बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के लिए दो आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर सजेक्ट किए. शुरूआत में पहली वेबसाइट एक्विव थी. अब दूसरी भी एक्विव हो चुकी है. बच्चे दोनों में किसी पोस्ट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Photograph: (BSEB Web) रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स अपनाने होंगे.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com जाएं.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें.
- आखिरी में रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सर्च रिजल्ट (Seach Result) बटन पर क्लिक करें या फिर व्यू रिजल्ट (View Result)पर.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका मैट्रिक रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा.
- उसमें अपनी डिटेल और सब्जेक्ट में मिले अंक और रिजल्ट स्टेट को चेक करें.
- अगर फोन पर देख रहे हैं तो भविष्य के लिए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
- मैट्रिक रिजल्ट भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें इसके लिए प्रिंट निकलवा सकते हैं.
- Mar 29, 2025 14:12 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: सिमुलतला आवासीय विद्यालय का 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के 10 छात्रों ने बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है. इनमें से एक छात्र ने तीसरी रैंक हासिल की, दो-दो छात्रों ने सातवीं और आठवीं रैंक पर जगह बनाई, और पांच छात्रों ने नौवीं रैंक प्राप्त की.
- Mar 29, 2025 14:11 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: कितने बच्चे कौन से डिवीजन से हुए पास
- फर्स्ट डिवीजन - 4,70,845
- सेकेंड डिवीजन स - 4,84,012
- थर्ड डिवीजन - 3,07,792
- पास कैटेगरी - 16,645
- Mar 29, 2025 14:09 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: कंम्पार्टमेंट के लिए कब से भरे जाएंगे फार्म
बीएसईबी कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखें अभी तक घोषित नहीं की गई हैं. हालांकि, बोर्ड ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीखें घोषित कर दी हैं. बिहार बोर्ड की ओर रिजल्ट की घोषणा के दौरान बताया गया कि इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे 4 से 12 अप्रैल के बीच कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी किय जाएगा.
- Mar 29, 2025 14:04 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: मैट्रिक रिजल्ट के लिए स्क्रूटनी की क्या है डेट
जो बच्चे अपने मैट्रिक रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो उनके लिए बिहार बोर्ड ने कापियों की स्क्रूटनी का मौका देगा. आज रिजल्ट के साथ BSEB की ओर से बताया गया कि रिजल्ट और अंक में सुधार के लिए 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच बच्चे आवेदन कर सकेंगे ताकि स्क्रूटनी हो सके. बोर्ड इस बारे में जल्द ही पूरी जानकारी देगा, ताकि आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकें.
- Mar 29, 2025 13:27 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन के साथ कितने बच्चे हुए पास
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल रजिस्टर 15 लाख 85 हजार 868 में से 15,58,077 बच्चों ने 17 से 25 फरवरी 2025 के बीच परीक्षा दी. जिनमें 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के शामिल रहे. बोर्ड ने अब रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार की परीक्षा में कुल 12,79,294 बच्चे सफल हुए. इस तरह से 10वीं का पासिंग परसेटेंज पिछले साल के 82.91 फीसदी से कम 82.11% रहा.
बात करें डिवीजन की तो मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन के पास होने वाले 12,79,294 में से कुल 4,70,845 छात्र हैं. इनमें 2,53,754 लड़के और 2,17,091 लड़कियां हैं. इस परीक्षा में सेकेंड डिवीजन में 4,84,012 छात्र पास हुए, जिनमें 2,29,958 लड़के और 2,54,054 लड़कियां थीं. थर्ड डिवीजन में 3,07,792 छात्र पास हुए, जिनमें 1,38,144 लड़के और 1,69,648 लड़कियां थीं. इसके अलावा, कुछ छात्र ऐसे थे जिन्होंने पास कैटेगरी में जगह बनाई. इनकी संख्या थी 16,645, जिनमें से 7,764 लड़के और 8,881 लड़कियां थीं. कुल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2025 में शामिल 15,58,077 में से 12,79,294 बच्चों ने सफलता हालिस की है. जिसके चलते इस बार पासिंग परसेंटेज 82.11% रहा.
- Mar 29, 2025 13:17 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: टॉप 10 में हैं 123 बच्चे
इस साल टॉप 10 मेरिट लिस्ट में कुल 123 छात्र हैं, जिनमें 63 लड़के और 60 लड़कियां शामिल हैं. रैंक 1 से 5 तक 25 छात्र हैं, जबकि रैंक 6 से 10 तक 98 छात्र हैं.
