/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/5ofKmsfoTmkW1llXaLzL.jpg)
बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर इंटर के नतीजे अपलोड करेगा.(ANI)
BSEB Bihar Board 12th Result Live: बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान बहुत जल्द होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कभी भी 12वीं के 12 लाखों बच्चों के रिजल्ट की घोषणा कर सकती है. जैसे ही नतीजे आएंगे, इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
Bihar Board Result 2025 Live: कब आ सकते हैं बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पहले ही बता दिया है कि 12वीं का रिजल्ट मार्च 2025 के आखिरी सप्ताह में और 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की संभावित तारीख 27 से 31 मार्च के बीच और 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board Exam Result ) 5 से 7 अप्रैल के बीच आने की उम्मीद है.
12 लाख से अधिक बच्चों को हैं रिजल्ट का इंतजार
बिहार में 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. पूरे बिहार में 1677 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी, जिसमें 12,92,313 रजिस्टर्ड छात्रों में से 6,50,466 लड़के और 6,41,847 लड़कियां शामिल थीं. बिहार बोर्ड फिलहाल टॉपर्स के इंटरव्यू प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा हुआ है.
- Mar 22, 2025 19:46 IST
Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE: कब आएगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट?
बिहार बोर्ड जल्द ही 12वीं के नतीजों का एलान करेगा. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 13 लाख बच्चे रजिस्टर थे. परीक्षा इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच हुई थी. इस परीक्षा में शामिल हुए लाखों बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बीते कुछ सालों के रिजल्ट टेंड देखें तो बिहार बोर्ड ने आमतौर पर परीक्षा समाप्त होने 40 दिन बाद नतीजे जारी किए हैं. परीक्षा समाप्त हुए आज करीब 5 हफ्ते से अधिक समय हो चुके हैं. उम्मीद कि बिहार बोर्ड बहुत जल्द ही इंटर के नतीजे का एलान करेगी. बताया जा रहा कि रिजल्ट की घोषणा से पहले बिहार बोर्ड की ओर डेट को जानकारी दी जाती है. पिछले साल बोर्ड ने 23 मार्च को इंटर रिजल्ट जारी किए थे. एक दिन पहले BSEB ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिजल्ट डेट और समय की जानकारी भी साझा किए थे. जिसे आप यहां देख सकते हैं.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।#BSEB#BiharBoard#Bihar#Inter_Result_2024#BiharBoardResult
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 22, 2024 - Mar 22, 2025 09:33 IST
Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE: इंटर रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते में जारी होने की पूरी संभावना है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को एक प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा. इस प्रोविजनल मार्कशीट में छात्रों को उनके विषयवार अंक, कुल अंक, और पास/फेल की जानकारी मिलेगी.
- स्टूडेंट नाम
- पिता का नाम
- कॉलेज-स्कूल नाम
- रोल कोड
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- फैकल्टी-स्ट्रीम (साइंस,कॉमर्स या आर्ट्स)
- सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स
- एग्रीगेट मार्क्स
- रिजल्ट स्टेटस
इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
- Mar 22, 2025 09:20 IST
Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE: कहां जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है, और इसकी घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी. पिछले साल की तरह इस साल भी वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की जानकारी देंगे. इसमें टॉपर्स के नाम, पासिंग प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, छात्र रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं. वे अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
- Mar 22, 2025 09:16 IST
Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: कब आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पहले ही बता दिया है कि 12वीं का रिजल्ट मार्च 2025 के आखिरी सप्ताह में और 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की संभावित तारीख 27 से 31 मार्च के बीच और 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board Exam Result ) 5 से 7 अप्रैल के बीच आने की उम्मीद है.