/financial-express-hindi/media/media_files/NYWsKvdxtYutOo6TRNjD.jpg)
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान बोर्ड की ओर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिए जाएंगे. जिसके बाद परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
Bihar Board Result 2024 Date and time: इस साल फरवरी में बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान शनिवार दोपहर में किया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. एक्स पर पोस्ट के जरिए बोर्ड ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर कल यानी शनिवार 23 मार्च 2024 को दोपहर 01:30 बजे इंटर एन्युअल एग्जाम के नतीजे जारी करेंगे.
इस साल पहली फरवरी से 12 फरवरी के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयजित की गईं थी. बिहार बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 1523 सेंटर बनाए गए थे. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 13,04,352 बच्चे पंजीकृत थे. जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र शामिल हैं.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।#BSEB#BiharBoard#Bihar#Inter_Result_2024#BiharBoardResult
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 22, 2024
Bihar Board Result 2024: टॉपर्स की डिटेल, अवार्ड्स का होगा एलान
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बोर्ड परीक्षा के नतीजों के साथ टॉपर्स की डिटेल, टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कार से जुड़े तमाम जरूरी जानकारियां साझा की जाएगी.
Bihar Board Result 2024: यहां से चेक कर सकेंगे नतीजे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नतीजों का एलान करने के बाद बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर देगा. उसके बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे रोलनंबर जैसे जरूरी डिटेल की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 12वीं के नतीजे पहले जारी किए जाएंगे. उसके बाद 10वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट के एलान के बाद परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या interbseb.com या biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in नतीजे चेक कर सकेंगे.
BSEB Bihar Board Result 2024: इन स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे जारी किए जाने के बाद इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. एक नया विंडो खुलेगा.
फिर रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे जरूरी डिटेल भरने होंगे. ऐसा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड या सेव कर लें. आप चाहें, तो रिजल्ट भी निकलवा सकते हैं.
10वीं के नतीजे भी जल्द होंगे जारी
इंटर की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद बिहार बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराईं. बिहार बोर्ड ने 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच मैट्रिक की पराक्षाएं राज्य के 38 जिलों में 1585 परीक्षा केंद्रों पर हुई थीं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 16.94 लाख बच्चे पंजीकृत थे. बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दो पाली में कराई. पहली पाली में 8,50,571 बच्चों और दूसरी पाली में 8,44,210 बच्चों के लिए व्यवस्था की गई थी. सिर्फ राजधानी पटना में कुल 70 परीक्षा कंद्रों में कुल 75850 बच्चे सम्मिलित हुए. जिसमें 40,364 छात्राएं और 35486 छात्र शामिल रहे.