- Mar 29, 2025 13:16 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: टॉप 5 में 25 बच्चों ने बनाई जगह
इस साल कुल 25 छात्र टॉप 5 रैंक में शामिल हुए हैं. तीन-तीन छात्रों ने पहली और दूसरी रैंक हासिल की है, जबकि पांच छात्र तीसरी रैंक पर हैं. इसके अलावा, छठी रैंक पर 6 बच्चे और 5 रैंक पर 8 बच्चे हैं.
- Mar 29, 2025 13:14 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: इस साल 3 बच्चों ने हासिल की पहली रैंक
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 3 बच्चों ने पहली रैंक हासिल की है. जिनके नाम इस प्रकार साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा है. पहली रैंक लाने वाले बच्चों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 500 में से कुल 489 अंक (97.80 फीसदी) हासिल किए.
- बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: साक्षी कुमारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: अंशु कुमारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: रंजन वर्मा
- Mar 29, 2025 13:09 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: मैट्रिक रिजल्ट के लिए किस वेबसाइट पर जाएं
- matricresult2025.com
- matricbiharboard.com
- Mar 29, 2025 13:08 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: क्या डिजिलॉकर पर दिख रहा है मैट्रिक रिजल्ट
बताया जा रहा था कि आधिकारिक वेबसाइट ने खुलने पर Digilocker के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है. हालांकि ऐसा संभव नहीं है क्योंकि डिजिलॉकर पर 2018 और 2019 तक के ही डेटा उपलब्ध है.
Photograph: (Digilocker) ऐसे में आप आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा SMS के जरिए भी अपने फोन पर रिजल्ट मंगा सकते हैं. इसके लिए यहां पूरा प्रासेस चेक कर सकते हैं.
- Mar 29, 2025 12:56 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: अभी नहीं एक्विव हुई ये वेबसाइट matricbiharboard.com
BSEB ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल बच्चे अब आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा सुझाए गए दो वेबसाइट में से पहली matricresult2025.com एक्विव हो चुकी है. यहां बच्चे रोल नंबर और रोल कोड भरकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. दूसरा वाली matricbiharboard.com अभी भी एक्विव नहीं है.
Photograph: (Web BSEB) ऐसे में बच्चे चाहे तो SMS के जरिए अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. स्टेप जानने के लिए इस लिंक पर विजिट करें.
- Mar 29, 2025 12:43 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: यहां डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- रिजल्ट लिंक एक्विव होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com जाएं.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें.
- आखिरी में रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए व्यू (View) बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका मैट्रिक रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा.
- उसमें अपनी डिटेल और सब्जेक्ट में मिले अंक और रिजल्ट स्टेट को चेक करें.
- अगर फोन पर देख रहे हैं तो भविष्य के लिए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
- मैट्रिक रिजल्ट भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें इसके लिए प्रिंट निकलवा सकते हैं.
- Mar 29, 2025 12:34 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: साक्षी कुमारी बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर
बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में साक्षी कुमारी (Sakshi Kumari) पूरे राज्य भर में सबसे अधिक अंक लाकर टॉप किया है.
- Mar 29, 2025 12:27 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, 82.11% बच्चे हुए पास
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने राज्य के शिक्षा मंत्री और विभाग के एडिशन चीफ सेक्रेटरी की मौजूदगी मे 10वीं क्लास के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 15 लाख 58 हजार 77 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा दी. जिनमें से 1279294 बच्चे सफल हुए. बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच कराई गई 10वीं की परीक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 82.11% रहा, जो पिछले साल के पासिंग परसेंटेज 82.91 फीसदी से कम है.
- Mar 29, 2025 12:19 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: कब कब जारी हुए रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की चर्चोओं के बीच बीएसईबी राज्य बोर्ड पहला बोर्ड होगा जो 2025 में बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे घोषित करेगा. पिछले वर्षों में बीएसईबी कक्षा 10 के नतीजे कब घोषित किए गए थे.
- Mar 29, 2025 12:15 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: रिजल्ट जारी करने के लिए शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस, ये है लिंक
अगर आप प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनना चाहते हैं तो यहा दिए गए लिंक के जरिए टॉपर्स और नतीजों से जुड़ी अपडेट देख सकते हैं.
- Mar 29, 2025 12:12 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: टॉपर वेरिफिकेशन के लिए 600 से अधिक छात्रों को बुलाया गया
टॉपर वेरिफिकेशन प्रोसेस के तहत, राज्य भर से 600 से ज्यादा छात्रों को बुलाया गया था. मतलब, ये छात्रों के लिए तो एक खास मौका था, जहां उनका टॉप पोजीशन साबित करने के लिए एक आखिरी कदम था.
