scorecardresearch

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, यहां रोल नंबर और रोल कोड भरकर देखें मार्कशीट

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड आज दोपहर साव डेढ़ बजे 12वीं के नतीजों का एलान करेगा. रिजल्ट आने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे आधिकारिक पोर्टल interresult2025.com, interbiharboard.com से मार्कशीट चेक सकते हैं.

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड आज दोपहर साव डेढ़ बजे 12वीं के नतीजों का एलान करेगा. रिजल्ट आने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे आधिकारिक पोर्टल interresult2025.com, interbiharboard.com से मार्कशीट चेक सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
BSEB Bihar Board 12th Result Live at interresult2025.com, interbiharboard.com, results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board Inter Result 2025: बिहार बोर्ड द्वारा पटना स्थित BSEB कार्यालय से आज दोपहर सवा डेढ़ बजे 12वीं के नतीजों का एलान आधिकारिक पोर्टल interresult2025.com, interbiharboard.com पर किया जाएगा. (BSEB Web) Photograph: (BSEB Web)

Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड ने 12.80 लाख से अधिक बच्चों के नतीजों का एलान कर दिया है. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब अपना रिजल्ट (Bihar Board Exam Result) चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बच्चे इंटर परीक्षा 2025 रोल नंबर और रोल कोड की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: इस पोर्टल पर इंटर रिजल्ट अपलोड

Advertisment

बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट www.interresult2025.com या interbiharboard.com पर मंगलवार दोपहर 12वीं के नतीजों का एलान किया गया. वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपने 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के रोल नंबर और यूनिक आईडी रोल कोड की मदद से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के लिए बच्चे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर भी विजिट कर सकते हैं. मार्कशीट यानी स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप चेक कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: कैसे डाउनलोड करें इंटर रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को वार्षिक परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड जैसे जरूरी डिटेल की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां स्टेप्स बताए गए हैं.

सबसे पहले बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट www.interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाएं.

अब मांगी गई डिटेल जैसे इंटर परीक्षा 2025 रोल नंबर और रोल कोड उपयुक्त जगह भरें. इसके बाद सिक्योरिटी के उद्देश्य से दिए गए सामान्य मैथमेटिकल कैलकुलेशन को सॉल्व करके कैप्चा कोड को उपयुक्त जगह भरें.

और व्यू (veiw) बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर इंटर का फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

उसे सेव करें. अगर आप फोन पर देख रहे हैं तो स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.

इसके अलावा, भविष्य में जरूरत पड़ने पर इंटर रिजल्ट दिखा सकें इसके लिए अपने प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं.

Bihar Board 12th Results 2025 : ओवरऑल पासिंग परसेंटेज घटा

बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित इंटर परीक्षा में 86.50 फीसदी बच्चे पास हुए. ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में इस बार गिरावट आई है जबकि पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 87.21 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 89.50 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि आर्ट्स का पासिंग परसेंटेज 82.75 फीसदी और कॉमर्स का 94.77 फीसदी रहा.

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बच्चियों का परफार्मेंस बेहतर

इंटर परीक्षा 2025 में कुल 86.50% बच्चे पास हुए हैं. इसमें 5,08,540 बच्चे फर्स्ट, 5,07,002 सेकेंड, और 91,788 बच्चे थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. इस परीक्षा में 6,37,797 बच्चियां शामिल हुईं थी जिनमें से 5,59,097 छात्राएं सफल भी रही. बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 87.67 फीसदी रहा. वहीं इस परीक्षा में 6,42,414 लड़के शामिल हुए, जिनमें से 5,48,233 सफल भी रहे, लड़कियों की तुलना में बच्चों का पासिंग परसेंटेज 85.34% फीसदी रहा.

तीनों स्ट्रीम में बच्चियों ने किया टॉप

हार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है. रिजल्ट के साथ बिहार बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. बिहार बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में बच्चियों का दबदबा रहा. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम में बच्चियों ने टॉप किया है. साइंस में प्रिया जायसवाल तो कॉमर्स में रौशनी कुमारी पहले पायदान पर रही. वहीं आर्ट्स् में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह दोनों को पहली रैंक मिली. 

