/financial-express-hindi/media/media_files/NYWsKvdxtYutOo6TRNjD.jpg)
अब इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स seniorsecondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं.
Bihar Board BSEB 12th Inter Result 2024 Roll Number Wise Check on www.biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, biharboard.ac.in: बिहार बोर्ड की ओर से आज दोपहर 1:30 बजे इंटर यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया गया है. इस साल आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान तीनों संकाय मिलाकर कुल 87.21 फीसदी बच्चे इंटर की परीक्षा में सफल हुए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शनिवार की ओर से शनिवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई.
BSEB 12th Inter Result 2024: 87.21% बच्चे इंटर में हुए पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आर्ट्स में 6,34,480 में से 5,46,621 बच्चे सफल हुए हैं. इस तरह आर्ट्स का पासिंग परसेंटेज 86.15 फीसदी है. वहीं कॉमर्स में 39,658 में से 37,629 सफल हुए हैं. इसका पासिंग परसेंटेज 94.88 फीसदी रहा. साइंस में इस साल 87.8 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. आनंद किशोर ने बताया कि बताया कि इस साल विज्ञान में 6,16,334 में से 5,42,00 सफल हुए हैं. इस प्रकार तीनों संकायों को मिलाकर एन्युअल इंटर एग्जाम 2024 में 12,91,684 में से 11,26,439 बच्चे सफल हुए हैं. यानी इस साल कुल 87.21 फीसदी बच्चे इंटर की परीक्षा में सफल हुए हैं.
यहां से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे 12वीं का फाइनल रिजल्ट
इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं. आज बोर्ड की ओर से नतीजों का एलान किया जाना है. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना फाइनल स्कोरकार्ड यानी फाइनल रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकेंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है. इसके अलावा तीन अन्य वेबसाइट पर भी यह रिजल्ट जारी होगा. इसमें biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com शामिल हैं. इन सभी वेबसाइट्स पर बच्चे अपना-अपना रिजल्ट देख सकेंगे. हालांकि रिजल्ट आने के बाद बच्चों को वेबसाइट्स एक्सेस करने में परेशानी आ सकती है. दरअसल एक साथ भारी संख्या में एक्सेस करने वालों का तादाद बढ़ने पर वेबसाइट स्लो हो जाती है. ऐसे में लोगों को ज्यादा दर तक समय देना पड़ सकता है.
मोबाइल पर भी पा सकते हैं अपना रिजल्ट
ऑनलाइन के अलावा बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम को मैसेज के जरिए भी देखा जा सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल से ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा. नतीजे आने के बाद बच्चों को मोबाइल पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
ऑनलाइन यहां चेक करें अपना रिजल्ट
seniorsecondary.biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
results.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
Bihar Board 12th Results: फटाफट ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी किए. इस साल इंटर की परीक्षा में 87.21 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल थे और अबतक अपना रिजल्ट नहीं देख पाएं हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से फटाफटा रिजल्ट चेक कर लें.
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स seniorsecondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. एक नया विंडो खुलेगा.
फिर मांगे गए डिटेल जैसे रोलनंबर, जन्मतिथि भरें. और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करने ही आपके सामने स्क्रीन रिजल्ट दिखाई देगा.
अब इंटर के फाइनल रिजल्ट या स्कोरकार्ड को सेव या डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए फाइनल रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.