- Mar 29, 2025 12:11 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: इतने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार
बिहार बोर्ड के करीब 15.85 लाख बच्चों को अपने 10वीं क्लास के नतीजों का बेसब्री से इंतजार बै. आज बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में रिजल्ट जारी करेंगे.
- Mar 29, 2025 12:05 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: 10वी की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं: 10 से 20 जनवरी तक
बिहार बोर्ड परीक्षा तिथियां - 17 से 25 फरवरी
बीएसईबी अनंतिम उत्तर कुंजी जारी - 6 मार्च
बिहार बोर्ड प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति की अंतिम तिथि - 10 मार्च (शाम 5 बजे)
बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम तिथि और समय - 29 मार्च, दोपहर 12 बजे
- Mar 29, 2025 11:58 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: जल्द शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की रिजल्ट 2025 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द शुरू होने वाली है. आज बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा के दौरान कुल पासिंग परसेंटेज, जेंडर के हिसाब से पासिंग परसेंटेज और टॉपर्स का एलान किया जाएगा. इस साल कुल 15.85 लाख बच्चे बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
- Mar 29, 2025 11:55 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में इन बच्चों ने पाई थी टॉप 5 में जगह
रैंक 1: शिवांकर कुमार
रैंक 2: आदर्श कुमार
रैंक 3: आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन
रैंक 4: अजीत कुमार, राहुल कुमार
रैंक 5: हरेराम कुमार, सेजल कुमारी
- Mar 29, 2025 11:51 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: रिजल्ट चेक करने के लिए ये डिटेल रखें तैयार
– रोल कोड
– रोल नंबर
- Mar 29, 2025 11:50 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: मैट्रिक रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कब शुरू होगी?
बिहार बोर्ड क्लास 10 मैट्रिक रिजल्ट घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में शुरू होगी. बिहार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम घोषित करेंगे. राज्य के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और BSEB प्रमुख आनंद किशोर आज बिहार बोर्ड परिणाम घोषणा के दौरान मौजूद रहेंगे.
- Mar 29, 2025 11:49 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: पिछले साल के रिजल्ट के आंकड़े
- लड़कों की कुल संख्या: 8,05,467
- लड़कियों की कुल संख्या: 8,58,785
- कुल इतने बच्चों ने दी थी परीक्षा: 16,64,252
- कुल कितने हुए पास: 13,79,842 (6,80,293 लड़के और 6,99,549 लड़कियां)
- कुल पासिंग परसेंटेज: 82.91 फीसदी
- फर्स्ट डिविजन: 4,52,302 छात्र (2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां)
- सेकेंड डिविजन: 5,24,965 (2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां)
- थर्ड डिविजन: 3,80,732 (1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां)
- पास केटेगरी: 21,843 (9,233 लड़के और 12,610 लड़कियां)
- Mar 29, 2025 11:46 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: पिछले टॉप 5 में थे इतने बच्चे
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट में 51 बच्चे शामिल थे. इनमें से कुल 10 बच्चों को टॉप 5 रैंक में जगह मिली थी.
- Mar 29, 2025 11:41 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: क्या इस बार बढ़ जाएगा पासिंग परसेंटेज?
आज दोपहर 12 बजे BSEB कक्षा 10 के नतीजे आने के बाद, छात्र यह सोच रहे हैं कि क्या पास फीसदी में यह बढ़ोतरी जारी रहेगी. पिछले कुछ सालों में, बोर्ड के परिणामों में लगातार सुधार हुआ है — 2021 में 78.17 फीसदी से लेकर 2024 में 82.91 फीसदी तक. इस सुधार का कारण मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का शामिल करना और उत्तर कुंजी और जांच के विकल्पों के जरिए अधिक पारदर्शिता है. अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो इस साल पास फीसदी में और सुधार हो सकता है.
- Mar 29, 2025 11:39 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: रिजल्ट के लिए इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 का रिजल्ट देखने के लिए 10वीं के छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड संभालकर रखना होगा. अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है, तो आप फरवरी 2025 में परीक्षा शुरू होने से पहले बिहार बोर्ड द्वारा दिए गए एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर देख सकते हैं.
- Mar 29, 2025 11:16 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: वेबसाइट और Digilocker न खुले तो SMS के जरिए देखें रिजल्ट, ये है प्रासेस
भारी भीड़ बढ़ने के कारण अगर आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर पोर्टल न खुले तो ऐसी स्थिति में बच्चे अपने फीचर फोन यानी सिंपल फोन से SMS के जरिए अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके पूरा प्रासेस समझ सकते हैं.
