/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/19/cLT71lgN4pXDiDAcRAwB.jpg)
Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 मार्च को जारी हो सकता है. Photograph: (Representative Photo : Express Archive)
Bihar Board Class 12th Result 2025 Date:बिहार स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नजीते 27 मार्च सुबह 10 बजे आ सकते हैं. रिजल्ट आने के बाद इस बार की बोर्ड परीक्षा शामिल हुए बच्चे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें को 12वी परीक्षा का रोल नंबर, रोल कोड, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद लेनी होगी.
कैसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इस बार की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com से चेक कर सकेंगे. यहां स्टेप्स बताए गए हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा.
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे.
मोबाइल ऐप से भी जान सकेंगे बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट?
अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप ऐप के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जानना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये प्रोसेस
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाना है और वहां से बीएसईबी बिहार बोर्ड मोबाइल ऐप (BSEB Bihar Board Mobile App) को डाउनलोड करें.
BSEB Bihar Board Mobile App डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट (Result) टैब पर क्लिक करें.
रिजल्ट (Result) पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में अपा रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें.
सही डिटेल दर्ज करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दर्ज किए गए रोल नंबर का रिजल्ट आ जाएगा.
SMS के जरिए भी पा सकेंगे रिजल्ट
बेवसाइट्स पर एक साथ भीड़ बढ़ जाने या वेबसाइट को एक्सेस न कर पाने पर बच्चे एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने फोन में BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. ऐसा करने के कुछ देर बाद बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.