  • Mar 25, 2025 14:57 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : बच्चियों का बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में दबदबा

    इंटर परीक्षा 2025 में कुल 86.50% बच्चे पास हुए हैं. इसमें 5,08,540 बच्चे फर्स्ट, 5,07,002 सेकेंड, और 91,788 बच्चे थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. इस परीक्षा में 6,37,797 बच्चियां शामिल हुईं थी जिनमें से 5,59,097 छात्राएं सफल भी रही. बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 87.67 फीसदी रहा. वहीं इस परीक्षा में 6,42,414 लड़के शामिल हुए, जिनमें से 5,48,233 सफल भी रहे, लड़कियों की तुलना में बच्चों का पासिंग परसेंटेज 85.34% फीसदी रहा.



  • Mar 25, 2025 14:52 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : इवैल्यूएशन डेट 27 दिन के भीतर रिजल्ट जारी

    इस साल की इंटर परीक्षा 2025 के लिए 6,41,847 लड़कियों और 6,50,466 लड़कों को मिलाकर 12,92,313 बच्चे रजिस्टर थे. जिनमें से 12,80,211 बच्चों बोर्ड परीक्षा दी. रिजल्ट कापियां चेक करने की तारीख से 27 दिनों के भीतर जारी की गई. यह परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच कराई गई थी और कापियों का जांच 27 फरवरी से शुरू हुई थी. इसके बाद, 68 लाख से अधिक कॉपियां और OMR शीट्स की जांच की गई. जांच पूरी होने के बाद बीएसईबी ने 27 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित किया. बिहार बोर्ड ने यह भी कहा कि यह लगातार सातवा साल है, जब पूरे देश में यह रिकॉर्ड स्थापित हुआ है.



  • Mar 25, 2025 14:23 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 1 अप्रैल से भरे जाएंगे फार्म

    इस साल, बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 1 से 8 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे. बोर्ड ने इन परीक्षाओं का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा है, ताकि जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, उनका एक साल बर्बाद न हो. इससे वे उसी सत्र में उच्च शिक्षा के लिए संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे. अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.



  • Mar 25, 2025 14:21 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : परीक्षा में अपनाई गई नई प्रणाली

    इस साल भी, बिहार बोर्ड ने हर विषय के लिए अलग-अलग कॉपियां और अलग-अलग OMR शीट (बारकोड और लिथोकोड के साथ) तैयार कीं. इन कॉपियों पर हर छात्र का नाम और फोटो भी छपा हुआ था. इसका मतलब है कि हर छात्र की पहचान को सही तरीके से ट्रैक किया जा सकता था. यह तरीका पहले से प्रिंटेड कॉपियां और OMR शीट्स के साथ लागू किया गया, जिससे परीक्षा की प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनी. यह प्रयोग बिहार बोर्ड में सफलतापूर्वक चलाया गया.



  • Mar 25, 2025 14:19 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : बिहार बोर्ड रिजल्ट स्क्रूटनी

    आज जारी परिणाम से किसी एक विषय अथवा किसी एक विषय में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट विद्यार्थी, उस विषय की अपनी उत्तर पुस्तिका की संवीक्षा के लिए 1 से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में घोषित की जाएगी.



  • Mar 25, 2025 14:18 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : ओवरऑल पॉसिंग परसेंटेज में गिरावट, यहां देखें लिस्ट

    2025: 86.50 फीसदी

    2024: 87.21 फीसदी

    2023: 83.73 फीसदी

    2022: 80.15 फीसदी

    2021: 78.04 फीसदी

    2020: 80.59 फीसदी

    2019: 79.76 फीसदी



  • Mar 25, 2025 14:15 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स के ये हैं टॉपर्स