- Mar 29, 2025 11:14 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: थोड़ी देर में आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
बीएसईबी कक्षा 10 के रिजल्ट डेट और टाइम का एलान करते हुए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज, 29 मार्च, दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित करेंगे. इस अवसर पर राज्य शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे.
- Mar 29, 2025 10:40 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: कब जारी होगा रिजल्ट?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज दोपहर 12 बजे 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का एलान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा. रिजल्ट आने के बाद इस बार की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से डाउनलोड कर सकते हैं.
- Mar 29, 2025 09:54 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: SMS के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट
बेवसाइट्स पर एक साथ भीड़ बढ़ जाने या वेबसाइट को एक्सेस न कर पाने पर बच्चे एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने फोन में BIHAR10 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. ऐसा करने के कुछ देर बाद रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा. ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें.
नया मैसेज टाइप करें: BIHAR10 .
इसे 56263 नंबर पर भेज दें.
कुछ ही सेकंड में आपको रिजल्ट का SMS मिल जाएगा.
रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें.
- Mar 29, 2025 09:52 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे देखें अपना मैट्रिक रिजल्ट
किसी कारण आधिकारिक वेबसाइट न खुलने पर बच्चे SMS या डिजिटल लॉकर के लिए अपने रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं. यहां डिजिटल लॉकर के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए तरीके देखें.
- सबसे पहले डिजिलॉकर (Digilocker) की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या फिर आप फोन के प्ले स्टोर में जाकर ऐप सर्च करें और उसे इनस्टॉल करें.
- अगर पहली बार इस प्लेटफार्म या ऐप पर आएं है तो जरूरी डिटेल की मदद से अकाउंट क्रिएट करें. अगर पहले से अकाउंट बना है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार की मदद से साइन-इन यानी लॉगिन करें.
- अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) सर्च करें.
- आप जिस भी क्लास में हैं उसका चयन करें और मांगी गई डिटेल उपयुक्त जगह भरकर अपना स्कोरकार्ड देखें.
- Mar 29, 2025 09:44 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: पिछले साल टॉप रैंकर को सम्मान में मिले थे ये अवार्ड
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट सबसे अधिक अंकों के साथ पहली रैंक हासिल करने वाले बच्चे को 1 लाख रुपये और एक लैपटॉप दिया गया था. सेकेंड रैंकर को 75,000 रुपये और एक लैपटॉप मिला. वहीं तीसरी रैंक हासिल करने आने वाले बच्चों को 50,000 रुपये और एक लैपटॉप दिया गया था.
- Mar 29, 2025 09:41 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: आज आएगी प्रॉविजनल मार्कशीट
इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों की जो मार्कशीट्स आएगी, उसमें उनके मार्क्स डिटेल, रिजल्ट स्टेटस और डिवीजन – फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड का जिक्र होगा. बच्चों को यह ध्यान रखना चाहिए कि जो ऑनलाइन स्कोरकार्ड मिलेगा, वह सिर्फ अस्थायी यानी प्रॉविजनल मार्कशीट होगा. बीएसईबी द्वारा साइन की हुई आधिकारिक मार्कशीट बाद में बच्चों को दी जाएगी. इस आधिकारिक मार्कशीट में बच्चों द्वारा हर एक विषय में प्राप्त अंक भी दिए जाएंगे.
- Mar 29, 2025 09:28 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: पिछले साल इतने बच्चे पास कैटेगरी से रहे सफल
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 परीक्षा में 21,843 बच्चे पास कैटेगरी में आए. यानी इन बच्चों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की और वे पास हुए.
- Mar 29, 2025 09:20 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: क्या बच्चे अपनी कॉपियां दोबारा चेक करा सकते हैं?
बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट आने के बाद जिन बच्चों को अपने अंक सही नहीं लगते, वे रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. मतलब अगर कोई बच्चा अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी कॉपियों की दोबारा चेक करवाने के लिए आवेदन कर सकता है, ताकि उनके अंक में कोई सुधार किया जा सके.
- Mar 29, 2025 09:16 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: पिछले साल फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन से पास हुए थे इतने बच्चे
बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 2024 मैट्रिक परीक्षा में 4,52,302 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे. जिनमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां शामिल थी. सेकेंड डिविजन से 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास होने वाले बच्चों की संख्या 5,24,965 (2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां) थी. वहीं 3,80,732 बच्चे (1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां) थर्ड डिविजन से पास हुए थे.
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 परीक्षा में 21,843 बच्चे पास कैटेगरी में आए. यानी इन बच्चों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की और वे पास हुए.
