/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/29/7fv4CR9H8jTkDFkpMz4b.jpg)
Bihar Board Matric Result 2025: रिजल्ट आने के बाद बच्चे आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com से अपना मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. (Image: Bihar Board Web)
BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2025 at matricresult2025.com or matricbiharboard.com:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं के बाद अब 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. BSEB द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब से कुछ घंटे बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बिहार बोर्ड ने इसी शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि वह आज दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का एलान करेगा.
शुक्रवार को एक्स पर किए पोस्ट के जरिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा शनिवार 29 मार्च दोपहर 12 बजे 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे (Bihar Board Exam Result) जारी किए जाएंगे. इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे.
#BSEB#BiharBoard#Bihar#Matric_Result_2025#BiharBoardResultpic.twitter.com/3qZzH08cFr
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2025
12वीं परीक्षा रिजल्ट की तरह बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा 2025 रिजल्ट के लिए दो आधिकारिक वेबसाइट सुझाए गए हैं. 17 से 25 फरवरी के बीच कराई गई बिहार मैट्रिक परीक्षा (sarkari exam) में इस साल शामिल हुए बच्चे रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025 Live Updates: कहां आएगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (sarkari result) आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com अपलोड किया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चे मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Board Matric Result 2025: रिजल्ट कैसे करें चेक
- रिजल्ट लिंक एक्विव होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com जाएं.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें.
- आखिरी में रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए व्यू (View) बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका मैट्रिक रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा.
- उसमें अपनी डिटेल और सब्जेक्ट में मिले अंक और रिजल्ट स्टेट को चेक करें.
- अगर फोन पर देख रहे हैं तो भविष्य के लिए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
- मैट्रिक रिजल्ट भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें इसके लिए प्रिंट निकलवा सकते हैं.
15 लाख से अधिक बच्चों को रिजल्ट का बेसब्री से है इंतजार
मैट्रिक परीक्षा राज्य के 1677 केंद्रों पर इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच दो पालियों में कराई गई. इस परीक्षा के लिए 15 लाख 85 हजार 868 बच्चे रजिस्टर थे. पहली पाली की परीक्षा के लिए 7,92,987 बच्चे और दूसरी पाली में 7,92,881 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. सिर्फ राजधानी पटना की बात करें तो इस शहर में 73 केंद्रों परीक्षा कराई गई. यहां 71669 बच्चे 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए. बोर्ड (Bihar Board) की ओर से बताया गया कि इस साल 12वीं की परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हर बच्चे के लिए यूनिक आईडी जारी किया गया था, जो उनके एडमिट कार्ड पर अंकित था.