    • रैंक 1: अंकिता कुमारी – 473 अंक (94.6%)
    • रैंक 1: शाकिब शाह – 473 अंक (94.6%)
    • रैंक 2: अनुष्का कुमारी - 471 अंक (94.2%)
    • रैंक 3: रुकैया फातमा - 470 अंक (94%)
    • रैंक 3: आरती कुमारी - 470 अंक (94%)
    • रैंक 3: सानिया कुमारी - 470 अंक (94%)
    • रैंक 4: अंकित कुमार – 469 अंक (93.8%)
    • रैंक 5: अंशू रानी - 468 अंक (93.6%)
    • रैंक 5: चंद्रमणि लाल - 468 अंक (93.6%)
    • रैंक 5: रिशु कुमार - 468 अंक (93.6%)
    • रैंक 5: संजना कुमारी - 468 अंक (93.6%)
    • रैंक 5: तनु कुमारी – 468 अंक (93.6%)
    • रैंक 5: अर्चना मिश्रा – 468 अंक (93.6%)



  • Mar 25, 2025 14:14 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : इंटर कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट

    • रैंक 1: रौशनी कुमारी - 475 अंक (95%)
    • रैंक 2: अंतरा ख़ुशी - 473 अंक (94.6%)
    • रैंक 3: सृष्टि कुमारी - 471 अंक (94.2%)
    • रैंक 4: निशांत राज - 470 अंक (94%)
    • रैंक 4: निधि शर्मा – 470 अंक (94%)
    • रैंक 4: अदिति सोनकर - 470 अंक (94%)
    • रैंक 5: अंशू कुमारी - 469 अंक (93.8%)



  • Mar 25, 2025 14:13 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : ये हैं इंटर साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट

    • रैंक 1: प्रिया जयसवाल - 484 अंक (96.8%)
    • रैंक 2: आकाश कुमार - 480 अंक (96%)
    • रैंक 3: रवि कुमार - 478 अंक (95.6%)
    • रैंक 4: अनुप्रिया - 477 अंक (95.4%)
    • रैंक 4: प्रशांत कुमार - 477 अंक (95.4%)
    • रैंक 5: अतुल कुमार मौर्य – 476 अंक (95.2%)
    • रैंक 5: अंकित कुमार – 476 अंक (95.2%)
    • रैंक 5: वर्षा रानी - 476 अंक (95.2%)



  • Mar 25, 2025 14:11 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : बिहार बोर्ड में बच्चियों का दबदबा, टॉपर्स लिस्ट यहां देखें

    बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस बार बच्चियों का दबदबा है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम में बच्चियों ने टॉप किया है. साइंस में प्रिया जायसवाल, कॉमर्स में रौशनी कुमारी, आर्ट्स् में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं. बिहार बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है इस लिंक की मदद से स्ट्रीम के हिसाब टॉपर्स लिस्ट और उन्हें मिले अंकों की डिटेल चेक सकते हैं.



  • Mar 25, 2025 14:01 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates : ये हैं 12वीं के टॉपर

    बिहार बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है.

    आर्ट्स में टॉपर : अंकिता कुमारी, शाकिब शाह
    साइंस में टॉपर : प्रिया जायसवाल 
    कॉमर्स में टॉपर : रोशनी कुमारी



  • Mar 25, 2025 13:43 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड इंटर में 86.50% बच्चे पास

    बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल कुल 86.50 फीसदी बच्चे इंटर परीक्षा में पास हुए. जबकि पिछले साल परीक्षा में सफल होने का ये आंकड़ा 87.21% और 2023 में 83.73% था. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 89.50 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम में 82.75 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं.



  • Mar 25, 2025 13:33 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में

    बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बोर्ड ने आधिकारिक लाइव लिंक जारी करते हुए लिखा है कि श्री , माननीय बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इंटर परीक्षा 2025 का रिजल्ज जल्द जारी करने वाले हैं.



  • Mar 25, 2025 13:23 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: क्या इंटर रिजल्ट जारी?

    नहीं, BSEB कक्षा 12 का परिणाम घोषित नहीं हुआ है. परिणाम के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस ब्लॉग को फ़ॉलो करते रहें. प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही शुरू होगी.



  • Mar 25, 2025 13:22 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: क्या इस साल बढ़ जाएगी पासिंग परसेटेंज?