- Mar 29, 2025 09:12 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में इन बच्चों ने किया था टॉप
रैंक 1: शिवांकर कुमार (489 अंक)
रैंक 2: आदर्श कुमार (488 अंक)
रैंक 3: आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन (486 अंक)
- Mar 29, 2025 09:11 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: सख्ती से कराई गई मैट्रिक परीक्षा
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस साल सभी परीक्षा हॉल में रैंडम चेकिंग और सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी और धोखाधड़ी के मामले न हों. इस साल कक्षा 10 की बीएसईबी परीक्षाएं राज्य भर में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं.
- Mar 29, 2025 09:10 IST
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: मार्कशीट चेक करने की तारीख और समय?
बिहार बोर्ड की 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. राजधानी पटना स्थित BSEB कार्यालय से आज 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट जारी करेंगे. बिहार बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के दौरान राज्य के शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और BSEB बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे.
- Mar 29, 2025 09:04 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: बीते कुछ सालों में कैसा रहा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं और पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत लगातार बेहतर हो रहा है.
2024: 82.91%
2023: 81.04%
2022: 79.88%
2021: 78.17%
2020: 80.59%
2019: 80.73%
- Mar 29, 2025 09:03 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: मैट्रिक पास करने के लिए कितने चाहिए अंक?
बिहार बोर्ड के 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% नंबर हासिल करना जरूरी है. अगर कोई छात्र किसी विषय में इतने नंबर नहीं लाता है, तो उसे कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होगा.
- Mar 29, 2025 06:39 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कैसे करें चेक
- रिजल्ट लिंक एक्विव होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com जाएं.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें.
- आखिरी में रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए व्यू (View) बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका मैट्रिक रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा.
- उसमें अपनी डिटेल और सब्जेक्ट में मिले अंक और रिजल्ट स्टेट को चेक करें.
- अगर फोन पर देख रहे हैं तो भविष्य के लिए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
- मैट्रिक रिजल्ट भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें इसके लिए प्रिंट निकलवा सकते हैं.
- Mar 29, 2025 06:38 IST
BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025 Live Updates: कहां आएगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड के प्रमुख ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के नतीजे पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित BSEB मेन बिल्डिंग के ऑडिटोरियम से जारी किए जाएंगे. रिजल्ट (sarkari result) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर अपलोड किए जाएंगे. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, छात्र अपने मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड का उपयोग करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
- Mar 29, 2025 06:37 IST
BSEB Bihar 10th Matric Result Live Updates: सिर्फ राजधानी पटना में इतने बच्चों ने दी थी परीक्षा
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए राजधानी पटना में 73 परीक्षा केंद्र थे, जहां 71,669 बच्चे 10वीं की परीक्षा में बैठने आए. खास बात यह थी कि इस साल 12वीं की परीक्षा की तरह मैट्रिक के हर छात्र को एक यूनिक आईडी दी गई थी, जो उनके एडमिट कार्ड पर मौजूद थी. इस आईडी से परीक्षा के दौरान हर बच्चे की पहचान आसानी से की जा सकती थी.
- Mar 29, 2025 06:36 IST
Bihar 10th Matric Result Live Updates: इतने बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा इस साल 17 से 25 फरवरी तक राज्य के 1677 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई. इस बार 15 लाख 85 हजार 868 बच्चे रजिस्टर हुए थे. पहली पाली में 7,92,987 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में 7,92,881 बच्चे शामिल होने वाले थे.
- Mar 29, 2025 06:34 IST
BSEB Bihar 10th Matric Result Live Updates: रिजल्ट डेट को लेकर BSEB चीफ ने दी है जानकारी
शुक्रवार को एक्स पर किए पोस्ट के जरिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा शनिवार 29 मार्च दोपहर 12 बजे 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे (Bihar Board Exam Result) जारी किए जाएंगे. इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे.
#BSEB#BiharBoard#Bihar#Matric_Result_2025#BiharBoardResultpic.twitter.com/3qZzH08cFr
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 202512वीं परीक्षा रिजल्ट की तरह बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा 2025 रिजल्ट के लिए दो आधिकारिक वेबसाइट सुझाए गए हैं. 17 से 25 फरवरी के बीच कराई गई बिहार मैट्रिक परीक्षा (sarkari exam) में इस साल शामिल हुए बच्चे रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
- Mar 29, 2025 06:32 IST
Bihar Matric Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड आज जारी करेगा मैट्रिक रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ओर से आज दोपहर 12 बजे 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का एलान किया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख से अधिक बच्चे आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com से अपना-अपना मार्कशीट चेक कर सकते हैं.