/financial-express-hindi/media/media_files/VRINRjSCL2F0bPcaFXDR.jpg)
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 15 फरवरी तक आवेदन भरने का मौका है.
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दसवीं, बारहवीं और बैचलर पास उम्मीदवारों के लिए बिहार विधानसभा सचिवालय में वैकेंसी निकली है. इसके लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के तहत सेक्शन ऑफिसर (ASO), क्लर्क टेकर (ACT), जूनियर क्लर्क, रिपोर्टर, स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट, अटेंडेंट सहित तमाम पदों पर भर्ती होनी है. बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियों के बारे में आइए जानते हैं.
कितनी है एप्लिकेशन फीस
बिहार विधानसभा सचिवालय में विभिन्न अटेपदों पर निकली इन भर्तियों के लिए एप्लिकेशन फीस 600 रुपये है. एससी और एसटी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 150 रुपये तय की गई है. अटेडेंट पद के लिए आवेदन फीस 400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे.
आयु सीमा
विज्ञापन संख्या 01/2024 और 02/2024 के तहत निकली भर्तियों में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 37 साल है. विज्ञापन संख्या 02/2024 और 04/2024 के तहत होने वाली भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 37 साल के बीच है. विज्ञापन संख्या 02-05/2023 के तहत निकली भर्तियों के लिए आयु सीमा में छूट है.
इन पद के लिए कौन कर सकेंगे अप्लाई
विज्ञापन संख्या 01/2024 के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट केयर टेकर पद पर कुल 54 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए उनके पास बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.
विज्ञापन संख्या 02/2024 के तहत जूनियर क्लर्क पद पर 19 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए योग्यता 12वीं पास है.
विज्ञापन संख्या 03/2024 के तहत रिपोर्टर, पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पद पर कुल मिलाकर 22 नियुक्तियां होनी है. इन पदों पर तैनाती के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री और अन्य स्टेनो और टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
विज्ञापन संख्या 04/2024 के तहत लाइब्रेरी अटेडेंट, ऑफिस अटेडेंट (दरबार), ऑफिस अटेडेंट माली, ऑफिस अटेडेंट सफाईकर्मी और ऑफिस अटेंडेंट फराश के लिए कुल मिलाकर 14 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके लिए उम्मीदवार के पास दसवीं पास योग्यता होनी चाहिए.