    पिछले रुझानों के आधार पर, बीएसईबी कक्षा 12 का पासिंग परसेटेंज लगातार बढ़ रहा है, जो 2024 में 87.21% तक पहुंच गया है, जो 2023 में 83.73% और 2022 में 80.15% था. यदि यह प्रवृत्ति जारी रहती है, तो इस वर्ष पासिंग परसेटेंज फिर से बढ़ सकता है. हालाँकि, अंतिम संख्या की पुष्टि परिणामों की आधिकारिक घोषणा के बाद ही की जाएगी.



  • Mar 25, 2025 13:21 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: क्या बिहार बोर्ड अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फेंस हुई शुरू?

    नहीं, BSEB रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस अभी शुरू नहीं हुई है. BSEB रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शामिल होंगे, जो कक्षा 12वीं इंटर के नतीजे घोषित करेंगे. बिहार में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे.



  • Mar 25, 2025 13:14 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: कुछ देर में यहां से चेक करें इंटर रिजल्ट

    बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 रोल नंबर छात्रों के लिए उनके बीएसईबी इंटर रिजल्ट तक पहुंचने के लिए आवश्यक है. अपने स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए, छात्रों को लॉगिन पोर्टल में अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होने के बाद, परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों - interresult2025.com और interbiharboard.com पर उपलब्ध होंगे.



  • Mar 25, 2025 13:11 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: फर्स्ट डिविजन के लिए कितने चाहिए अंक?

    कुल 300 या उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को फर्स्ट डिविजन में रखा जाएगा. 225 से 300 अंक लाने वाले बच्चों को सेकेंड डिविजन में रखा जाएगा, और 150 से 225 अंक लाने वाले बच्चों को थर्ड डिविजन में रखा जाएगा.



  • Mar 25, 2025 13:08 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: पिछले साल किस स्ट्रीम में किसने किया था टॉप

    पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. मृत्युंजय ने सभी विषयों में कुल मिलाकर 96.2 फीसदी अंक हासिल किया था. आर्ट्स स्ट्रीम में 96.4 फीसदी अंक के साथ तुषार कुमार और कॉमर्स स्ट्रीम में 95.6 फीसदी के साथ प्रिया कुमारी ने टॉप किया था.



  • Mar 25, 2025 12:35 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड का टॉपर्स का क्यों करता है वेरीफिकेशन

    2016 से पहले, बिहार बोर्ड को कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिनमें सबसे प्रमुख धोखाधड़ी और टॉपर धोखाधड़ी शामिल थी. इन मामलों ने बोर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए थे और परिणामों की पारदर्शिता पर संदेह उत्पन्न किया था. इन चिंताओं को दूर करने के लिए बिहार बोर्ड ने कई कठोर और प्रभावी उपाय किए थे, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं - बोर्ड ने सख्त एंटी-मैलप्रैक्टिस उपायों को लागू किया, जिनमें से एक उनके पटना कार्यालय में टॉपर्स की सत्यापन प्रक्रिया थी. इस प्रक्रिया में टॉप करने वाले बच्चों को उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए कठोर मूल्यांकन से गुजरना पड़ता है. इन उपायों को लागू करके, बोर्ड बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों में पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है, जिससे अनियमितताओं की कोई गुंजाइश नहीं रहती.



  • Mar 25, 2025 12:31 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: इंटर मार्कशीट में क्या-क्या होंगे डिटेल

    बिहार बोर्ड 12वीं के मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल कोड, रोल नंबर और स्ट्रीम जैसी जरूरी जानकारी होगी. इसमें बोर्ड परीक्षा के लिए गए सब्जेक्ट्स के साथ-साथ थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में मिले अंकों की लिस्ट होगी. इसके अलावा, इसमें कुल अंक और रिजल्ट स्टेट - फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिविजन, पास या फेल जैसे डिटेल का जिक्र होगा.



  • Mar 25, 2025 12:27 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: क्या इंटर रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं?

    रिजल्ट जारी होने और आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर लिंक एक्विव होने के बाद बच्चे बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 को ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे.



  • Mar 25, 2025 12:25 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के पेपर में क्या किए गए बदलाव?

    बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के पेपर में 2023 में कुछ अहम बदलाव किए गए थे, जिनका उद्देश्य परीक्षा को और अधिक सुसंगत और आधुनिक बनाना था. ये बदलाव इस प्रकार हैं.

