scorecardresearch

BSEB 12th Result 2025: जल्द आने वाले हैं बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे, इस लिंक से कर सकेंगे चेक

Bihar Board Inter Result 2025 Date: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB पोर्टल biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com से चेक कर सकेंगे.

Bihar Board Inter Result 2025 Date: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB पोर्टल biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com से चेक कर सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
bihar board, bihar board result, bihar board result 2025, bihar board 10th result 2025, bihar board 12th result 2025, bihar board 10th result 2025 date, bihar board 12th result 2025 date, sarkari result, bihar board result date, bihar board result kab aayega, bihar board 10th result kab aayega 2025, bihar board 12th result kab aayega, bseb result kab aayega

बिहार बोर्ड ने इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच 12वीं की वार्षिक परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में करीब 13 लाख बच्चे शामिल हुए. अब इन बच्चों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.(Image: ANI)

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा को संपन्न हुए आज करीब एक महीने पूरे गए. इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 12.92 लाख से अधिक बच्चे रजिस्टर थे. बोर्ड परीक्षा में शामिल बच्चों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीते कुछ सालों में परीक्षा खत्म होने के करीब 40 दिन बाद रिजल्ट जारी किए हैं. ऐसे में इस बार बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल लाखों बच्चों के नतीजे जल्द आने की संभावना है. हालांकि अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है.

BSEB द्वारा बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BSEB क्लास 12 रिजल्ट डेट घोषित करते हुए प्रेस नोट जारी करेगा. BSEB की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लड़के और लड़कियां रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड में छात्र-छात्रों के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और पासिंग स्टेटस दिए गए होंगे.

Advertisment

Also read : NEET 2025 correction window: नीट आवेदन में सुधार का आखिरी मौका, आज बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो, इन डिटेल में कर सकते हैं बदलाव

परीक्षा में शामिल हुए हैं इतने बच्चे

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा 12.92 लाख बच्चे पंजीकृत थे. जिनमें 6,41847 बच्चियां और 650466 बच्चे शामिल हैं. बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षाएं 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की. बिहार की राजधानी पटना में 85 परीक्षा केंद्रों पर 75,917 बच्चों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी. इस परीक्षा में 37,174 बच्चियां और 38743 लड़के शामिल रही. 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों परीक्षाएं कराईं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक कराई गईं.

कहां जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट?

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in से चेक कर सकेंगे. यहां स्टेप्स बताए गए हैं.

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com या BSEB पोर्टल biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.

वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा.

अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे.

Also read : BSEB Class 10, 12 Results 2025: इस दिन आएंगे बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे! बच्चे यहां से चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

बीते 3 सालों के कैसे रहें हैं ट्रेंड

पिछले साल, बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 23 मार्च को जारी किए थे. परीक्षाएं 1 फरवरी 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा संपन्न होने के करीब 40 दिन बाद बोर्ड ने नतीजों का एलान किया था. इससे पहले, 2023 में बिहार बोर्ड ने 21 मार्च और 2022 में 16 मार्च को नतीजे जारी किए थे. बिहार बोर्ड ने साल 2023 में 12वीं की वार्षिक परीक्षा 1 से 10 फरवरी के बीच और साल 2022 में 1 से 14 फरवरी के बीच आयोजित की थी.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट202420232022
इंटर आर्ट्स23 मार्च21 मार्च16 मार्च
इंटर कॉमर्स23 मार्च21 मार्च16 मार्च
इंटर साइंस23 मार्च21 मार्च16 मार्च
इंटर वोकेशनल23 मार्च21 मार्च16 मार्च

इस साल इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी को आयोजित की गई थी. बीते कुछ सालों में जारी किए गए नतीजों के आधार पर इस बार मार्च महीने की आखिरी हफ्ते में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.

Bihar Board Exam Result Bihar Board