scorecardresearch

NEET 2025 correction window: नीट आवेदन में सुधार का आखिरी मौका, आज बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो, इन डिटेल में कर सकते हैं बदलाव

NEET MDS 2025 जिन उम्मीदवारों ने नीट एमडीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आज अपने आवेदन को एडिट कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

NEET MDS 2025 जिन उम्मीदवारों ने नीट एमडीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आज अपने आवेदन को एडिट कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NEET UG 2025 Admit Card OUT, Time, Steps to download, Direct link neet.nta.nic.in

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉग-इन करके उसमें सुधार कर सकते हैं. (Express Photo/Representative)

NEET MDS 2025 correction window close today: देशभर के मेडिकल कालेजों के मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा (NEET MDS 2025) के आवेदन में सुधार का आज अंतिम मौका है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज 17 मार्च को नीट एमडीएस आवेदन में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो बंद कर देगी. जिन भी उम्मीदवारों ने नीट एमडीएस के लिए पंजीकरण किया था, वे आज तक अपने आवेदन को एडिट कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉग-इन करके उसमें सुधार कर सकते हैं. मेडिकोड को सलाह है कि वे अपने एप्लीकेशन डिटेल को अच्छी तरह से चेक कर लें, क्योंकि आज के बाद आवेदव में सुधार करने का कोई अन्य मौका नहीं मिलेगा.

Advertisment

Also read : Govt Scheme : 15 साल निवेश का है प्लान, SSY या PPF? कौन सी सरकारी स्कीम दिलाएगी ज्यादा फायदा

NEET MDS 2025 परीक्षा इस साल 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. परीक्षा एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित हो सकती है और नतीजे 19 मई को जाने की उम्मीद है. परीक्षा में शामिल होने के वे मेडिकोज एलिजिबल हैं जो 31 मार्च 2025 तक अपनी मैंडेटरी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो. मेडिकोज को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) पैटर्न से परिचित कराने के लिए एनबीईएमएस 9 अप्रैल से अपनी वेबसाइट nbe.edu.in पर एक डेमो टेस्ट भी उपलब्ध कराएगा.

NEET MDS 2025 Correction: इन डिटेल में कर सकते हैं सुधार

नीट  विंडो के दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरणों को सही कर सकते हैं.

उम्मीदवार की श्रेणी

लिंग

जन्म तिथि

दिव्यांग स्थिति

ईडब्ल्यूएस स्थिति

अगर मेडिकोज आवेदन में अपनी श्रेणी या PwD स्थिति में बदलाव करते हैं, तो उन्हें एक्स्ट्रा फीस पेमेंट करना होगा. नीचे दिए गए डिटेल फॉर्म सुधार सुविधा के माध्यम से एडिट नहीं किए जा सकते.

नाम

मेल पता

फ़ोन नंबर

राष्ट्रीयता

परीक्षा शहर का चयन

Also read : Best Credit Card: एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए ये हैं बेस्ट क्रेडिट कार्ड, बार-बार उड़ान भरने वाले फ्री में पा सकेंगे बेहतरीन सुविधाएं

NEET MDS 2025: ऐसे करें आवेदन में सुधार

NEET MDS 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन मेडिकोज ने अप्लाई किया है वे ऐसे अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाएं.

अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.

नीट एमडीएस संपादन विंडो 2025 वाले विकल्प पर क्लिक करें.

आवश्यकतानुसार फॉर्म को संपादित करें.

आवश्यक फॉर्म सुधार शुल्क का भुगतान करें.

सेव और सबमिट पर क्लिक करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक प्रति डाउनलोड करें और उसका स्क्रीनशॉट लें.

नीट एमडीएस परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी है. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. पेपर में कुल 240 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन MCQ होंगे, जिन्हें दो भागों में विभाजित किया जाएगा - भाग A में 100 सवाल होंगे और भाग B में 140 सवाल पूछे जाएंगे. पेपर कुल 960 अंकों का है. हर एक सवाल के सही जबाव के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.

Medical Colleges Neet