    बोर्ड ने सभी विषयों में MCQ (Multiple Choice Questions) की संख्या बढ़ा दी थी.

    100 अंकों के पेपर में, छात्रों को 60 MCQ में से 50 का प्रयास करना था.

    50 अंकों के पेपर में, 30 MCQ में से 25 का उत्तर देना था.

    परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए 42 MCQ प्रदान किए गए थे, जिनमें से छात्रों को 35 का उत्तर देना था.

    इस बदलाव के बाद, छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अधिक MCQ उत्तर देने का अवसर मिला.



  • Mar 25, 2025 12:21 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: ये है रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट की लिस्ट

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच जिन बच्चों ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट देखने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि बिहार बोर्ड अब से कुछ ही देर बाद आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं के नतीजे जारी करेगा. नीचे डायरेक्ट लिंक का ब्योरा दिया गया है.

    • interresult2025.com
    • interbiharboard.com



  • Mar 25, 2025 12:17 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: कौन दे सकता है इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम?

    बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा वे बच्चे दे सकते हैं जिन्हें रिजल्ट को कंपार्टमेंट स्टेटस मिलेगा.



  • Mar 25, 2025 12:15 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट कैसे करें चेक?

    • सबसे पहले बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जाएं.
    • स्क्रीन पर नजर आ रहे एग्जाम रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
    • अब Intermediate Annual Examination 2025 or Senior Secondary Annual Examination 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    • साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल में से जिस भी स्ट्रीम से आपने एग्जाम दिया है उसे चुनें.
    • मांगी गई डिटेल जैसे रोन नंबर और यूनिक रोल कोड उपयुक्त जगह पर भरें. इसके  बाद कैप्चा कोड भरें.
    • अब इंटर रिजल्ट देखने के लिए View बटन पर क्लिक करें.
    • भविष्य में रिजल्ट उपलब्ध करा सकें इसके लिए बिहार बोर्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड या सेव कर लें. अगर आप फोन पर देख रहे हैं तो स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.



  • Mar 25, 2025 12:01 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live Updates: इन फर्जी वेबसाइट के झांसे में आने से बचें

    बिहार बोर्ड के नाम में कई फर्जी वेबसाइट भी बनाई गई हैं, जिनसे बच्चों को बचकर रहने की जरूरी है. दरअसल फेक वेबसाइट के झांसे में आने से आपका भारी नुकसान हो सकता है ऐसे में जरूरी है कि 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर विजिट करें. इसके अलावा BSEB की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर भी नजर रख सकते हैं. आपको जिन फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आने की नसीहत दी जा रही है वे यहां हैं.

    • onlinebseb.in
    • bsebresult.in/onlinebseb-in
    • bsebinteredu.in
    • results.biharboard.com.in
    • biharboard.com.in



  • Mar 25, 2025 11:48 IST

    BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: बीते 6 सालों में कैसा रहा पासिंग परसेंटेज

    • 2024: 87.21%
    • 2023: 83.73%
    • 2022: 80.15%
    • 2021: 78.04%
    • 2020: 80.59%
    • 2019: 79.76%



  • Mar 25, 2025 11:47 IST

    BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Live: क्या पिछले साल ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में हुआ था सुधार?

    पिछले साल साइंस, ऑर्ट्स, कॉमर्स समेत सभी स्ट्रीम्स में ओवरऑल पासिंग परसेटेंज बढ़कर 87.21 फीसदी रहा जबकि उससे पहले साल 2023 में ये 83.70 फीसदी ही था.



  • Mar 25, 2025 11:36 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कौन करेगा जारी?

    बिहार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार आज 12वीं कक्षा के इंटर का रिजल्ट घोषित करेंगे. इस दौरान राज्य के शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस० सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने BSEB रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर जानकारी दी है.



