/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/PZZ82zXKC2etf32fJrW6.jpg)
बिहार बोर्ड इस महीने के आखिरी हफ्ते में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 12.92 लाख बच्चों नतीजे जारी कर सकता है.(Twitter/@officialbseb)
BSEB inter Result Date Time: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा को संपन्न हुए आज करीब 3 हफ्ते हो गए. इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 12.92 लाख बच्चों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मार्च महीने के आखिरी हफ्ते तक 12वीं रिजल्ट जारी कर सकता है. अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है. बीते कुछ सालों में बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कब घोषित किए गए थे. इन आंकड़ों के ट्रेंड से आइए समझते हैं कि इस बार किस तारीख को नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
BSEB द्वारा बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BSEB क्लास 12 रिजल्ट डेट घोषित करते हुए प्रेस नोट जारी करेगा. BSEB की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लड़के और लड़कियां रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड में छात्र-छात्रों के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और पासिंग स्टेटस दिए गए होंगे.
बीते 3 सालों के कैसे रहें हैं ट्रेंड
पिछले साल, बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 23 मार्च को जारी किए थे. परीक्षाएं 1 फरवरी 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा संपन्न होने के करीब 40 दिन बाद बोर्ड ने नतीजों का एलान किया था. इससे पहले, 2023 में बिहार बोर्ड ने 21 मार्च और 2022 में 16 मार्च को नतीजे जारी किए थे. बिहार बोर्ड ने साल 2023 में 12वीं की वार्षिक परीक्षा 1 से 10 फरवरी के बीच और साल 2022 में 1 से 14 फरवरी के बीच आयोजित की थी.
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट | 2024 | 2023 | 2022 |
इंटर आर्ट्स | 23 मार्च | 21 मार्च | 16 मार्च |
इंटर कॉमर्स | 23 मार्च | 21 मार्च | 16 मार्च |
इंटर साइंस | 23 मार्च | 21 मार्च | 16 मार्च |
इंटर वोकेशनल | 23 मार्च | 21 मार्च | 16 मार्च |
इस साल इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी को आयोजित की गई थी. बीते कुछ सालों में जारी किए गए नतीजों के आधार पर इस बार मार्च महीने की आखिरी हफ्ते में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
कहां जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध होगा.
परीक्षा में शामिल हुए हैं इतने बच्चे
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा 12.92 लाख बच्चे पंजीकृत थे. जिनमें 6,41847 बच्चियां और 650466 बच्चे शामिल हैं. बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षाएं 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की. बिहार की राजधानी पटना में 85 परीक्षा केंद्रों पर 75,917 बच्चों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी. इस परीक्षा में 37,174 बच्चियां और 38743 लड़के शामिल रही. 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों परीक्षाएं कराईं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक कराई गईं.