  • Mar 25, 2025 11:33 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: रिजल्ट लिंक पर दिखा रहा है एरर

    बिहार बोर्ड आज दोपहर सवा डेढ़ बजे पटना स्थित अपने हेड ऑफिस से 12वीं के नतीजों का एलान करने वाला है. बोर्ड ने रिजल्ट के लिए जिन दो वेबसाइट को सजेस्ट किए उनमें से एक Interresult2025.com पर फिलहाल एरर दिखाई दे रहा है. और दूसरे पर रिजल्ट जल्द आने की अपडेट दी गई है. यहां तस्वीरों में दोनों वेबसाइट की मौजूदा स्टेटस देख सकते हैं.

    1 . Interresult2025.com लेटेस्ट अपडेट

    BSEB web1 status
    Photograph: (BSEB web)

    2. interbiharboard.com

    BSEB Bihar Board 12th Result Live at interresult2025.com, interbiharboard.com, results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in
    Photograph: (BSEB Web)

     

     



  • Mar 25, 2025 10:55 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: परीक्षा दिए हैं तो रिजल्ट देखने के लिए कर लें तैयारी

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट अब से कुछ घंटे बाद आने जा रहा है. अगर आप इस साल बोर्ड परीक्षा दिए हैं तो रिजल्ट देखने के लिए तैयारी कर लें. मार्कशीट चेक करने के लिए बच्चों को 12वीं परीक्षा के रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी, जो बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड पर छपे हैं. ऐसे में एडमिट कार्ड अपने पास रख लें. आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जैसे ही रिजल्ट अपलोड कर दिए जाएंगे, बच्चे अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.



  • Mar 25, 2025 10:42 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: इंटर रिजल्ट को लेकर यहां भी देखें अपडेट

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए इंस लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं.

     



  • Mar 25, 2025 10:13 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: कहां जारी होगा इंटर रिजल्ट

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज दोपहर 12वीं परीक्षा 2025 के फाइनल नतीजों का एलान करेगा. बोर्ड ने रिजल्ट के लिए दो आधिकारिक वेबसाइट सजेस्ट किए हैं, जिसे आप यहां नीचे देख कर सकते हैं. 

    • interresult2025.com
    • interbiharboard.com



  • Mar 25, 2025 09:38 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: रिजल्ट आने के कितने दिन बाद मिलेगी मार्कशीट

    बताया जा रहा है कि BSEB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया स्कोरकार्ड प्रॉविजनल होगा. बीते सालों के ट्रेंड बता रहे हैं कि रिजल्ट आने के बाद बिहार बोर्ड स्कूलों को आमतौर पर 15 से 20 दिनों बच्चों के मार्कशीट उपलब्ध करा देता है. जिसे परीक्षा पास किए बच्चे अपने स्कूल के कलेक्ट कर सकेंगे.



  • Mar 25, 2025 09:36 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: इंटर रिजल्ट पर ये डिटेल आएंगे नजर

    बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच कराई गईं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने हैं. इस बार परीक्षा में 12 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इंटर फाइनल रिजल्ट सभी सब्जेक्ट के थ्योरी और प्रैक्टकल मार्क्स, टोटल मार्क्स, और रिजल्ट स्टेटस जैसे पास या फेल की जानकारी होगी. इसके अलावा स्कोरकार्ड पर ये डिटेल भी नजर आएंगे.

    • स्टूडेंट नाम
    • पिता का नाम
    • कॉलेज-स्कूल नाम
    • रोल कोड
    • रोल नंबर
    • रजिस्ट्रेशन नंबर
    • फैकल्टी-स्ट्रीम (साइंस,कॉमर्स या आर्ट्स)
    • सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स
    • एग्रीगेट मार्क्स
    • रिजल्ट स्टेटस



  • Mar 25, 2025 09:27 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: रिजल्ट के साथ और क्या-क्या पता चलेगा

    बिहार बोर्ड आज 12वीं के नतीजों जारी करेगा. इसके लिए पटना स्थित BSEB कार्यलय में एक कार्यक्रम होना. जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शिरकत करेंगे. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से बताया गया है कि दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर बिहार सरकार में मंत्री सुनील कुमार 12वीं वार्षिक परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस० सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे. रिजल्ट (Bihar Board Exam Result) आने के बाद इंटर साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के बच्चे अपने रोल नंबर और यूनिक रोल कोड की मदद से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा के लिए BSEB की ओर प्रेस कॉन्फेस किया जाएगा. इसमें बोर्ड अध्यक्ष रिजल्ट के साथ-साथ ओवरऑल पासिंग परसेंटेज, सभी स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट और री-इवैल्यूएशन और सप्लिमेंटरी एग्जाम डेट की भी जानकारी देंगे.



  • Mar 25, 2025 09:17 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: 12वीं में पास होने के लिए कितने चाहिए नंबर?

    बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा पास करने के लिए बच्चों को हर सब्जेक्ट के थ्योरी पेपर में कम से कम 30 फीसदी अंक हासिल करने होंगे, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम में पास होने के लिए मिनिमम 40 फीसदी अंक जरूरी है.



  • Mar 25, 2025 09:15 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कितने बच्चे हैं रजिस्टर

    इस साल बिहार में 1 से 15 फरवरी के बीच 1,677 केंद्रों पर 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए 12,92,313 बच्चे रजिस्टर थे. जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं.



  • Mar 25, 2025 09:14 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: इंटर रिजल्ट देखने के लिए किस वेबसाइट पर जाएं

    बिहार बोर्ड आज दोपहर पटना स्थित BSEB मेन ऑफिस से 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का एलान करेगा. बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट के लिए दो वेबसाइट सजेस्ट किए हैं. 

    •  interresult2025.com
    •  interbiharboard.com

    इनके अलावा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा दिए बच्चे रिजल्ट के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर भी नजर रख सकते हैं.

    • results.biharboardonline.com
    • biharboardonline.bihar.gov.in
    • biharboardonline.com



  • Mar 25, 2025 09:04 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: इंटर रिजल्ट कैसे कर सकते हैं चेक

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को वार्षिक परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड जैसे जरूरी डिटेल की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां स्टेप्स बताए गए हैं.

    सबसे पहले बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट www.interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाएं.

    अब मांगी गई डिटेल जैसे इंटर परीक्षा 2025 रोल नंबर और रोल कोड उपयुक्त जगह भरें. इसके बाद सिक्योरिटी के उद्देश्य से दिए गए सामान्य मैथमेटिकल कैलकुलेशन को सॉल्व करके कैप्चा कोड को उपयुक्त जगह भरें.

    और व्यू (veiw) बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर इंटर का फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

    उसे सेव करें. अगर आप फोन पर देख रहे हैं तो स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.

    इसके अलावा, भविष्य में जरूरत पड़ने पर इंटर रिजल्ट दिखा सकें इसके लिए अपने प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं.



  • Mar 25, 2025 09:03 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: इंटर रिजल्ट देखने के लिए चाहिए ये जरूरी डिटेल

    बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट www.interresult2025.com या interbiharboard.com पर आज दोपहर 12वीं के नतीजों का एलान किया जाना है. 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपने रोल नंबर और यूनिक आईडी रोल कोड की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जारी एडमिट कार्ड पर रोल नंबर और यूनिक आईडी रोल कोड छपे हैं बच्चे अपना फाइनल रिजल्ट देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.



  • Mar 25, 2025 08:57 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: किस वेबसाइट पर आएगा इंटर रिजल्ट

    बिहार बोर्ड द्वारा सुझाए गए आधिकारिक वेबसाइट www.interresult2025.com या interbiharboard.com पर आज दोपहर सवा डेढ़ बजे 12वीं के नतीजों का एलान किया जाना है. रिजल्ट आने के बाद वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपने 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के रोल नंबर और यूनिक आईडी रोल कोड की मदद से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां स्टेप बाय स्टेप चेक कर सकते हैं.



  • Mar 25, 2025 08:54 IST

    Bihar Board 12th Result 2025 Live: आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं की रिजल्ट

    बिहार बोर्ड के करीब 13 लाख बच्चों का आज दोपहर इंतजार थमने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच हुईं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान करेगा. पटना स्थित बिहार बोर्ड कार्यालय से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर BSEB 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद बिहार बोर्ड ने दी है. 



Bihar Bihar Board Bihar Board Exam Result